Advertisment

Ananya Panday Birthday: करीना कपूर खान समेत कई सेलेब्स ने दी अनन्या पांडे को दी जन्मदिन की बधाई

ताजा खबर: Ananya Panday Birthday: अनन्या पांडे 30 अक्टूबर को अपना 27वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास दिन पर करीना कपूर खान मेत कई स्टार्स ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी हैं.

New Update
Ananya Panday Birthday
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Ananya Panday Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) 30 अक्टूबर को अपना 27वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर अनन्या पांडे के दोस्त और फैंस उन्हें जन्मदिन (Ananya Panday Birthday) की शुभकामनाएं भेज रहे हैं.  अनन्या पांडे के इस खास दिन पर करीना कपूर खान और करण जौहर समेत कई स्टार्स ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी हैं.

Advertisment

Diljit Dosanjh: ऑस्ट्रेलिया में दिलजीत दोसांझ हुए नस्लभेद का शिकार

करीना कपूर खान ने शेयर की अनन्या पांडे की फोटोज

kareena kapoor

करीना कपूर खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अनन्या पांडे की एक ग्लैमरस तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "हैप्पी बर्थडे तुम चमकते हुए सितारे, बहुत सारा प्यार अनन्या पांडे". 

करण जौहर ने दी अनन्या पांडे को बधाई

karan johar

वहीं फिल्ममेकर करण जौहर ने फैंस को अनन्या पांडे के बर्थडे सेलिब्रेशन की एक झलक दिखाई. उन्होंने अनन्या, सुहाना खान और शनाया कपूर के साथ एक सेल्फी पोस्ट की. इसके उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मैं और लड़कियां! और वैसे, हैप्पी बर्थडे अनन्या पांडे".

The Taj Story: Paresh Rawal ने विवादों के बीच किया ‘द ताज स्टोरी’ का बचाव

नव्या नवेली नंदा ने अनन्या पांडे को दी जन्मदिन की बधाई

navya nanda

श्वेता बच्चन की बेटी और अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा की तरफ से भी थी.अनन्या के लिए इस दिन को और भी खास बनाने के लिए, उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी और अनन्या की एक दिल छू लेने वाली पोस्ट शेयर की.पोस्ट के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, "बेस्ट अनन्या पांडे को हैप्पी बर्थडे".

अनन्या पांडे का वर्कफ्रंट 

वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे ने टाइगर श्रॉफ के साथ टीन ड्रामा "स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2" से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हाल ही में उन्होंने करण जौहर के प्रोडक्शन "कॉल मी बे" से OTT पर भी डेब्यू किया है.अनन्या "ड्रीम गर्ल 2", "लाइगर", "पति पत्नी और वो" और "केसरी चैप्टर 2" जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए जानी जाती हैं. अब वह जल्द ही आने वाली फिल्मों "तू मेरी मैं तेरा" और "चांद मेरा दिल" में नजर आएंगी.

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्रश्न 1: अनन्या पांडे का जन्मदिन कब है? (When is Ananya Panday’s birthday?)

उत्तर: अनन्या पांडे का जन्मदिन 30 अक्टूबर 1998 को हुआ था.

प्रश्न 2: इस साल अनन्या पांडे की उम्र कितनी हुई? (How old is Ananya Panday this year?) 

उत्तर: इस साल (2025 में) अनन्या पांडे 27 साल की हो गई हैं.

प्रश्न 3: अनन्या पांडे ने अपना जन्मदिन कैसे मनाया? (How did Ananya Panday celebrate her birthday?)

उत्तर: अनन्या ने अपना बर्थडे दोस्तों और परिवार के साथ सेलिब्रेट किया. सोशल मीडिया पर उनकी पार्टी की तस्वीरें और वीडियोज खूब वायरल हो रहे हैं.

प्रश्न 4: क्या अनन्या पांडे की कोई आने वाली फिल्म है? (What are Ananya Panday’s upcoming films?)

उत्तर: हां, अनन्या पांडे आने वाले समय में कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं, जिनमें रोमांटिक और ड्रामा शैलियों की फिल्में शामिल हैं.

प्रश्न 5: अनन्या पांडे ने बॉलीवुड में डेब्यू कब किया था? (When did Ananya Panday make her Bollywood debut?)

उत्तर: अनन्या पांडे ने 2019 में करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

Tags : ananya panday | ananya panday birthday | Kareena kapoor Khan | karan johar

Mahima Chaudhary: 52 की उम्र में महिमा चौधरी ने संजय मिश्रा से की शादी?

Ikkis: Agastya Nanda की इक्कीस का ट्रेलर देखकर इमोशनल हुए Amitabh Bachchan

Advertisment
Latest Stories