/mayapuri/media/media_files/SCOLaisSkUWBaz6TOAbW.png)
एंटरटेनमेंट:कुछ महीनों पहले ही कपिल शर्मा ने नेटफ्लिक्स पर अपना कॉमेडी शो एक बार फिर शुरू कर दिया है. इस प्रोमो में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के साथ सालों बाद एक बार फिर सबके चाहते जो कपिल के पुराने शो में डॉ मशहूर गुलाटी उर्फ सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) में दिखाई दे चुके हैं एक बार फिर शो के प्रोमो में वापसी कर सभी फैंस को खुश कर दिया। बता दें एक इंटरव्यू में सुनील ने यह भी कहा था कि शो में वपस आने के बाद उन्हें एहसास हुआ था जैसे कि एक बार वह फिर वापस आ गए हैं.
पहले भी साथ कर चुके हैं काम
/mayapuri/media/post_attachments/181f99f40a2a66798fcce868ec28e91611c21ab3836b1524605cef2a60bcb105.jpg?ver-20240316.08)
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' शो के आने से पहले अभिनेता और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर साल 2017 में पहले भी साथ काम कर चुके हैं. कॉमेडी शो की प्रेस मीट में, सुनील और कपिल ने खुदका ही मजाक बनाया और सभी को बताया कि यह ' प्रचार का हथकंडा' था. सुनील ने यह भी शेयर किया कि जब वह एक लम्बे समय के बाद शो के सभी मेंबर के साथ रिहर्सल के लिए गए तब उन्होंने सभी के साथ बहुत ही अच्छा समय बिताया
घर जैसा हुआ महसूस
/mayapuri/media/post_attachments/a2c436caa1ebfe668167f6b46f33a6c84c50bacffe125a4f850bc7cd0843cdd2.jpg?VersionId=nJxPqvSbWCw.wHwN0HP4nijDJ.1O3mRJ&size=690:388)
शो में अपनी वापसी पर उन्होंने कहा कि, "इस शो का हिस्सा बनना खुशी की बात है. यह एक ऐसी जगह है जहां काम काम जैसा नहीं लगता, मैं खुद को धन्य महसूस करता हूं... मैं घर वापस आ गया हूं. हम पूरे दिन हंसते हैं और जब हम मंच पर जाते हैं तो हम उस हंसी को वहां ले जाते हैं. हम नई चीजों की खोज करते रहते हैं. मुझे सबसे ज्यादा खुशी तब होती है जब हम किसी नए एपिसोड के लिए रिहर्सल करते हैं और पूरे दिन चुटकुलों पर चर्चा करने और हंसने में हमें इतना मजा कभी नहीं आता. "
लड़ाई को बताया प्रचार स्टंट
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240331-WA0188-780x470.jpg)
हालाँकि जब उनसे जब कपिल और उनकी लड़ाई को लेकर सवाल किया गया तब उन्होंने बताया कि यह उन दोनों की चाल थी. उनका मानना है कि नेटफ्लिक्स भारत में धीरे धीरे फेमस हो रहा है जहाँ उसका फायदा कपिल और उन्हें दोनों को उठाना चाहिए"उस समय पे नेटफ्लिक्स इंडिया में नया नया आया था तो हमको लगा कि टेलीविजन के दर्शकों को बांध के रखने के लिए कुछ करना पड़ेगा, इस तरह हम प्रचार स्टंट के रूप में लड़ाई का विचार लेकर आए," इस बात का जवाब उन्होंने हँसते हुए दिया
शो हो चुका है ऑन एयर
इसके अलावा उन्होंने कहा "हम भाग्यशाली हैं कि हम इस शो को दुनिया भर में ला रहे हैं, नेटफ्लिक्स को धन्यवाद, मुझे अच्छा महसूस हो रहा है, दर्शकों ने हमेशा इस शो को पसंद किया है. हम इतने सालों से सभी को हंसाते आ रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि आप ऐसा ही करते रहेंगे" जानकारी के लिए बता दें नेटफ्लिक्स पर कपिल और सुनील की जोड़ी को देखकर उनके फैंस की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा था. NETFLIX पर शो ऑन एयर हो चुका है.
The Great Indian Kapil Show, Kapil Sharma, Sunil Grover
Read More:
इस फिल्म डायरेक्टर के साथ भिड़े थे बिग बी,आधी रात फोन कर मानी थी गलती
प्रेग्नेंसी में यामी को पति ने गिफ्ट की रामायण,मन में आए कई सवाल
इंडस्ट्री से इसलिए परिणीति नहीं चाहती थी लाइफ पार्टनर,बताई वजह
इस फिल्म के लिए राजकुमार राव को लेने पड़े थे लोगों से कपड़ें उधार
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)