Advertisment

Surender Sharma Birthday: हास्य रस के सम्राट Surender Sharma को मायापुरी की ओर से जन्मदिन की बधाई!

एंटरटेनमेंट: हिंदी कविता और हास्य के मंच पर अपनी अनोखी शैली और बेबाक व्यंग्य से दशकों के दिलों पर राज करने वाले सुप्रसिद्ध कवि सुरेंद्र शर्मा ने हाल ही में अपना 80वां जन्मदिन मनाया.

New Update
Happy Birthday to the king of comedy Surender Sharma from Mayapuri
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Surender Sharma Birthday: हिंदी कविता और हास्य के मंच पर अपनी अनोखी शैली और बेबाक व्यंग्य से दशकों के दिलों पर राज करने वाले सुप्रसिद्ध कवि सुरेंद्र शर्मा (Surender Sharma) ने हाल ही में अपना 80वां जन्मदिन मनाया. 'पति-पत्नी' की तीखी नोकझोंक को ‘चार लाईनों’ में ढालकर उन्होंने जिस सहज अंदाज में प्रस्तुत किया, उसने उन्हें न केवल एक लोकप्रिय हास्य कवि बनाया, बल्कि उन्हें आम आदमी की आवाज भी बना दिया. 

चार पंक्तियों में पूरी कविता कह देने वाले हास्य-व्यंग्य के महारथी सुरेंद्र शर्मा का जन्म 29 जुलाई 1945 को हरियाणा के महेन्द्रगढ़ ज़िले के नांगल चौधरी गांव में हुआ था. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से स्नातक की पढ़ाई की. कॉलेज के दिनों में ही, 1966 में उन्होंने पहली बार कविता पाठ किया. 1970 के बाद उन्होंने पेशेवर रूप से मंचों पर काव्य पाठ शुरू किया और अपने अलग अंदाज़ और ज़बरदस्त व्यंग्य शैली के चलते जल्द ही देशभर में लोकप्रिय हो गए.

'चार लाइना' का जादू

Surender Sharma

उनकी विशेषता उनकी ‘चार लाइना’ शैली रही है—जिसमें हास्य, व्यंग्य और सामाजिक टिप्पणी चार पंक्तियों में ही समा जाती है.  1980 में टी-सीरीज ने उनका पहला कैसेट जारी किया जिसका नाम था ‘चार लाइना कवि’—यह कैसेट बेहद लोकप्रिय हुआ और सुरेंद्र शर्मा हर घर में पहचाने जाने लगे. इसके बाद 2004 में उन्होंने 'शर्मा जी से पूछो' नामक रेडियो शो की मेज़बानी की, जिसमें उनकी खास शैली में समाजिक और पारिवारिक विषयों पर टिप्पणियां सुनने को मिलती थीं.

सुरेंद्र शर्मा की विशेष दृष्टि

Surender Sharma


अपनी किताब ‘मुझसे भला न कोय’ में वे आत्मविश्वास से कहते हैं, “बेशक पूरा देश मुझे एक आम आदमी समझता हो, लेकिन मुझे तो मालूम है ना कि मुझमें क्या खास है. मैं हनुमानजी तो हूँ नहीं कि दूसरे के याद दिलाने पर मुझे अपना बल याद आए, मुझे तो पूरे विश्व को अपना विराट स्वरूप खुद ही दिखाना है.” उनकी यह पंक्तियाँ हास्य के साथ-साथ उनके गंभीर जीवन दृष्टिकोण को भी उजागर करती हैं. 

सम्मान और उपलब्धियां

Surender Sharma


साहित्य और हास्य की दुनिया में दिए गए उनके अमूल्य योगदान के लिए उन्हें 2013 में ‘पद्मश्री’ सम्मान से नवाजा गया. इतना ही नहीं उन्हें ‘काका हाथरसी’ हास्य सम्मान, हरियाणा गौरव  और ‘मनहर ठहाका’ पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है. इसके अलावा वे दिल्ली सरकार की हिंदी अकादमी के उपाध्यक्ष रह चुके हैं, साथ ही वे साहित्य अकादमी और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के सदस्य भी रहे हैं. 

जब फ़ैली निधन की अफवाह 


जून, 2022 में सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैली थी कि सुरेंद्र शर्मा का निधन हो गया. उन्होंने इस अफवाह का मजाकिया ढंग से खंडन करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा था, “मैं सुरेंद्र शर्मा, हास्य कवि, धरती से बोल रहा हूँ.  आप ये न समझें कि मैं ऊपर जा चुका हूँ.” उनकी यह हाजिरजवाबी न सिर्फ अफवाहों का खंडन थी, बल्कि यह भी दिखाती है कि उम्र के इस पड़ाव पर भी उनकी ऊर्जा और जीवंतता बरकरार है.

हास्य और व्यंग्य के मंच पर अपनी खास ठंडी चाय और बीवी की शिकायतों वाली शैली से करोड़ों दिलों को गुदगुदाने वाले सुरेंद्र शर्मा जी को ‘मायापुरी’ परिवार की ओर से जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं!

Tags : Surender Sharma | Surender Sharma birthday | news hindi | bollywoos news hindi | Bollywood Regional News hindi | Bollywood News hindi | bollywood news hindi in mayapuri | Hollywood News Hindi | entertainment news hindi | latest news hindi | latest trending news hindi

Read More

Dhadak 2 Box Office Collection Day 1: Siddhant Chaturvedi और Triptii Dimri की धड़क 2 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस किया इतना कलेक्शन

Son of Sardaar 2 Box Office Collection Day 1: Ajay Devgn की सन ऑफ सरदार 2 ने बॉक्स ऑफिस पर चलाया जादू?

Shah Rukh Khan First National Award: नेशनल अवॉर्ड जीतने पर इमोशनल हुए शाहरुख खान, एक्टर ने वीडियो शेयर कर जताई खुशी

Kalabhavan Navas Died: मलयालम एक्टर कलाभवन नवास का हुआ निधन, होटल में पाए गए मृत

Advertisment
Latest Stories