/mayapuri/media/media_files/2025/12/03/happy-patel-khatarnak-jasoos-vir-das-mocks-laal-singh-chaddha-aamir-khan-thrashes-him-2025-12-03-17-55-22.jpg)
हिंदी सिनेमा जगत में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाने जाने वाले आमिर खान (Aamir Khan) अपनी सफल फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के बाद अब जल्द ही वे अपनी नई फिल्म ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ (Happy Patel: Khatarnak Jasoos) में नजर आने वाले है. यह एक जासूसी फिल्म है. ख़ास बात यह है कि इसकी अनाउंसमेंट एक मजेदार वीडियो के साथ की गई है. इस फिल्म का निर्देशन वीर दास (Vir Das) कर रहे हैं.
मजेदार है अनाउंसमेंट वीडियो
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/03/k-2025-12-03-17-59-05.jpg)
फिल्म ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ की अनाउंसमेंट वीडियो में वीर दास और आमिर खान मज़ेदार अंदाज़ में नज़र आते हैं.वीडियो में आमिर खान, वीर दास की पिटाई करते हुए उनसे सवाल पूछते हैं— ये कैसी फिल्म बनाई है? वो पूछते हैं— इसमें एक्शन है? वीर जवाब देते हैं— हाँ, है. इस पर आमिर कहते हैं— लेकिन इसमें तो तू पिटता हुआ दिख रहा है, उसे एक्शन कहते हैं? फिर आमिर पूछते हैं—और रोमांस? वीर बताते हैं— पूरी प्रेम कहानी डाली है. आमिर फिर चुटकी लेते हुए कहते हैं— वो हीरोइन आकर तुझे थप्पड़ मारती है, उसे रोमांस कहते हैं? वीर दास इस फिल्म में आइटम नंबर भी कर रहे हैं. उनका कहना है कि आमिर खान ने ही उन्हें ‘हटके’ फिल्म बनाने की सलाह दी थी, लेकिन वीडियो में गुस्साए आमिर उनकी इस स्पाई फिल्म को मज़ाक में ‘फ्लॉप’ बता देते हैं.
'लाल सिंह चड्ढा' का उड़ाया मजाक
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/03/laal-singh-chaddha-2025-12-03-17-53-24.jpg)
इस पर वीर दास तुरंत पलटवार करते हुए कहते हैं कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) भी तो फ्लॉप हुई थी.यह सुनकर आमिर खान नाराज़ हो जाते हैं और मज़ाकिया अंदाज़ में वीर दास की पिटाई शुरू कर देते हैं.लेकिन सीन अचानक पलट जाता है—थिएटर से दर्शक तालियाँ बजाते और सीटी मारते हुए बाहर निकलते दिखाई देते हैं. यह देखकर आमिर तुरंत एक्टिंग मोड में आ जाते हैं और सारा माहौल नॉर्मल दिखाने लगते हैं. वे जिन कमियों को अभी तक गिना रहे थे, उन्हें ही अपना आइडिया बताकर माहौल संभाल लेते हैं.
फिल्म की दिखी झलक
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/03/2-2025-12-03-17-55-00.jpg)
इसके बाद मेकर्स फिल्म की एक छोटी-सी झलक दिखाते हैं. इस टीज़र में वीर दास (Vir Das) बंदूक थामे एक्शन मोड में नज़र आते हैं.उनके साथ मिथिला पालकर (Mithila Palkar) और मोना सिंह (Mona Singh) भी तेज़-तर्रार अंदाज़ में दिखती हैं. आमिर खान (Aamir Khan) फंकी, हटके और बिल्कुल अनोखे लुक में दिखाई देते हैं. सबसे बड़ी सरप्राइज़—इमरान खान (Imran Khan) लगभग 10 साल बाद इस फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे.
कौन है वीर दास
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/09/08/vir-das-broadway-debut-2-2025-09-08-10-58-18.jpg)
मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन वीर दास (Vir Das) अपनी कॉमेडी के लिए दुनियाभर में जाने जाते हैं. वह गो गोवा गॉन (Go Goa Gone), बदमाश कंपनी (Badmaash Company) और दिल्ली बेली (Delhi Belly) जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. ‘देली बेली’ (Delhi Belly) के बाद आमिर खान प्रोडक्शंस (Aamir Khan Productions) के साथ वीर दास दूसरी बार काम कर रहे हैं.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/03/vir-das-movies-and-tv-shows-2025-12-03-17-57-42.jpg)
आपको बता दें कि आमिर खान प्रोडक्शन्स तले बनी 'हैपी पटेल खतरनाक जासूस' एक अनोखी स्पाई फिल्म है. इसमें वीर दास और मोना सिंह लीड रोल में नजर आएंगे. ये बतौर डायरेक्टर वीर दास की पहली फिल्म भी है. 'हैपी पटेल’ 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
READ MORE:
Jaya Bachchan ने Amitabh संग प्यार और शादी पर खोले कई राज
Shahrukh Khan का हंसराज कॉलेज एडमिशन फॉर्म वायरल, 12वीं के मार्क्स देखकर फैंस हुए हैरान
Tags : Happy Patel Khatarnak Jasoos | Vir Das | Vir Das comedy show | Vir Das Emmy Winner | Vir Das news | Vir Das News Today | Comedian Vir Das in controversies | Vir Das story | about Vir Das | Comedian Vir Das | Indian Comedian Vir Das | Emmy Awards Winner Vir Das | Aamir Khan | Aaamir khan new film | aamir khan acting break | Aamir Khan Affairs | Aamir khan age | Aamir Khan and Kiran Rao | Laal Singh Chaddha
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/28/cover2669-2025-11-28-20-25-24.png)