Advertisment

‘Haq’ बनी टर्निंग पॉइंट: Emraan Hashmi और Yami संग डेब्यू पर Vartika Singh ने कहा.....

फिल्म ‘हक’ के ज़रिए इमरान हाशमी और यामी गौतम के साथ बॉलीवुड में कदम रखने वाली वर्तिका सिंह ने हालिया बातचीत में अपने फिल्मी सफर, अनुभव और करियर को लेकर खुलकर बात की।

New Update
‘Haq’ बनी टर्निंग पॉइंट
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) और यामी गौतम (Yami Gautam) के साथ फिल्म ‘हक’ (Haq) के ज़रिए बॉलीवुड में कदम रखने वाली वर्तिका सिंह (Vartika Singh) ने साल 2019 में मिस यूनिवर्स (Miss Universe) का खिताब जीतकर देश का नाम रोशन किया था. मॉडलिंग की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना चुकीं वर्तिका अब अभिनय की राह पर आगे बढ़ रही हैं. सशक्त विषय और संवेदनशील कहानी पर आधारित फिल्म ‘हक’ में उनका किरदार खास मायने रखता है. फिल्म, अपने डेब्यू और आगे की योजनाओं को लेकर वर्तिका सिंह ने खुलकर बात की. पेश हैं उनसे बातचीत  के  मुख्य अंश..... 

Advertisment

Former Miss Universe India Vartika Singh makes Bollywood debut with Haq  alongside Emraan Hashmi and Yami Gautam

इमरान हाशमी के साथ फिल्मी दुनिया में कदम रखने का अनुभव आपके लिए कैसा रहा?

बहुत अच्छा. इमरान हाशमी के साथ काम करना एक बहुत बड़ा अनुभव रहा. फिल्म में मेरा किरदार ‘दूसरी बीवी’ का है लेकिन उसे एक नेगेटिव शेड में नहीं दिखाया गया है. वह बहुत इमोशनल, समझदार और अपनी जगह बनाने की कोशिश करती महिला है. सायरा का किरदार बहुत मीठा और सच्चा है कोई ‘विलेन’ नहीं है.

Haq Actress Vartika Singh On Making Acting Debut With Emraan Hashmi, Yami  Gautam: They Never Came With... - EXCLUSIVE | Bollywood - Times Now

एक ‘दूसरी बीवी’ सायरा का किरदार जैसे संवेदनशील किरदार को निभाते समय किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा?

बहुत चुनौतीपूर्ण था. मैंने किरदार को गहराई से समझने की कोशिश की. ऑडिशन से पहले सायरा के थॉट प्रोसेस को लिखकर महसूस किया कि वो क्या सोचती होगी, क्यों सोचती होगी. मैंने उसके कपड़ों तक का चुनाव खुद किया कि वो कैसी दिखेगी, कैसे रंग पहनेगी. जब मैं ऑडिशन देने गई तो मेरे डायरेक्टर ने कहा- “तुम सायरा बनकर आई हो.” वो मेरे लिए सबसे बड़ी तारीफ थी.

Yami Gautam and Emraan Hashmi's Courtroom Drama HAQ's Teaser Is Out Now |  Filmfare.com

Also Read: Toxic ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' में नयनतारा का खतरनाक लुक जो खूबसूरत भी है और घातक भी

क्या किरदार में उतरने से पहले आपने उस सच्ची कहानी से जुड़े पहलुओं को जानने और समझने की कोशिश की?

हां बिल्कुल. मैंने इस केस के बारे में पहले सुना था पर जब फिल्म के लिए तैयारी कर रही थी तो और गहराई से पढ़ा. इससे मुझे किरदार के दर्द, उसकी सीमाओं और उसकी हिम्मत और उसका बैकग्राउंड को समझने में मदद मिली. 

अलिमनी (गुजारा भत्ता) जैसे विषय पर समाज में अलग-अलग राय हैं—फिल्म इस मुद्दे को किस नज़रिए से रखती है और आपकी सोच क्या है?

मुझे लगता है कि अलीमनी पूरी तरह परिस्थितियों पर निर्भर है. अगर महिला स्वतंत्र है, खुद कमा रही है, तो उसे ज़रूरत नहीं. लेकिन अगर वह निर्भर है, तो देना बिल्कुल सही है. हर केस अलग होता है, इसलिए उसका फैसला उसके हिसाब से होना चाहिए.

Vartika Singh, the former Miss Universe India, is preparing for her  significant entry into Bollywood with Junglee Pictures' film, Haq. | Zoom TV

डायरेक्टर और पूरी टीम के साथ काम करने का अनुभव आपके लिए कैसा रहा?

बहुत ही शानदार. मेरे डायरेक्टर बहुत प्यारे इंसान हैं. उन्होंने कभी यह महसूस नहीं होने दिया कि यह मेरा पहला प्रोजेक्ट है. उन्होंने मुझे अपने भाव व्यक्त करने और किरदार में अपनी सोच जोड़ने की आज़ादी दी. मैंने सेट पर हर चीज को देखा और समझा. 

क्या आपको लगता है कि यह रोल उस सोच को तोड़ता है कि मॉडल्स सिर्फ ग्लैमरस किरदारों तक सीमित रहते हैं?

मुझे खुद भी यही लगता है कि मैं खुशकिस्मत हूं. ‘हक’ का किरदार मेरी ग्लैमरस दुनिया से बहुत अलग था. यह चैलेंजिंग था और इसने मुझे बतौर एक्टर एक नई पहचान दी. मैं चाहती थी कि मेरा पहला रोल ऐसा हो जो लोगों को सिर्फ मेरी खूबसूरती नहीं, बल्कि मेरी एक्टिंग भी दिखाए.

HAQ Teaser: Yami Gautam and Emraan Hashmi Portray the Landmark Shah Bano  Case

Also Read: जब 2025 कि ड्योढ़ी पर खड़ा हो 2026, अपने फैंस से क्या कहना चाहेंगे सितारे?

भविष्य में आप किन निर्देशकों और कलाकारों के साथ काम करना चाहेंगी?

मेरी लिस्ट बहुत लंबी है! मैं संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) और सुजीत सरकार (Shoojit Sircar) के साथ काम करना चाहती हूं. मुझे उनकी कहानी कहने की शैली बहुत पसंद है. एक्टर्स में विक्की कौशल (Vicky Kaushal), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) के साथ काम करना मेरा सपना है. 

Shoojit Sircar on Sanjay Leela Bhansali-Padmavati row: We will have to keep  on fighting - Bollywood News &

 HAQ Movie | HAQ Movie Review | Bollywood Debut | bollywood news not present in content

Advertisment
Latest Stories