Advertisment

बल्ले और गेंद से छाईं  हरियाणा की शेरनी Shafali Verma ने कहा, ये जीत पूरे देश की है

महिला वनडे विश्व कप 2025 की ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बनीं शेफाली वर्मा ने एक खास बातचीत में अपनी शानदार पारी, टीम की सफलता और आगामी लक्ष्यों पर खुलकर चर्चा की। उन्होंने इस जीत को टीम के सामूहिक प्रयास का नतीजा बताया।

New Update
Shefali Verma
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाने वाली शेफाली वर्मा (Shafali Verma) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल में 87 रन और दो विकेट लेकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बनीं शेफाली ने इस जीत को भारतीय महिला क्रिकेट का ‘1983 जैसा टर्निंग प्वाइंट’ बताया. हरियाणा की यह युवा स्टार, जिसने पहले अंडर-19 विश्व कप जीतकर इतिहास रचा था, अब सीनियर टीम को भी विश्व विजेता बना चुकी हैं. हाल ही में शेफाली ने एक खास बातचीत में अपनी भावनाएं, जीत के पल और इस सफर के मायनों पर खुलकर बात की. पेश है उनसे बातचीत के कुछ अंश....  (Shefali Verma Player of the Match Women’s ODI World Cup 2025)

Advertisment

दो बार फाइनल तक पहुंचने के बाद अब जाकर भारत ने ट्रॉफी जीती — इस ऐतिहासिक पल को आप कैसे देखती हैं?

हम विश्व कप जीते हैं. ये महिला क्रिकेट की जीत है. मुझे विश्वास है, यहां से महिला क्रिकेट की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी. मुझे लगता है कि 1983 में पुरुष टीम का विश्व कप जीतना पूरे देश में क्रिकेट के लिए टर्निंग प्वाइंट था और हमारी जीत पूरे महिला क्रिकेट के लिए टर्निंग प्वाइंट है. कह सकते हैं कि ये पूरे देश की महिलाओं की जीत है.

India Women's Cricket Team vs South Africa Women's Cricket Team — 2025 ICC  Women's World Cup Final | by Krgoswami | Nov, 2025 | Medium

जब  प्रतिका रावल (Pratika Rawal) चोटिल हुईं, तब आपको टीम में शामिल किया गया — उस पल से फाइनल तक का अनुभव कैसा रहा?

मैं बस इतना कहूंगी कि भगवान ने मेरे लिए यह लिखा था. जैसे ही पता चला कि मुझे जाना है, मेरे भीतर आत्मविश्वास अपने आप जाग गया. मैं लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रही थी और अच्छी लय में थी. जब मुझे टीम की ओर से फोन आया तो मैंने खुद पर भरोसा रखा. मैं पहले विश्व कप और सेमीफाइनल दोनों ही खेल चुकी हूं. भगवान ने मुझे मौका दिया और फाइनल में मैंने अपने आपको साबित किया. मुझ  इस बात से खुश हूँ कि मैं टीम की जीत में अपना योगदान दे पाई.

When Pratika Rawal got injured, you were called into the team. How was the journey from that moment to the final?

फाइनल में आपने बल्ले से रन भी बनाए और विकेट भी चटकाए — दोनों में से किसने ज़्यादा संतुष्टि दी?

मुझे गेंदबाजी में बहुत मजा आया क्योंकि एक बल्लेबाज होते हुए आप गेंदबाजी करते हुए विकेट लेते हो तो बहुत अच्छा लगता है. मैं लगातार घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी भी कर रही थी और मुझे अपनी गेंदबाजी पर भरोसा भी था. मुझे जब गेंदबाजी दी गई तो मैं जानती थी कि मैं अच्छी लेंथ पर डालूंगी. मैदान में मैंने अपने खेल का पूरा मजा लिया. (Shefali Verma exclusive interview after World Cup match)

Read Also ‘Haq’  ऐसी कहानी है जो हर औरत के दिल को छू जाएगी - Yami Gautam

सेमीफाइनल में प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा, लेकिन फाइनल में आप हीरो बन गईं — इन दो रातों के बीच क्या बदला?

जब आप टीम के लिए इतने महत्वपूर्ण मैच में रन बनाना चाहते हो तो दिमाग में काफी कुछ चलता है. सेमीफाइनल के बाद मेरे दिमाग में बस यही चल रहा था रन नहीं बने तो क्या होगा, टीम जीतेगी या हारेगी. वो दो दिन मेरे बहुत मुश्किल से गुजरे. फिर फाइनल का दिन आया, तो मैंने सोच लिया था कि अभी नहीं तो कभी नहीं. मैं जानती थी कि भगवान मेरे साथ है. बस दिमाग में यही था कि जितना टीम के लिए अच्छा कर सकूं, उतना करूं. (Women’s ODI World Cup 2025 India performance highlights)

Shafali Verma: From Disguising as a Boy to Becoming India's Women's World  Cup Hero - Oneindia News

विश्व कप फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बनना किसी भी खिलाड़ी के लिए सपना होता है — आपके करियर में यह पल कितनी अहमियत रखता है?

मेरे लिए यह बहुत अहम है, क्योंकि भगवान आपको एक या दो मौके ही देते हैं, जिसे आपको अवसर में बदलना होता है. सेमीफाइनल में मैंने पूरी कोशिश की थी, लेकिन रन नहीं बने. सेमीफाइनल में टीम जीती और मैंने चीजों को स्वीकार किया. मुझे पता था कि मेरे पास एक और मौका है और मुझे इसमें अच्छा प्रदर्शन करना होगा. मैं शांत थी, मैं खुद को मोटिवेट कर रही थी. मैंने अपने अभ्यास पर पूरा ध्यान दिया, जिसके कारण मेरा आत्मविश्वास बढ़ा.

573626152_1241969734627081_5620350076822070686_n

Read Also:Isha Malviya  का जन्मदिन बना खास,  सिद्धिविनायक में लिया बप्पा का आशीर्वाद

बीसीसीआई द्वारा पुरुष और महिला खिलाड़ियों की समान मैच फीस लागू करने के फैसले को आप किस नज़र से देखती हैं — क्या यह महिला क्रिकेट के लिए असली बदलाव की शुरुआत है?

बिल्कुल, जब आपको पुरुषों के समान मैच फीस मिलती है, सारी सुविधाएं मिल रही हैं तो महिला क्रिकेटर भी आर्थिक रूप से मजबूत हो रही हैं. उन्हें पूरी आजादी है, पहले के मुकाबले अब सोचना नहीं पड़ता. हम अच्छे फिटनेस पर काम करने के लिए ट्रेनर और ज्यादा नेट बालर, थ्रोडाउन विशेषज्ञों के साथ काम कर सकते हैं. इस पहल ने प्रत्येक खिलाड़ी को काफी आत्मविश्वास दिया. जब बीसीसीआइ से आपको इतना समर्थन मिलता है तो खिलाड़ियों की भी जिम्मेदारी होती है कि देश के लिए जी जान लगा दें. (Shefali Verma batting performance in World Cup 2025)

Women's ODI World Cup

भारतीय महिला क्रिकेट के भविष्य को लेकर आपकी क्या उम्मीदें हैं?

मैं हरियाणा से हूं और हरियाणा क्रिकेट संघ महिलाओं के क्रिकेट को काफी बढ़ावा दे रहा है. अनिरुद्ध सर का हमेशा बहुत सहयोग रहा है. अब हरियाणा महिला क्रिकेट में काफी बदलाव आया है — अब नियमित रूप से कई शिविर लगते हैं, जिससे लड़कियों को बहुत मदद मिलती है. राज्य से अब कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी निकलकर आ रही हैं, और युवा खिलाड़ियों में आत्मविश्वास पहले से कहीं ज्यादा दिखता है. (Shefali Verma post match reaction 2025)

oi9bmj8c_india-women-afp_625x300_03_November_25

Read Also:Indian Women’s Cricket Team ने रचा इतिहास, Shah Rukh को दिया जन्मदिन का सुनहरा तोहफा

FAQ

Q1. शेफाली वर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब किस मैच में मिला?

उत्तर: शेफाली वर्मा को महिला वनडे विश्व कप 2025 के एक अहम मुकाबले में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

Q2. शेफाली वर्मा ने अपनी पारी के बारे में क्या कहा?

उत्तर: शेफाली ने बताया कि उन्होंने टीम की ज़रूरत को ध्यान में रखकर खेला और अपनी रणनीति पर भरोसा रखा।

Q3. उन्होंने टीम के प्रदर्शन को लेकर क्या कहा?

उत्तर: शेफाली वर्मा ने टीम के सामूहिक प्रयास की सराहना की और कहा कि हर खिलाड़ी ने जीत में अहम भूमिका निभाई।

Q4. महिला वनडे विश्व कप 2025 में भारत का प्रदर्शन कैसा रहा?

उत्तर: भारत ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और खिलाड़ियों के दमदार खेल ने सभी का दिल जीता।

Q5. शेफाली वर्मा के अगले लक्ष्य क्या हैं?

उत्तर: शेफाली ने बताया कि उनका अगला लक्ष्य निरंतरता बनाए रखना और भारत को विश्व कप जिताने में अहम योगदान देना है।

Shefali Verma ODI World Cup 2025 | Women’s ODI World Cup 2025 | Indian Women’s Cricket | Cricket Interview | World Cup Highlights | sports news not present in content

Advertisment
Latest Stories