/mayapuri/media/media_files/2025/09/24/homebound-press-meet-2025-09-24-17-31-09.jpeg)
Homebound Cast Interview: बॉलीवुड अभिनेता ईशान खट्टर (Ishaan Khatter),विशाल जेठवा (Vishal Jethwa) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) स्टारर 'होमबाउंड' (Homebound) इस समय काफी चर्चा में बनी हुई हैं. बीते दिन सोमवार को मुंबई में ‘होमबाउंड' के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें ईशान, विशाल और फिल्म के निर्देशक नीरज घायवान (Neeraj Ghaywan) मौजूद रहें. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी ने फिल्म के बारे में बात करते हुए अपने अनुभव साझा किये.
‘होमबाउंड’ की बात करें तो मूवी को ऑस्कर 2026 में ऑफिशियल एंट्री मिलने से पहले मई में इस साल कांस फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया गया था, जिसे वहां पर दर्शकों से 9 मिनट का स्टेंडिंग ओवेशन मिला था. फिल्म ने 2025 के टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में इंटरनेशनल पीपुल्स चॉइस अवार्ड के लिए दूसरा उपविजेता स्थान भी हासिल किया है.
HomeBound Trailer
ईशान को है फिल्म पर गर्व (Ishaan is proud of the film Homebound)
सोमवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहिद कपूर के भाई और एक्टर ईशान खट्टर ने कहा कि फिल्म ने उनकी सामाजिक जागरूकता बढ़ाई है. उन्होंने कहा, “मुझे एहसास हुआ कि केवल अच्छे इरादे होना काफी नहीं है. अगर आप समाज का हिस्सा हैं और आपके पास लोगों को प्रभावित करने की पॉवर है, तो आपको सामाजिक रूप से जागरूक होना चाहिए. इस फिल्म के दौरान मैंने नीरज भाई से बहुत कुछ सीखा.”
विशाल जेठवा ने कहा (Vishal Jethwa said about Homebound)
अपने बेहतरीन अभिनय से सबको प्रभावित करने वाले विशाल जेठवा ने फिल्म की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह फिल्म भारत में एक महत्वपूर्ण मुद्दे भाषा के आधार पर समाज द्वारा की जाने वाली भेदभावपूर्ण सोच को उजागर करती है. उन्होंने कहा, “जो लोग अंग्रेजी नहीं बोल पाते, उन्हें अक्सर कमतर आंका जाता है. यदि आप अंग्रेजी में धाराप्रवाह हैं तो आपको एक वर्ग में रखा जाता है, और यदि आप हिंदी में बोलते हैं तो लोग आपको अलग नजरिए से देखते हैं, भले ही आप उतने ही प्रतिभाशाली हों.”
उन्होंने आगे बताया कि अपने जीवन में अंग्रेजी की वजह से उन्हें कई बार डर और बहिष्कार का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा, “बहुत कम फिल्में होती हैं जो करने के बाद आपके अंदर बदलाव लाती हैं. इस फिल्म से मैंने सीखा कि सबसे जरूरी है खुद को स्वीकारना. भारत में अक्सर लोग अंग्रेजी न बोल पाने के कारण जज किए जाते हैं, मेरे अंदर भी यही डर था. लेकिन नीरज सर ने मुझे यह समझाया कि इंसान की असली ताकत उसकी पहचान और सच्चाई है, न कि वह किस भाषा में बात करता है.”
बात में दम होना चाहिए (Ishaan Khatter Says Power Is in Words)
विशाल की इस बात का समर्थन करते हुए ईशान खट्टर ने कहा कि इस फिल्म ने साबित किया है कि भाषा से ज्यादा अहम है विचार और भावनाएं. उन्होंने बताया कि जब टोरंटो और कान्स जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर विशाल ने हिंदी में अपनी बात रखी तो पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा. ईशान ने कहा, “इसका सबूत यह है कि यह बड़े-बड़े थिएटरों में, छब्बीस सौ सीटों वाले थिएटरों में, टोरंटो और कान्स जैसी जगहों में, अपनी भाषा में अपनी बात कहकर साबित कर दी. बात में दम होना चाहिए, चाहे वो किसी भी भाषा में हो. उसने अपनी बात कही और थिएटर तालियों से गूंज उठा. बात में दम होनी चाहिए. क्योंकि उसने बहुत अच्छे से कहा और इसी वजह से हमने ये फिल्म बनाई. हमने एक बहुत रूटेड भारतीय फिल्म बनाई. हमने अवधी और हिंदी में फिल्म बनाई है. हमने अंग्रेजी में फिल्म नहीं बनाई है फेस्टिवल्स के लिए, और फिर भी वो बात उन तक पहुंच गई. सबटाइटल्स हो जाते हैं, लेकिन बात उन तक पहुंची.”
निर्देशक नीरज घायवान ने कहा (Director Neeraj Ghaywan said)
धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'होमबाउंड' का निर्देशन नीरज घायवान (Neeraj Ghaywan) ने किया है. जो इससे पहले विक्की कौशल और ऋचा चड्ढा के साथ क्रिटिकली सराहना पाने वाली फिल्म 'मसान' (Masaan) लेकर आ चुके हैं. इस कार्यक्रम में नीरज घायवान ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म को लाने में 10 साल का समय क्यों लिया.
उन्होंने कहा, “मैं इस सवाल का जवाब पिछले 10 साल से खुद ढूंढ रहा हूं, लेकिन एक सही जवाब नहीं ढूंढ पाया हूं". मैं हमेशा से कुछ ऐसा क्रिएट करने का भूखा रहा हूं, जो मुझे अपने बेड से उठा दे और मैं चीखकर कहूं कि मुझे ये बनाना है. मैं कई देशों में घूमा और एक पॉइंट पर मैं किसानों की आत्महत्या के विषय पर फिल्म बनाने के लिए क्रेजी हो गया था, उसके बाद एक बायोपिक थी, जो मैं बनाने वाला था. मैं कई शॉर्ट फिल्म्स और टीवी शोज भी किए, लेकिन मुझे अंदर से कुछ भी नहीं हिला पाया.”
इस दौरान नीरज ने बताया कि उन्होंने 'होमबाउंड' बनाने का निर्णय क्यों लिया. डायरेक्टर ने कहा, “मुझे जिस चीज ने इस फिल्म की तरफ खींचा और बनाने के लिए प्रेरित किया, वह दोस्ती थी. दोस्ती के जरिए आप बहुत सारी चीजें लोगों तक पहुंचा सकते हैं. दोस्ती और कम्पैनियनशिप में बहुत बड़ा डिफरेंस होता है. ये फिल्म दोस्ती के बारे में बताती है और ये दिखाती है कि दोस्ती के माध्यम से किस तरीके से आप कई चीजों को लोगों तक पहुंचा सकते हैं. मुझे लगता है गांव से लेकर सोसाइटी तक दोस्ती सभी के लिए कॉमन प्वाइंट हैं.”
मार्टिन स्कॉर्सेसी के बारे में कही बड़ी बात (Big thing said about Martin Scorsese)
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीरज ने माना कि मार्टिन स्कॉर्सेसी (Martin Scorsese) का जुड़ना उन्हें ऑस्कर तक पहुंचने की राह में मदद करेगा. इस बारे में अपनी राय रखते हुए कहा, “यह हमारे लिए मददगार साबित होगा और हम उनके सहयोग से खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं. उन्होंने हमें काफी नोट्स और सुझाव भेजे, जिसके आधार पर मैंने स्क्रिप्ट में बदलाव किया, इसलिए उनकी स्क्रिप्ट में काफी अहम भूमिका रही है.” उन्होंने आगे कहा,” उन्होंने एडिट पर भी हमें फीडबैक दिया. यह सब उन्होंने निःस्वार्थ भाव से किया. यही कारण है कि वह दुनिया के सबसे बड़े फिल्ममेकर्स में से एक हैं.”
इस दौरान नीरज ने कलाकारों की व्यक्तिगत विशेषताओं और सच्चाई को अपनाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि सेट पर कोई बड़ा या छोटा नहीं है, सभी समान योगदानकर्ता हैं, और सभी की राय को महत्व दिया जाता है.
नीरज घायवान की अपील (Neeraj Ghaywan's appeal)
आखिर में फिल्म के निर्देशक नीरज ने कहा, “आपमें से बहुतों ने फिल्म देखी है. यहां मौजूद कई लोग मीडिया से हैं. एक समय पर मैं भी मीडिया में था. इसलिए मैं प्रेस की ईमानदारी और स्वतंत्रता समझता हूं. लेकिन मैं आप सबसे अनुरोध करता हूं कि हमारे बारे में लिखें, हमें प्रमोट करें. हम इसके लिए आभारी होंगे. पर मैंने बहुत सालों या एक दशक में ऐसा शानदार परफॉर्मेंस नहीं देखा, खासकर क्लाइमैक्स में. और जब आप स्पॉइलर देंगे, तो दर्शक वह अनुभव नहीं ले पाएंगे जो उन्हें लेना चाहिए. आप उनका अनुभव छीन लेंगे. इसलिए मेरा अनुरोध है कि उस बारे में न लिखें. आप निश्चित तौर पर उनके अभिनय के बारे में बात कर सकते हैं, लेकिन उस सीन की डिटेल्स न दें.”
क्या है ‘होमबाउंड’ की कहानी (What is the story of Homebound)
‘होमबाउंड’ की कहानी उत्तर भारत के एक छोटे से गांव के दो बचपन के दोस्तों एक मुस्लिम (ईशान खट्ट्टर) और एक दलित (विशाल जेठवा ) की कहानी है. जो पुलिस की नौकरी पाने की कोशिश में हैं, जो उन्हें वह सम्मान दिला सकती है, जिससे वे लंबे समय से वंचित रहे हैं. लेकिन जैसे-जैसे वे अपने लक्ष्य के करीब पहुंचते हैं, हालात और मजबूरियां उनकी दोस्ती को चुनौती देने लगती हैं.
HomeBound Press Conference video
फिल्म ‘होमबाउंड’ (Homebound), जो पत्रकार बशारत पीर (Basharat Peer) के न्यूयॉर्क टाइम्स लेख ‘Taking Amrit Home’ से प्रेरित है, 26 सितंबर को भारत में रिलीज होने जा रही है. फिल्म के कार्यकारी निर्माता प्रसिद्ध निर्देशक मार्टिन स्कॉर्सेसी (Martin Scorsese) हैं.
FAQ About Homebound
ईशान खट्टर, जान्हवी कपूर और विशाल जेठवा की फिल्म होमबाउंड कब रिलीज़ हो रही है? (When is Ishaan Khatter, Janhvi Kapoor, and Vishal Jethwa’s film Homebound releasing?)
होमबाउंड 26 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
होमबाउंड के निर्देशक कौन हैं? (Who is the director of Homebound?)
इस फिल्म का निर्देशन नीरज घायवान ने किया है, जो अपनी प्रभावशाली कहानी कहने के लिए जाने जाते हैं.
होमबाउंड की विशेष स्क्रीनिंग कहाँ आयोजित की गई थी? (Where was the special screening of Homebound held?)
यह विशेष स्क्रीनिंग 22 सितंबर, 2025 को मुंबई में हुई थी.
होमबाउंड की स्क्रीनिंग में कौन-कौन से सेलिब्रिटी शामिल हुए थे? (Which celebrities attended the Homebound screening?)
इस कार्यक्रम में फिल्म के कलाकार - जान्हवी कपूर, ईशान खट्टर, विशाल जेठवा - के साथ-साथ निर्माता करण जौहर सहित कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए थे.
क्या होमबाउंड को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित किया गया है? (Has Homebound been showcased internationally?)
हाँ, होमबाउंड को पहले ही कान फिल्म महोत्सव और टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव जैसे प्रतिष्ठित समारोहों में सराहना मिल चुकी है.
Read More
Thama Trailer: आयुष्मान खुराना स्टारर 'थामा' का ट्रेलर लॉन्च करने आ रही हैं 'स्त्री'
AR Rahman: दिल्ली हाईकोर्ट ने 'वीरा राजा वीरा' केस में एआर रहमान को दी राहत
71st National Film Awards: शाहरुख खान की नेशनल अवॉर्ड जीत पर बच्चों का दिल छू लेने वाला रिएक्शन
Amrita Rao ने खोला Shah Rukh Khan की 20 साल पुरानी सीख का राज
Tags : Homebound | Homebound film | Homebound Oscars 2026 | HomeBound press conference | HomeBound Press Meet | Homebound Release Date | Homebound Trailer | SCREENING OF HOMEBOUND | THE PRESS MEET OF HOMEBOUND