/mayapuri/media/media_files/2025/11/03/single-salma-movie-huma-qureshi-2025-2025-11-03-12-59-15.jpg)
बुधवार, 29 अक्टूबर 2025 को मुंबई में बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की हिंदी रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म ‘सिंगल सलमा’ (Single Salma) की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए. इस मौके पर फिल्म की मुख्य कलाकार हुमा कुरैशी, उनके भाई और एक्टर साकिब सलीम, सनी सिंह और एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के पति व एक्टर ज़हीर इक़बाल मौजूद रहे. आइये सभी के लुक के बारे में जानते हैं...
हुमा कुरैशी (Huma Qureshi)
अपनी फ़िल्म ‘सिंगल सलमा’ (Single Salma) की स्पेशल स्क्रीनिंग में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी डिज़ाइनर वेस्टर्न ड्रेस पहनकर पहुँची. इसे उन्होंने मल्टीकलर ब्लेजर के साथ स्टाइल किया था. इस मौके पर उन्होंने हैवी इयररिंग्स भी कैरी किए थे, जो उनपर खूबी जच रहे थे. उनका यह लुक इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
सनी सिंह (Sunny Singh)
'सोनू के टीटू की स्वीटी' (Sonu Ke Titu Ki Sweety) फेम बॉलीवुड एक्टर इस स्क्रीनिंग में सिंपल लुक में दिखे. इस दौरान उन्होंने शर्ट- पैंट पहनी थी.
साकिब सलीम (Saqib Saleem)
हुमा कुरैशी के भाई और एक्टर साकिब सलीम, जो इस फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं, इस स्क्रीनिंग में ब्लैक टीशर्ट और डैनिम में दिखाई दिए.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/03/9966-saqib-saleemgrace-the-premiere-of-single-salma-at-pvr-juhu-2025-11-03-12-52-56.webp)
ज़हीर इक़बाल (Zaheer Iqbal)
इस स्क्रीनिंग में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के पति व एक्टर ज़हीर इक़बाल भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने ब्लैक फुलस्लीव टीशर्ट और डैनिम स्टाइल की थी.
साकिब सलीम ने कश्मीर में 'क्रैकडाउन सीजन 2' के आखिरी शेड्यूल की शुरुआत की
कंवलजीत सिंह (Kanwaljeet Singh)
सीनियर एक्टर कंवलजीत सिंह भी सिंगल सलमा’ (Single Salma) की स्पेशल स्क्रीनिंग का हिस्सा बने. इस मौके पर वे ब्लैक टीशर्ट में देखे गए.
क्या है सिंगल सलमा की कहानी?
यह फिल्म तीस की उम्र पार कर चुकी सलमा रिजवी (हुमा कुरैशी) की है. सरकारी विभाग में इंजीनियर सलमा के पिता पूर्व नवाब (कंवलजीत सिंह) रहे हैं. गिरवी रखी हेवली की किश्त चुकाने के साथ अपनी तीन छोटी बहनों की शादी उसने लोन लेकर कराई है. छोटे भाई की पढ़ाई ओर क्रिकेटर बनने के सपने का खर्च उठा रही है. मां उसकी शादी करवाने के लिए प्रयास करती है. इस क्रम वह सिकंदर (श्रेयस तलपड़े) से मिलती है. 40 साल का सिकंदर सलमा को देखते ही उस पर मोहित हो जाता है.
/mayapuri/media/post_attachments/photo/124302616-556403.jpeg)
फिल्म का निर्माण आलोक जैन, अजीत आंधरे, साकिब सलीम, एलेमेन3 एंटरटेनमेंट, लालालैंड एंटरटेनमेंट और फिरोज़ी खान ने मिलकर किया है. यह फिल्म 31 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. फिल्म में हुमा कुरैशी, सनी सिंह और श्रेयस तलपड़े अहम भूमिकाओं में नज़र आ रहे हैं. फिल्म दर्शकों को एक मज़ेदार सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है.
Shah Rukh Khan net worth: किंग ख़ान की दुनिया, शान ओ शौक़ और सपनों का सफर
FAQ
प्रश्न 1: ‘सिंगल सलमा’ फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग कब हुई?
उत्तर: फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग 29 अक्टूबर को मुंबई में आयोजित की गई।
प्रश्न 2: फिल्म ‘सिंगल सलमा’ में मुख्य भूमिका कौन निभा रही हैं?
उत्तर: फिल्म की मुख्य भूमिका में हुमा कुरैशी नजर आ रही हैं।
प्रश्न 3: ‘सिंगल सलमा’ किस प्रकार की फिल्म है?
उत्तर: यह एक हिंदी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जो प्यार और आत्म-खोज की कहानी को मज़ेदार अंदाज़ में पेश करती है।
प्रश्न 4: स्क्रीनिंग में कौन-कौन से सितारे शामिल हुए थे?
उत्तर: फिल्म की टीम के साथ-साथ कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने इस स्पेशल स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया।
प्रश्न 5: फिल्म ‘सिंगल सलमा’ का निर्देशन किसने किया है?
उत्तर: फिल्म का निर्देशन एक प्रतिभाशाली फिल्ममेकर ने किया है, जिन्होंने इसे हल्के-फुल्के हास्य और भावनात्मक स्पर्श के साथ प्रस्तुत किया है।
Many Celebs Attend Special Screening of Movie Single Salma | 'Single Salma' MOvie Prblic Review | 'Single Salma' MOvie Review | Single Salma Movie Screening | Special Screening of New Film 'Single Salma' | Bobby Deol.Huma Qureshi | actress Huma Qureshi | bollywood | 10 bollywood films not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)