Advertisment

‘Ikkis’: Agastya Nanda और Simar Bhatia ने Ngo के बच्चों के साथ देखी अपनी फिल्म ‘Ikkis’

फिल्म ‘इक्कीस’ की रिलीज़ से पहले मेकर्स ने एनजीओ से जुड़े बच्चों के लिए एक खास स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की, जिसने अपने संवेदनशील और मानवीय पहल से सभी का दिल जीत लिया।

New Update
‘Ikkis’
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) और सिमर भाटिया (Simar Bhatia) स्टारर फिल्म ‘इक्कीस’ (Ikkis) 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. रिलीज से पहले मेकर्स ने एक बेहद खास और भावुक पहल करते हुए एनजीओ से जुड़े बच्चों के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की, जिसने सभी का दिल जीत लिया. 
मुंबई के जुहू स्थित पीवीआर (PVR Juhu) में आयोजित इस विशेष स्क्रीनिंग के दौरान अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया एनजीओ के बच्चों के साथ मस्ती करते, उनसे बातचीत करते और तस्वीरें खिंचवाते नजर आए. बच्चों के बीच कलाकारों की मौजूदगी से माहौल बेहद खुशनुमा हो गया. 

Advertisment

Ikkis': Sriram Raghavan's war drama starring Agastya Nanda brings a  real-life hero to screen - The Hindu

लुक्स पर भी रही सबकी नजर

इस मौके पर अगस्त्य नंदा ऑल-ब्लैक आउटफिट में नजर आए, जिसमें उनका सिम्पल लेकिन स्टाइलिश अंदाज़ खूब सराहा गया. वहीं सिमर कैजुअल लुक में दिखाई दीं, जो उनकी फ्रेश और नेचुरल पर्सनैलिटी को बखूबी दर्शा रहा था. 

4086-agastya-nanda-and-simar-bhatia-attend-a-special-screening-of-ikkis-for-kids-from-an-ngo

सैंटा कैप में दिखी खुशियों की झलक

इस खास स्क्रीनिंग को और भी यादगार बनाते हुए अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया न सिर्फ एनजीओ के बच्चों के साथ वक्त बिताते नजर आए, बल्कि सभी बच्चों के साथ उन्होंने सैंटा कैप भी कैरी की.  सैंटा कैप पहने बच्चों के बीच कलाकारों की मौजूदगी ने माहौल को और भी खुशनुमा और त्योहारों जैसा बना दिया.  अगस्त्य और सिमर बच्चों के साथ हंसते-मुस्कुराते, मस्ती करते और तस्वीरें खिंचवाते नजर आए.  सैंटा कैप में यह पूरी स्क्रीनिंग किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं लग रही थी, जहां मासूम मुस्कान और कलाकारों की सादगी ने सभी का दिल जीत लिया. 

कई मायनों में खास है ‘इक्कीस’

फिल्म ‘इक्कीस’ सिमर भाटिया की डेब्यू फिल्म है, जबकि अगस्त्य नंदा  की यह दूसरी फिल्म है. इससे पहले वे ‘द आर्चीज’ (The Archies) में नजर आ चुके हैं.  फिल्म में जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) और दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal) भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे. 

Ikkis: Akshay Kumar Introduces Niece Simar to the Film Industry, Offers  Guidance: 'The Journey is Tough, But...' | Zoom TV

Ikkis' Trailer: Agastya Nanda delivers a powerful portrayal of war hero  Arun Khetarpal in Sriram Raghavan's gripping drama | - The Times of India

The Archies (2023) - IMDb

क्या है ‘इक्कीस’ की कहानी?

श्रीराम राघवन (Sriram Raghavan) के निर्देशन में बनी ‘इक्कीस’ की कहानी परमवीर चक्र से सम्मानित सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल (Arun Khetarpal) के जीवन पर आधारित है.  1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान उन्होंने अदम्य साहस का परिचय देते हुए महज 21 साल की उम्र में देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे.  फिल्म में अगस्त्य नंदा अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभा रहे हैं, सिमर भाटिया उनकी प्रेमिका के किरदार में नजर आएंगी, जबकि धर्मेंद्र उनके पिता की भूमिका में दिखाई देंगे. 

Sriram Raghavan - IMDb

धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म

गौरतलब है कि 24 नवंबर 2025 को दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का उम्र संबंधी दिक्कतों के चलते निधन हो गया था.  ऐसे में ‘इक्कीस’ को उनकी आखिरी फिल्म माना जा रहा है, जो इसे और भी भावनात्मक बना देती है. 

Ikkis: Dharmendra's Emotional Last Message From Agastya Nanda's Upcoming  Movie's Set Goes Viral; Says 'India And Pakistan Must See…'

रिलीज डेट 

फिल्म ‘इक्कीस’ का निर्माण दिनेश विजान (Dinesh Vijan) ने अपने बैनर मैडॉक फिल्म्स (Maddock Films) के तहत किया है.  देशभक्ति, बलिदान और भावनाओं से भरपूर यह फिल्म 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. 

Also Read:Salman Khan's Grand  Birthday Party:  60 साल के हुए भाईजान, Sanjay Dutt, Sangeeta Bijlani, Dhoni हुए शामिल

Ikkis First look Poster | Ikkis Postponed | Ikkis Release Date not present in content

Advertisment
Latest Stories