Advertisment

IMPA अध्यक्ष Abhay Sinha को मिला WAVES 2025 में शामिल होने का आमंत्रण

भारत सरकार की ओर से आयोजित हो रहे वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड इंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) 2025 में शामिल होने के लिए इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्युसर्स अशोसिएशन (इंपा) के प्रेसिडेंट श्री...

New Update
IMPA अध्यक्ष Abhay Sinha को मिला WAVES 2025 में शामिल होने का आमंत्रण
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भारत सरकार की ओर से आयोजित हो रहे वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड इंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) 2025 में शामिल होने के लिए इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्युसर्स अशोसिएशन (इंपा) के प्रेसिडेंट श्री अभय सिन्हा जी को भी आमंत्रित किया गया है. जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा एक मई को किया जाएगा. श्री अभय सिन्हा सहित देश भर के चुनिंदा शख्शियतों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है. यह समिट 1-4 मई, 2025 को जियो वर्ल्ड सेंटर, मुंबई में आयोजित किया जारहा है.

IMPPA President Abhay Sinha Invited To Attend WAVES 2025

सूचना एवं प्रसारण सचिव संजय जाजू नेएक पत्र भेजकर इंपा के प्रेसिडेंट अभय सिन्हा को आमंत्रित करते हुए लिखा है कि इस प्रतिष्ठित शिखर सम्मेलन में आपकी गरिमामय उपस्थिति हमारे लिए सौभाग्य की बात होगी. हमें पूरी उम्मीद है कि आप वेव्स 2025 में हमारे साथ शामिल हो पाएंगे और इस शिखर सम्मेलन को एक शानदार सफलता बनाने में योगदान दे पाएंगे. भारत के माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 1 मई, 2025 को वेव्स के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे जिसमें इंपा प्रेसिडेंट अभय सिन्हा भी भाग लेंगे.

IMPPA President Abhay Sinha Invited To Attend WAVES 2025

सूचना एवं प्रसारण सचिव संजय जाजू ने अभय सिन्हा को भेजे गये आमंत्रण पत्र में लिखा है कि इस प्रतिष्ठित शिखर सम्मेलन में आपकी गरिमामय उपस्थिति हमारे लिए सौभाग्य की बात होगी.श्री जाजू ने लिखा है कि हमें पूरी उम्मीद है कि आप वेव्स 2025 में हमारे साथ शामिल होंगे और इस शिखर सम्मेलन को सफल बनाने में अपना योगदान देंगे. इस आमंत्रण पर अभय सिन्हा ने खुशी जताते हुए कहा है कि इस समिट में शामिल होना इंपा और उसके सभी सदस्यों के लिए गर्व का पल होगा. हमें निर्माताओं की समस्याओको प्रधानमंत्री जी से अवगत कराते हुए खुशी होगी. 

IMPPA President Abhay Sinha Invited To Attend WAVES 2025

ReadMore

Pahalgam Terror Attack के बाद Salman Khan ने UK टूर किया पोस्टपोन, बोले- ‘दुख की इस घड़ी में विराम लेना सही है’

Sukesh Chandrashekhar पर बनाई जाएंगी डॉक्यू-सीरीज, Jacqueline Fernandez को किया गया अप्रोच?

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद ट्रोल हो रहे Shoaib Ibrahim का छलका दर्द, बोले- 'मेरा इरादा वो नहीं था'

Atul Kulkarni visits Pahalgam: पहलगाम हमले के बाद कश्मीर पहुंचे Atul Kulkarni, बोले- 'हमें आतंक को हराना है'

Advertisment
Latest Stories