Advertisment

Sikandar रीमेक है या ओरिजिनल? जानें डायरेक्टर A.R. Murugadoss ने क्या कहा...

Is "Sikandar" a remake or an original?: साजिद नाडियाडवाला की "सिकंदर" को डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदॉस ने बताया पूरी तरह से ओरिजिनल, कहा 'हर सीन देगा नया एक्सपीरियंस'...

New Update
Sikandar रीमेक है या ओरिजिनल जानें डायरेक्टर A.R. Murugadoss ने क्या कहा...

Is "Sikandar" a remake or an original?

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Is "Sikandar" a remake or an original? आजकल जहां देखो वहीं रीमेक और अडैप्टेशन का जमाना है, वहीं सिकंदर (Sikandar) पूरी तरह से फ्रेश और जबरदस्त कहानी लेकर आ रही है. सलमान खान (Salman Khan) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की जबरदस्त जोड़ी, साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) का बड़ा बैनर और ए.आर. मुरुगदॉस (A.R. Murugadoss) का दमदार डायरेक्शन, इन सब के साथ ये फिल्म कुछ हटके लेकर आ रही है. हर सीन, हर फ्रेम ऐसे बनाया गया है कि थिएटर में देखने का मजा डबल हो जाएगा.

Is Sikandar a remake or an original Know what director A.R. Murugadoss said

पहले ही टीजर से सिकंदर (Sikandar) ने जबरदस्त धमाका मचा रखा है. तगड़ा एक्शन, जबरदस्त परफॉर्मेंस और ग्रैंड स्केल के साथ ये फिल्म हर तरफ छाई हुई है. ए.आर. मुरुगदॉस (A.R. Murugadoss), जो हमेशा कुछ हटके लेकर आते हैं, इस बार ऐसी एक्शन फिल्म बना रहे हैं जो पहले कभी नहीं देखी गई है. कोई रीमेक-वीमेक नहीं, एकदम ओरिजिनल स्टोरी है सिकंदर (Sikandar). 

A.R. Murugadoss sikandar

ए.आर. मुरुगदॉस (A.R. Murugadoss) ने साफ कहा, "ये पूरी तरह ओरिजिनल स्टोरी है. सिकंदर (Sikandar) का हर सीन, हर फ्रेम ऑथेंटिक तरीके से डिज़ाइन और एक्सीक्यूट किया गया है, ताकि दर्शकों को एक फ्रेश एक्सपीरियंस मिले. ये किसी फिल्म का रीमेक या अडैप्टेशन नहीं है. फिल्म की ओरिजिनैलिटी का एक बड़ा हिस्सा है इसका दमदार बैकग्राउंड स्कोर, जिसे बेहद टैलेंटेड संतोष नारायणन ने तैयार किया है. उनकी म्यूजिक इस फिल्म के एनर्जी से भरे टोन और धमाकेदार विजुअल्स को परफेक्टली मैच करती है, जिससे हर सीन का इमोशनल इम्पैक्ट और भी बढ़ जाता है."

film sikandar

तो तैयार हो जाइए, क्योंकि सिकंदर (Sikandar) इस ईद 2025 पर सिनेमाघरों में अपनी रिलीज के साथ धूम मचाने आ रही है!

Read More

Priyanka Chopra की बेटी Malti संग समय बिताने के लिए मां madhu Chopra को भी लेना पड़ता है अपॉइंटमेंट?

Women's Day पर इन बॉलीवुड फिल्मों से लें प्रेरणा, हर कहानी में है दम

‘Sikandar’ के लिए Salman Khan की मोटी फीस सुनकर मेकर्स के छूटे पसीने, जानिए कितनी रकम वसूली?

Anurag Basu की फिल्म से सिर्फ एक सीन के बाद हटाई गईं थी Katrina Kaif, वजह कर देगी हैरान

Advertisment
Latest Stories