/mayapuri/media/media_files/2025/02/01/nJQVgN5hg7cRuMs5qAtm.jpg)
हाल ही में देवरा पार्ट 1 में नज़र आई बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और एनिमल के स्टार रणबीर कपूर को लेकर एक फेमस कंडोम कंपनी से जुड़े व्यक्ति ने एक बड़ा बयान जारी किया है. दरअसल एक कंडोम कंपनी के को-फाउंडर का कहना है कि अगर हम अपने ब्रांड के प्रचार के लिए किसी बॉलीवुड चेहरे को चुने तो वह चेहरा रणबीर कपूर और जाह्नवी कपूर का होगा.
दरअसल जाह्नवी कपूर और रणबीर कपूर के लिए यह बयान Manforce Condom कंपनी के को-फाउंडर राजीव जुनेजा की तरफ से आया है. हाल ही में उन्होंने फेमस पॉडकास्टर राज समानी के पॉडकास्ट में कंडोम के प्रचार के बारे में बात करते हुए कहा है कि ‘अगर मैं कंडोम के प्रचार के लिए किसी दो नए चेहरों को बतौर ब्रांड एंबेसडर में देखना चाहता हूँ तो वह रणबीर कपूर और जाह्नवी कपूर होंगे. ये दोनों इसके एड के लिए बेस्ट चॉइस हैं. उन्होंने आगे कहा कि जाह्नवी इस कैंपेन के लिए बेस्ट चॉइस इसलिए है क्योंकि वे युवा पीढ़ी से आसानी से जुड़ जाती हैं और उनके पास एक सकारात्मक प्रभाव छोड़ने की क्षमता है.’
वहीँ रणबीर कपूर को लेकर जुनेजा ने कहा कि उनकी बहुमुखी प्रतिभा और विभिन्न आयु वर्गों में लोकप्रियता उन्हें इस ब्रांड के लिए परफेक्ट बनाती है. उन्होंने कहा, ‘रणबीर का आकर्षक व्यक्तित्व और व्यापक फैन बेस मैनफोर्स के मैसेज को सही तरीके से पब्लिक तक पहुंचाने में मदद करेगा.’
हालाँकि इस पॉडकास्ट के दौरान राजीव ने खुलासा किया कि जाह्नवी और रणबीर पहले ही कंडोम कंपनी का ब्रांड एंबेसेडर बनने से इनकार कर चुके हैं. आपको बता दें कि फिलहाल मैनफोर्स कंडोम के ब्रांड एंबेसडर कार्तिक आर्यन है.
वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करे तो जाह्नवी कपूर फिलहाल सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ केरल में अपनी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘परम सुंदरी’ की शूटिंग कर रही है. इसके बाद वह 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी फिल्म में नज़र आएंगी. वहीँ रणबीर फिलहाल रामायण की शूटिंग में बिजी है. उनकी आने वाली फिल्मों की बात करे तो वे जल्द ही एनिमल पार्क, लव एंड वॉर, ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 और धूम 4 में नज़र आएंगे.
by PRIYANKA YADAV
Read More
महिला फैन को किस करने के विवाद पर Udit Narayan ने तोड़ी चुप्पी
करण जौहर की फिल्म Nadaaniyan में नजर आएंगे इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर
Udit Narayan ने लाइव शो के दौरान फीमेल फैन को किया लिप किस, ट्रोल हुए एक्टर
द आर्चीज के बाद लवयापा को लेकर डिप्रेशन में हैं Khushi Kapoor, जानें वजह!