Advertisment

Param Sundari's Music Launch पर Janhvi-Sidharth ने 'परदेसिया' और 'भीगी साड़ी' पर किया डांस

साल की सबसे बहुप्रतीक्षित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'परम सुंदरी' का 25 अगस्त को मुंबई में म्यूजिक लॉन्च किया गया। इस मौके पर जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म के कई गानों पर हुक स्टेप्स किए...

New Update
Param Sundari's Music Launch
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Param Sundari Album Music Launch Event: साल की सबसे बहुप्रतीक्षित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'परम सुंदरी' (Param Sundari) का 25 अगस्त को मुंबई में म्यूजिक लॉन्च किया गया. इस मौके पर फिल्म की कास्ट के साथ-साथ फिल्म के गायक सोनू निगम, श्रेया घोषाल, कृष्णकली साहा, आदित्य रिखारी, सुमंतो मुखर्जी और सचिन–जिगर की जोड़ी से जिगर ने इस संगीतमय शाम में हिस्सा लिया. इतना ही नहीं, जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने फिल्म के कई गानों पर हुक स्टेप्स भी किए, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया. वहीं सोनू निगम और श्रेया घोषाल ने अपनी सुरीली आवाज से सभी का मनोरंजन किया.

ऐसा था लुक (Janhvi Kapoor and Sidharth Malhotra Stunning Look at Param Sundari Album Music Launch Event )

20250825320F

Param Sundari

'परम सुंदरी' (Param Sundari) के म्यूजिक लॉन्च इवेंट में जान्हवी कपूर साड़ी जैसी वन-ऑफ शोल्डर ड्रेस में नजर आईं. इस आउटफिट में जान्हवी बला की खूबसूरत लग रही थीं. हर बार की तरह इस बार भी उनकी क्यूटनेस भरी अदाओं ने लाखों दिलों को फिदा कर दिया. वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टालिश लुक में देखे गए.

दिनेश विजान ने किया आइडिया शेयर (Dinesh Vijan shared the idea)

Dinesh Vijan at Param Sundari Album Music Launch Event

प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने ‘परम सुंदरी’ के पीछे का आइडिया शेयर करते हुए कहा कि ये फिल्म कल्चर में जड़ें जमाए हुए है, फिर भी आज के नौजवानों के लिए पूरी तरह से relevant है. विजन बोले – “परम सुंदरी सिर्फ cross-cultural कहानी ही नहीं है, बल्कि एक ऐसी थीम को छूती है जो आज के युवाओं की लाइफ का हिस्सा बन चुकी है. परम ऐसा लड़का है जो टेक्नोलॉजी और apps पर पूरा भरोसा करता है.“

सिद्धार्थ ने बताया (Sidharth spoke about why love songs remain an
integral part of Bollywood storytelling.)

hq720

इस कार्यक्रम के दौरान सिद्धार्थ ने बताया कि क्यों प्रेम गीत बॉलीवुड की कहानी कहने का एक अभिन्न हिस्सा बने हुए हैं. सिद्धार्थ ने कहा, 

"मुझे नहीं लगता कि हम एक हिंदी फिल्म की कल्पना भी बिना रोम-कॉम या लव सॉन्ग के कर सकते हैं. जब से मैंने फिल्में देखनी शुरू की हैं, मुझे ऐसे कई गाने याद हैं जिन्हें सुनकर मुझे भी प्यार करने का मन हुआ. चाहे वह एक्शन फिल्म हो, थ्रिलर हो या कोई और जॉनर, रोमांस हमेशा से हिंदी सिनेमा का अहम हिस्सा रहा है."

AM-x-Param-Sundari-03

उन्होंने 'परम सुंदरी' (Talking about Param Sundari) को लेकर अपने उत्साह के बारे में कहा, 

"शायद मैंने पिछले कुछ सालों में ऐसा कुछ नहीं किया है. जैसा कि डिनो (दिनेश विजान) ने कहा, जब मैडॉक की शुरुआत हुई थी, उन्होंने बहुत खूबसूरत रोमांटिक फिल्में बनाई थीं जिनके गाने भी शानदार थे और अब हम यहाँ हैं. ट्रेलर को जिस तरह से प्यार मिला है और अब एल्बम को भी जो रिस्पॉन्स मिल रहा है, वो वाकई दिल को छू लेने वाला है."

सिद्धार्थ ने सोनू निगम की तारीफ में कहा (Sidharth Praises Sonu Nigam)

album-music-launch-of-param-sundari-1924556

maxresdefault

इस दौरान सिद्धार्थ ने सोनू निगम की आवाज़ की तारीफ करते हुए कहा,

“मैंने सचिन–जिगर और सोनू सर के साथ पहले भी काम किया है, लेकिन मुझे कभी मौका नहीं मिला कि मैं सोनू सर की आवाज पर एक रोमांटिक गाना लिप्सिंक कर पाऊं. मैंने शाहरुख सर को ऐसा करते हुए देखा है. हम खुद भी असिस्टेंट रह चुके हैं और सीखा है कि हाई-स्पीड शॉट्स में कैसे करना है. इस फिल्म के जरिए मुझे पहली बार वह मौका मिला. मैं तो यही कहूंगा कि सोनू सर की आवाज में खुद ही मोहब्बत है. जैसे ही उनका गाना शुरू होता है, प्यार महसूस होने लगता है, ज्यादा एक्सप्रेशन देने की जरूरत ही नहीं पड़ती. जब हमने एल्बम का पहला गाना सुना था तो पूरी टीम को वह तुरंत पसंद आ गया था. वह गाना आज भी हमारे लिए बहुत स्पेशल है.” 

'परदेसिया' पर किया डांस (Sidharth Malhotra and Janhvi Kapoor Danced on ‘Pardesiya’ song)

इस दौरान सोनू निगम ने 'परदेसिया' गाना गाकर सभी दर्शकों का दिल जीत लिया. इतना ही नहीं, म्यूजिक लॉन्च इवेंट में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर ने 'परदेसिया' गाने पर रोमांटिक डांस किया. दोनों की जोड़ी साथ में बेहद खूबसूरत दिखी.

‘भीगी साड़ी' में भी किया डांस (Sidharth Malhotra and Janhvi Kapoor Performed on ‘Bheegi Saari’)

'परदेसिया' गाने के अलावा सिद्धार्थ और जान्हवी ने 'परम सुंदरी' के गाने 'भीगी साड़ी' पर भी डांस किया. दोनों ने 'भीगी साड़ी' के हुक स्टेप्स करके दर्शकों का दिल जीता. जान्हवी और सिद्धार्थ की सिजलिंग केमिस्ट्री हर किसी को पसंद आई.

म्यूजिक लॉन्च इवेंट एक भव्य जश्न में बदल गया जब दिग्गज गायक सोनू निगम (Sonu Nigam) और श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) ने मंच पर लाइव परफॉर्मेंस दी और फिल्म के साउंडट्रैक की जादुई धुनों को जीवंत कर दिया.

आपको बता दें कि 'परम सुंदरी' (Param Sundari) का संगीत हिट जोड़ी सचिन-जिगर ने तैयार किया है, जिसमें सोलफुल मेलोडीज़ और थिरकते हुए गानों का बेहतरीन मिश्रण है. फिल्म 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. 

FAQ About Param Sundari

‘परम सुंदरी’ फिल्म क्या है? (What is the film 'Param Sundari'?)

‘परम सुंदरी’ एक रोमांटिक-कॉमेडी और ड्रामा फिल्म है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. यह फिल्म एक नॉर्थ इंडियन लड़के और साउथ इंडियन लड़की की प्रेम कहानी पर आधारित है, जिसमें हास्य, रोमांस, और पारिवारिक संघर्ष का मिश्रण है.

‘परम सुंदरी’ की रिलीज डेट क्या है? (What is the release date of 'Param Sundari'?)

फिल्म 29 अगस्त 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पहले इसे 25 जुलाई 2025 को रिलीज करने की योजना थी, लेकिन अब इसे अगस्त तक के लिए टाल दिया गया है.

फिल्म के मुख्य कलाकार कौन हैं? (Who are the main actors of the film?)

फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ‘परम’ नाम के एक अमीर दिल्ली के कारोबारी की भूमिका में हैं, जबकि जान्हवी कपूर ‘सुंदरी’ नाम की एक केरल की कलाकार की भूमिका निभा रही हैं.

‘परम सुंदरी’ की कहानी क्या है? (What is the story of 'Param Sundari'?)

फिल्म एक क्रॉस-कल्चरल लव स्टोरी है, जो एक नॉर्थ इंडियन लड़के (परम) और एक साउथ इंडियन लड़की (सुंदरी) के बीच प्यार और उनके परिवारों के विरोध की कहानी दिखाती है. यह कहानी केरल की खूबसूरत बैकवाटर पृष्ठभूमि पर सेट है, जिसमें हंसी, ड्रामा, और अप्रत्याशित मोड़ शामिल हैं.

फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज हुआ और उसका रिस्पॉन्स कैसा है? (When was the trailer of the film released and how is its response?)

‘परम सुंदरी’ का ट्रेलर 12 अगस्त 2025 को रिलीज हुआ. 2 मिनट 40 सेकंड का यह ट्रेलर रोमांस, कॉमेडी, और ड्रामा से भरा है, जिसमें सिद्धार्थ और जान्हवी की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा है. हालांकि, कुछ फैंस ने इसे तमिल फिल्मों की कॉपी बताया और शुरुआती सीन व आखिरी डायलॉग्स पर सवाल उठाए.

Read More

Anupam Kher and Kirron Anniversary: अनुपम खेर ने पत्नी किरण के साथ मनाया शादी के 40 साल पूरे होने का जश्न, कपल ने लुटाया एक-दूसरे पर प्यार

Saiyami Kher join film Haiwaan: प्रियदर्शन की हैवान में अक्षय कुमार और सैफ अली खान के साथ नजर आएंगी सैयामी खेर, एक्ट्रेस ने शुरु की शूटिंग

Ujjwal Nikam Biopic: वकील उज्जवल निकम की बायोपिक में Rajkummar Rao के साथ नजर आएंगी Wamiqa Gabbi

Amaal Mallik cut ties with his family: मां से झगड़े के बाद अमाल मलिक ने तोड़ा अपने परिवार से रिश्ता, बोले-'सीरियस ब्रेकअप हुआ था...'

Tags : Param Sundari | Param Sundari Album Music Launch | Param Sundari Album Music Launch Event | Param Sundari Album Music Launch LIVE | Param Sundari First Look | Param Sundari full movie reviews | Param Sundari movie plot storyline | Param Sundari Release Date | Param Sundari Song Pardesiya Out | Param Sundari Teaser | Sidharth Malhotra and Janhvi Kapoor Film Param Sundari Trailer | THE ALBUM MUSIC LAUNCH OF PARAM SUNDARI | Sidharth Malhotra | actor sidharth malhotra movies | A Decade of Sidharth Malhotra | sidharth malhotra movies | sidharth malhotra new movie | Sidharth Malhotra news | Janhvi Kapoor | actress janhvi kapoor photos | janhvi kapoor new film | janhvi kapoor new movie | janhvi kapoor new movies | Janhvi Kapoor news 

Advertisment
Latest Stories