Jannat Zubair ने सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे

29 अगस्त को जन्नत जुबैर ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर उनके साथ अंकिता लोंखंडे, विक्की जैन, कृष्णा, कश्मीरा, निया, अली और राहुल वैद्य भी थे. जन्नत ने अपनी बेस्ट फ्रेंड रीम शेख के साथ...

New Update
Jannat Zubair ने सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

29 अगस्त को जन्नत जुबैर ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर उनके साथ अंकिता लोंखंडे, विक्की जैन, कृष्णा, कश्मीरा, निया, अली और राहुल वैद्य भी थे. जन्नत ने अपनी बेस्ट फ्रेंड रीम शेख के साथ वैनिटी वैन के बाहर पपराजी के सामने केक काटकर अपना बर्थडे मनाया. वह यहाँ लाफ्टर शेफ की शूटिंग कर रही थी

फड

इस मौके पर जन्नत रेड स्विंग सूट टॉप और डेनिम जीन्स पहने नज़र आई. साथ ही हाथ में उन्होंने गोल्डन ब्रासलेट और गले में डबल चैन पेंडेंट पहना था. उनके हाथ में एक गोल्डन रिंग भी थी. बालों को उन्होंने खुला छोड़कर हरे रंग की ब्रेड बना रखी थी. उन्होंने अपने लुक को सिल्वर चैन बेल्ट से कम्पलीट किया. इस ड्रेस में जन्नत बेहद खूबसूरत लग रही थी. वही उनकी दोस्त रीम ने शोर्ट पिंक ड्रेस पहनी थी, जिसमें वह बार्बी डॉल लग रही थी. 

आपको बता दे कि जन्नत फुलवा, भारत का वीरपुत्र महाराणा प्रताप, हार जीत, मट्टी की बन्नु, एक थी नायिका रियासत नाटक, काशी- अब ना रहे तेरा कागज़ कोरा और तू आशिकी जैसे शो में नज़र आ चुकी है. उन्होंने कई एल्बम में भी काम किया है. महज़ 23 साल की जन्नत इंडस्ट्री में खूब नाम कमा रही है. आने वाले समय में वह क्या तहलका मचाएगी, इस पर सबकी नज़र होगी.

by PRIYANKA YADAV

Latest Stories