Advertisment

'We The Women 2025' में Jaya Bachchan ने दिया विवादित बयान, Janhvi-Malaika का लुक छाया

रविवार, 30 नवंबर 2025 को मुंबई में आयोजित ‘वी द वीमेन’ इवेंट एक बार फिर चर्चाओं का केंद्र बना, जहाँ बॉलीवुड के कई जाने-माने सितारे महिलाओं से जुड़े मुद्दों और सामाजिक बदलाव पर खुलकर बात करने पहुंचे...

New Update
Jaya Bachchan made a controversial statement in We The Women 2025 Janhvi Malaika look dominated
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Many Celebs At RED CARPET OF WE THE WOMEN 2025: रविवार, 30 नवंबर 2025 को मुंबई में आयोजित ‘वी द वीमेन’ इवेंट (We The Women) इवेंट एक बार फिर चर्चाओं का केंद्र बना, जहाँ बॉलीवुड के कई जाने-माने सितारे महिलाओं से जुड़े मुद्दों और सामाजिक बदलाव पर मशहूर पत्रकार बरखा दत्त से खुलकर बात करने पहुंचे. जया बच्चन से लेकर जहान्वी कपूर, मलाइका अरोड़ा से लेकर राजकुमार राव तक—इस कार्यक्रम में सितारों ने न सिर्फ अपनी राय बेबाकी से रखी, बल्कि अपने स्टाइलिश और प्रभावशाली लुक्स से भी खूब सुर्खियाँ बटोरीं. आइए जानते हैं इस इवेंट में किन-किन सेलेब्स ने बटोरी सबकी नज़रें और कैसा रहा उनका लुक…

Advertisment

जया बच्चन (Jaya Bachchan)

सीनियर एक्ट्रेस जया बच्चन महिलाओं के मुद्दों पर आधारित ‘We The Women’ इवेंट में बेहद सिंपल और एलीगेंट आउटफिट में नज़र आईं. हालांकि इस दौरान पैपराज़ी पर दिए उनके एक विवादित बयान ने खूब सुर्खियाँ बटोरीं और सोशल मीडिया पर आलोचनाएँ भी झेलीं.

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora)

स्टाइल आइकन मलाइका अरोड़ा इवेंट में अपने बोल्ड और क्लासी ऑल-ब्लैक लुक में बेहद आकर्षक लग रही थीं. उन्होंने ब्लैक कोट सेट को व्हाइट बो के साथ स्टाइल किया, जिसने उनके आउटफिट में एक ग्लैमरस टच जोड़ दिया.

जहान्वी कपूर (Janhvi Kapoor)

एक्ट्रेस जहान्वी कपूर ने येलो ऑफ-शोल्डर इंडियन फ्यूज़न ड्रेस पहनकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. उन्होंने इस लुक को सिंपल ईयररिंग्स और टाइड-अप हेयरस्टाइल के साथ बेहद एलीगेंट तरीके से कैरी किया.

नेहा धूपिया (Neha Dhupia)

अपने बोल्ड और बेबाक अंदाज़ के लिए मशहूर नेहा धूपिया इस कार्यक्रम में पावरफुल बॉसी लुक में दिखीं. उनका कॉन्फिडेंट अपीयरेंस इस बात का सबूत था कि वे हमेशा की तरह अपनी बात पूरी दृढ़ता से रखने के लिए तैयार थीं.

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra)

हाल ही में ‘परम सुंदरी’ (Param Sundari) में नज़र आए सिद्धार्थ मल्होत्रा भी इस इवेंट का हिस्सा बने. उन्होंने क्लीन और डैशिंग लुक में रेड कार्पेट पर एंट्री मारी, जो उनके फैंस को खूब पसंद आया.

राजकुमार राव (Rajkummar Rao)

कुछ दिनों पहले पिता बने एक्टर राजकुमार राव ने इवेंट में सिंपल और कूल कैजुअल लुक अपनाया. उनका सहज अंदाज़ लोगों को खूब पसंद आया.

ईशान खट्टर (Ishaan Khatter)

ईशान खट्टर अपने ऑल-ब्लैक लुक में बेहद स्मार्ट लगे. उनका यह मोनोक्रोम स्टाइल उन पर खूब जंचा और फैंस ने इस लुक की काफी तारीफ की.

रसिका दुग्गल (Rasika Dugal)

‘मिर्जापुर’ फेम रसिका दुग्गल भी ऑल-ब्लैक आउटफिट में दिखाई दीं. उन्होंने अपने सटल लेकिन क्लासी स्टाइल से सबका ध्यान खींच लिया.

विजय वर्मा (Vijay Varma)

‘गुस्ताख इश्क’ (Gustaakh Ishq) के लिए चर्चाओं में रहे विजय वर्मा भी इस इवेंट में शामिल हुए. उनका लुक हमेशा की तरह प्रयोगात्मक और स्टाइलिश था.

अन्य सेलेब्स जिन्होंने बढ़ाई शोभा

इवेंट की रौनक बढ़ाने वाले अन्य सितारों में दीया मिर्जा (Dia Mirza), अनन्या बिरला (Ananya Birla), मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra), कुब्रा सैत (Kubra Sait), विशाल जेठवा (Vishal Jethwa), हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur), और मिनी माथुर (Mini Mathur) सहित कई अन्य नाम भी शामिल रहे, जिन्होंने अपनी मौजूदगी से कार्यक्रम को और खास बना दिया. 

READ MORE

Parth Samthaan–ऋषिता कोठारी की नई शो ‘सेहर होने को है’ जल्द आ रहा है OTT पर, देखें कब और कहाँ

Tags : We The Women | Celebs At We The Women | RED CARPET OF WE THE WOMEN | Many Celebs Attend We The Women | Many Celebs AtRED CARPET OF WE THE WOMEN | Celebrities Arrive at We The Women | BARKHA DUTT HOSTS HER FLAGSHIP EVENT WE THE WOMEN | THE RED CARPET OF WE THE WOMEN 

Advertisment
Latest Stories