Advertisment

Malaika Arora : मलाइका अरोड़ा ने बताई अपनी असली उम्र?

ताजा खबर: बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन और टेलीविजन पर्सनैलिटी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने आखिरकार अपनी उम्र को लेकर चल रही चर्चाओं पर विराम लगा दिया है. सोशल मीडिया पर...

New Update
Malaika Arora
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन और टेलीविजन पर्सनैलिटी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने आखिरकार अपनी उम्र को लेकर चल रही चर्चाओं पर विराम लगा दिया है. सोशल मीडिया पर कई दिनों से मलाइका की असली उम्र को लेकर बहस जारी थी. अब एक्ट्रेस ने खुद इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए यह साफ कर दिया है कि उन्होंने अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है.

Advertisment

Read More: Diljit Dosanjh पहुंचे ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के मंच पर, Amitabh Bachchan से मिली झप्पी — फैंस बोले “ये तो ड्रीम क्रॉसओवर है!”

गोवा में मनी भव्य बर्थडे पार्टी

malaika birthday

मलाइका अरोड़ा ने गोवा में अपने परिवार और दोस्तों के साथ शानदार तरीके से अपना 50वां जन्मदिन मनाया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए, जिनमें वो पीले रंग की ड्रेस में आउटडोर बैठी नजर आ रही हैं. इन फोटोज में मलाइका मुस्कुराती, पोज देती और केक काटती दिखीं.उन्होंने कैप्शन में लिखा –
"मेरा दिल भर गया है ❤️ आप सभी के प्यार, शुभकामनाओं और मेरे 50वें जन्मदिन को विशेष बनाने के लिए धन्यवाद."इसके साथ उन्होंने उन लोगों का भी शुक्रिया अदा किया जिन्होंने इस खूबसूरत सेलिब्रेशन को प्लान किया और इसे यादगार बनाया.

परिवार और दोस्तों के साथ खास जश्न

Malaika Arora's

इस खास मौके पर मलाइका के साथ उनकी मां जॉयस पॉलीकार्प, बहन अमृता अरोड़ा, और बेटा अरहान खान भी मौजूद थे.मलाइका ने बर्थडे पार्टी में तीन अलग-अलग लुक्स अपनाए — एक ब्लैक एंड व्हाइट पोल्का ड्रेस, एक पिंक आउटफिट और एक गोल्डन गाउन.पार्टी में वह डांस करती, मस्ती करती और दोस्तों के साथ हंसी-मजाक करती नजर आईं.

Read More: ‘The Ba*ds of Bollywood’ के बाद Aryan Khan का नया मिशन – राज कॉमिक्स के सुपरहीरोज़ को बड़े पर्दे पर लाने की तैयारी?

 मलाइका की उम्र पर मचा था भ्रम

Malaika Arora \

हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने मलाइका की उम्र को लेकर भ्रम फैलाया था. कई लोगों ने पुराने पोस्ट शेयर करते हुए दावा किया था कि उन्होंने 2019 में 46वां जन्मदिन मनाया था. इससे उनकी रियल एज को लेकर तरह-तरह की अफवाहें फैल गईं.लेकिन अब उनकी बहन अमृता अरोड़ा ने भी सच्चाई सामने रख दी. उन्होंने मलाइका के थ्री-टियरकेक की फोटो शेयर करते हुए लिखा –“इतने सालों के बाद, मेरी प्यारी बहन, तुम आखिरकार 50 की हो गई हो!”दूसरी पोस्ट में उन्होंने लिखा,“मल्ला, तुम आखिरकार 50 की हो गई हो! क्या कोई इससे बेहतर 50 साल का हो सकता है? मैं तुमसे दिल से प्यार करता हूँ, क्या जादुई रात है!”

Read More:  ‘दृश्यम 3’ से परेश रावल ने किया किनारा, बोले — “स्क्रिप्ट शानदार थी, लेकिन...."

मलाइका के प्रोजेक्ट्स

वर्क फ्रंट की बात करें तो मलाइका अरोड़ा हाल ही में फिल्म थामा (Thamma) के गाने Poison Baby में नजर आईं. इस गाने को जैस्मिन सैंडलस, सचिन-जिगर और दिव्या कुमार ने गाया है. इसमें मलाइका का ग्लैमरस डांस अवतार देखने को मिला.इसके अलावा मलाइका इस वक्त रियलिटी शो “इंडियाज गॉट टैलेंट” में बतौर जज नजर आ रही हैं, जहां उनके साथ शान और नवजोत सिंह सिद्धू भी शो का हिस्सा हैं.

50 की उम्र में भी फिटनेस क्वीन

Malaika Arora

मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से हैं जो बढ़ती उम्र के बावजूद अपनी फिटनेस, स्टाइल और ग्रेस से सबका दिल जीत लेती हैं.उनकी 50 की उम्र में भी एनर्जी और ग्लो देखकर फैंस हैरान रह जाते हैं.एक फैन ने उनकी पोस्ट पर लिखा –"क्या ही शानदार 50वाँ जश्न था, इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता था!"जबकि एक अन्य ने लिखा -"आप उल्टी उम्र बढ़ा रही हैं, मलाइका! बिल्कुल रानी."

FAQ

1. मलाइका अरोड़ा की असली उम्र क्या है?

मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में गोवा में अपना 50वां जन्मदिन मनाया है. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी पुष्टि की.

2. मलाइका अरोड़ा ने अपना 50वां जन्मदिन कहां मनाया?

उन्होंने गोवा (Goa) में अपने परिवार और दोस्तों के साथ जन्मदिन सेलिब्रेट किया.

3. मलाइका अरोड़ा के बर्थडे सेलिब्रेशन में कौन-कौन शामिल था?

उनकी मां जॉयस पॉलीकार्प, बहन अमृता अरोड़ा और बेटा अरहान खान सहित कई करीबी दोस्त पार्टी में मौजूद थे.

4. मलाइका अरोड़ा की उम्र को लेकर विवाद क्यों हुआ था?

सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने दावा किया था कि मलाइका ने 2019 में 46वां जन्मदिन मनाया था, जिससे उनकी उम्र पर भ्रम फैल गया.

5. क्या मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा ने उनकी उम्र को लेकर कोई बयान दिया?

हां, अमृता अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर लिखा — “For all the years of being 50, you’re finally 50, my beautiful sister!”

read more : दीपिका पादुकोण ने की प्रभास की ‘स्पिरिट’ के टीजर की तारीफ, लेकिन फिल्म से बाहर होने पर जताया अफसोस?

Malaika Arora Instagram | Malaika Arora photo | Malaika Arora News | malaika arora films 

Advertisment
Latest Stories