Advertisment

Pradeep Sardana News: पत्रकार, साहित्यकार प्रदीप सरदाना को ‘अभ्युदय अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक सम्मान’

Pradeep Sardana News: वरिष्ठ लेखक, पत्रकार, कवि और फिल्म समीक्षक प्रदीप सरदाना को प्रतिष्ठित ‘अभ्युदय अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया...

New Update
Pradeep Sardana News पत्रकार, साहित्यकार प्रदीप सरदाना को ‘अभ्युदय अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक सम्मान’

Pradeep Sardana News

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Pradeep Sardana News: वरिष्ठ लेखक, पत्रकार, कवि और फिल्म समीक्षक प्रदीप सरदाना को प्रतिष्ठित ‘अभ्युदय अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया. हिन्दी भवन, दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय साहित्योत्सव के दौरान प्रदीप सरदाना को यह सम्मान प्रसिद्द कथाकार चित्रा मुद्गल और देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पुत्र एवं पूर्व सांसद सुनील शास्त्री ने प्रदान किया. इस अवसर पर ‘अभ्युदय’ की अध्यक्ष इन्दु झुनझुनवाला सहित देश-विदेश से आयीं साहित्यिक दुनिया की कई हस्तियाँ मौजूद थीं. 

बरसों से देश के लगभग सभी बड़े और प्रतिष्ठित प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक और डिजिटल मीडिया संस्थानों से जुड़े प्रदीप सरदाना जहां कला एवं फिल्म समीक्षक के रूप में विख्यात हैं. वहाँ साहित्य, राजनीति, स्वास्थ्य, संचार, परिवहन, पर्यटन, कृषि, शिक्षा, धर्म, आध्यात्म और सम सामयिक विषयों पर भी उनका लेखन सुर्खियों में रहता है. मात्र 14 बरस की आयु में लेखन पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले प्रदीप सरदाना भारत के सबसे कम उम्र के संपादक-प्रकाशक भी हैं.

Journalist and writer Pradeep Sardana gets Abhyudaya International Literary Award
 
महान कवि और लेखक डॉ हरिवंश राय बच्चन के शिष्य प्रदीप सरदाना ने जहां इस बरस गणतन्त्र दिवस पर प्रसारित ‘आकाशवाणी’ के प्रतिष्ठित सर्वभाषा कवि सम्मेलन में भी कविता पाठ किया. वहाँ श्री सरदाना की कहानी विश्व की चुनिन्दा कहानियों पर बने दूरदर्शन धारावाहिक ‘झरोखा’ में भी प्रसारित हो चुकी है. जिसमें विश्व के महान कहानीकार चेखव, जेफरी आर्चर, मार्क ट्विन, मोपासां, कैथरीन मैंसफील्ड और जयशंकर प्रसाद की कहानियाँ थीं. 

इस अवसर पर प्रदीप सरदाना ने कहा- "सम्मान-पुरस्कार सदा एक नयी ऊर्जा और उत्साह देते हैं. अभ्युदय जैसी अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक संस्था से पुरस्कार मिलना निश्चय ही सुखद है. इधर पिछले तीन महीने में मुंबई हिन्दी अकादमी, आकाशवाणी सम्मान और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय सम्मान के बाद अब यह अभ्युदय सम्मान मिलने से अभिभूत हूँ."

Journalist and writer Pradeep Sardana gets Abhyudaya International Literary Award

Read More

India's Got Latent Controversy: 'इंडियाज गॉट लैटेंट' विवाद से डरे हुए हैं समय रैना, कॉमेडियन के दोस्त ने किया खुलासा

Adarsh Gourav News: आदर्श गौरव की होगी साउथ इंडस्ट्री में एंट्री, इस फिल्म में आएंगे नजर

War 2 Latest Update: 500 डांसर्स के साथ डांस करेंगे ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर?

क्रिकेटर Mohammed Siraj को डेट करने की अफवाहों पर Mahira Sharmaने तोड़ी चुप्पी

Advertisment
Latest Stories