Advertisment

कपिल शर्मा और उनकी पलटन की 'The Great India Kapil Show' में धमाकेदार वापसी

कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी पूरी पलटन के साथ एक बार फिर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के ज़रिये धमाल मचाने आ रहे हैं. इसका ऐलान सोमवार, 3 फरवरी को नेटफ्लिक्स द्वारा आयोजित प्रेस मीट में ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’...

New Update
कपिल शर्मा और उनकी पलटन की 'The Great India Kapil Show' में धमाकेदार वापसी
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी पूरी पलटन के साथ एक बार फिर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के ज़रिये धमाल मचाने आ रहे हैं. इसका ऐलान सोमवार, 3 फरवरी को नेटफ्लिक्स द्वारा आयोजित प्रेस मीट में ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ सीजन-3 के ट्रेलर लॉन्च द्वारा किया गया. जहाँ कपिल के साथ उनकी पूरी पलटन मौजूद रही. इस दौरान कॉमेडियन कपिल शर्मा ब्लैक शर्ट- पैंट और वाइट ब्लेज़र पहने नज़र आए. वहीँ उनके साथ कृष्णा अभिषेक ब्लू जीन्स, ब्लैक टीशर्ट और जैकेट पहने दिखे. इसके अलावा शो की जज अर्चना पूरन सिंह ओरेंज आउटफिट और सुनील ग्रोवर ब्लू जीन्स, वाइट टीशर्ट और रेड लॉन्ग ब्लेज़र में नज़र आए. इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट में राजीव ठाकुर और कॉमेडियन कीकू शारदा भी मौजूद रहें.

l

l

कॉमेडियन कपिल शर्मा शो के बारे में कहा

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ सीजन-3 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कपिल ने कहा कि हम फिर से ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ सीजन-3 में वापसी करके बहुत खुश है. हमारे लिए ये कोई नया नहीं है, हमारे लिए तो बस ये एक नया एपिसोड है. हमारा शो तो सिर्फ तब ही बंद होता है, जब हम लोगों की आपस में लड़ाई होती है. हम तो मेकर्स से कहते हैं कि पूरे साल सेट लगा रहने दो. इसके बाद प्रेस इवेंट में कपिल ने मजाकिया अंदाज में बात करते हुए कहा कि आप हमारा शो नेटफ्लिक्स पर ज़रूर देखें.

k

l

इस मौके पर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में नज़र आने वाले कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक से जब पूछा गया कि क्या कभी ऐसा नहीं हुआ कि जब असली अभिनेता आए, तो आप खुद डर गए हो. इस पर कृष्णा में कहा कि नहीं, जग्गू दादा ने कहा है कि मैं फिल्में संभाल रहा हूँ, तुम मेरे जैसे हो इसलिए टीवी संभालो.

सुनील ग्रोवर ने अपने अंदाज़ में किया अनाउंसमेंट

इस दौरान कॉमेडियन एंड एक्टर सुनील ग्रोवर ने अपने अंदाज़ में शो की अनाउंसमेंट करते हुए कहा, “जिसने हँस- हँस कर बढ़ा दिया है अपना खून, मैं उस लेडी का नाम नहीं लूँगा, वो रहती है देहरादून, सीज़न 3 is coming soon”

आपको बता दें कि ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ सीजन-3 जल्द ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा. 

Advertisment
Latest Stories