/mayapuri/media/media_files/2025/07/12/dhadak-2-trailer-launch-4-2025-07-12-13-54-45.jpg)
धर्मा प्रोडक्शन्स (Dharma Productions) की मच अवेटेड फिल्म 'धड़क 2' (Dhadak 2) का ट्रेलर शुक्रवार, 11 जुलाई को रिलीज हो गया. यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की ‘धड़क’ का दूसरा पार्ट हैं. 'धड़क 2' में सिद्धांत चतुर्वेंदी (Siddhant Chaturvedi) और तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) के बीच इंटेंस लवस्टोरी देखने को मिलने वाली है. 'धड़क 2' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सिद्धांत और तृप्ति के साथ निर्माता करण जौहर (Karan Johar) अपूर्वा मेहता (Apoorva Mehta) और निर्देशक शाज़िया इकबाल (Shazia Iqbal) भी मौजूद रहें.
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में तृप्ति डिमरी व्हाइट आउटफिट में अप्सरा बनकर पहुंची थी. वहीं सिद्धांत ने ब्लू जींस के साथ व्हाइट टीशर्ट और मल्टीकलर जैकेट पहनी थी. जिसमें एक्टर काफी डैशिंग लग रहे थे. इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट में करण जौहर भी पहुंचे. जो स्टाइलिश लुक में नजर आए. उन्होंने ब्लैक संग मैचिंग जींस पहनी थी.
जातिवाद पर करण ने कहा
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर सवाल उठा कि क्या लोग आज भी जातिवाद में विश्वास रखते हैं और क्या इस तरह के संजीदा विषय उठाते वक्त आपको यह डर नहीं रहता कि कहीं सेंसर बोर्ड इसमें से काफी कुछ काट न दे? इस सवाल पर करण जौहर ने जवाब देते हुए कहा, “मुझे लगता है धर्मा प्रोडक्शन्स हमेशा से एक खास किस्म के सिनेमा से जुड़ा रहा है, लेकिन समय-समय पर हमने हमेशा उसे बदलने की कोशिश की है. हमने कई मुद्दों को चुना है और उन्हें पूरी संवेदनशीलता के साथ पेश किया है. ‘धड़क 2’ के लिए भी यही जरूरत थी. हम एक ऐसा विषय उठा रहे थे, जिस पर बात होनी जरूरी है और मुझे लगता है कि किसी भी बदलाव की शुरुआत कला के जरिए ही हो सकती है. मेरा मानना है कि सिनेमा एक बेहद असरदार माध्यम है. अगर हम, जो कहानीकार हैं और कंटेंट क्रिएटर हैं, ऐसे विषयों को नहीं उठाएंगे और उनकी कहानियां नहीं बताएंगे, तो कौन बताएगा? और हां, यह एक मेनस्ट्रीम फिल्म है. एक मेनस्ट्रीम, इंटेंस लव स्टोरी !
सेंसर बोर्ड पर करण ने कहा
करण ने सेंसर बोर्ड पर बात करते हुए आगे कहा, “मैंने कभी भी नतीजों के असर से डरकर अपनी बात कहने से परहेज नहीं किया. हां, कभी-कभी उसके नतीजों की चिंता होती है, लेकिन वही एक कलाकार के तौर पर तुम्हें रोकती है. मुझे लगता है अगर तुम्हें कोई बात समझानी है, तो उसका सबसे अच्छा जरिया कला है. अगर तुम्हें अपनी बात लोगों तक पहुंचानी है, तो वह कला के जरिए ही हो सकता है. मैं यह भी कहना चाहता हूं कि हां, हमें फिल्म को सिनेमाघरों तक पहुंचाने में थोड़ा वक्त लगा, लेकिन सेंसर बोर्ड ने बहुत समझदारी दिखाई, बहुत सहानुभूति दिखाई, और उन्होंने पूरी तरह समझा कि हम फिल्म के ज़रिए क्या कहना चाहते थे”.
वहीं सेंसर बोर्ड की संवेदनशीलता पर बोलते हुए करण ने कहा,
“उन्होंने भी संवेदनशीलता की रक्षा की और हमने भी. हम दोनों ने मिलकर काम किया. हमने उनके नजरिये को समझा और उसका सम्मान किया. हां, कभी-कभी इन चीजों में वक्त लगता है. यह रातों-रात नहीं हो सकता. इसीलिए सेंसर की प्रक्रिया बनी हुई है, जिसे हमें मानना पड़ता है. वे चाहते हैं कि आप फिल्म बहुत पहले जमा करें ताकि वे उसे ठीक से देख सकें. हमने उन्हें पूरा सम्मान दिया. हमने वक्त लिया, सबके लिए और हमें अपने फाइनल प्रोडक्ट पर बहुत गर्व है कि हम कहानी को वैसे ही कह पाए जैसे हमने सोचा और कल्पना की थी और हां, यह एक ऐसी कहानी है, जो आपको झकझोर देगी और सोचने पर मजबूर करेगी. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि यह हमारे समय की सच्चाई है, चाहे आप कहीं भी रहते हों. इस विषय पर बात होनी ही चाहिए और मुझे गर्व है कि हम इसे कह पाए.”
इवेंट में करण जौहर ने यह भी स्पष्ट किया कि फिल्म को CBFC से कुछ दिक्कतें आई थीं, लेकिन उन्होंने दर्शकों को आश्वासन दिया कि जो कट्स किए गए हैं, उससे फिल्म की कहानी या प्रभाव पर कोई असर नहीं पड़ा है.
अपने लुक पर करण (Karan Johar) ने कहा
करण जौहर का बदला-बदला लुक बीते कुछ समय से सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है. इवेंट के दौरान एक पत्रकार ने उनके ‘डैशिंग’ लुक की तारीफ की और इसका राज पूछा. इस पर करण ने जवाब देते हुए कहा, “कोई राज़ नहीं है. कल ही मैं इंटरनेट पर पढ़ रहा था… लोगों ने तो मुझे मार ही डाला था! कहा गया, ‘इसे क्या हो गया है?’ और ‘करण जौहर कौन- सी बीमारी पाल रहा है?’ मैं सभी को स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मेरी तबीयत एकदम ठीक है. मैं बहुत खुश हूं और सच कहूं तो अपने शरीर में पहले से कहीं ज्यादा हल्का महसूस कर रहा हूं. यही वजह है कि मैंने वज़न कम किया. दूसरी वजह यह है कि मैंने अपनी ज़िंदगी में वेलनेस को अपनाया है.
करण ने मुस्कराते हुए आगे कहा, “तो हां, मैं ज़िंदा हूं और ज़िंदा रहूंगा. मैं नेटिज़न्स से कहना चाहता हूं कि मैं बहुत साल जीना चाहता हूं—खासकर अपने बच्चों के लिए! और हां, मंच पर बैठे ये सारे लोग भी मेरे बच्चे जैसे हैं. मेरे अंदर अभी बहुत सारी कहानियाँ हैं, जिन्हें मैं स्क्रीन पर लाना चाहता हूं.”
तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) ने अनुभव साझा किया
इस दौरान तृप्ति डिमरी ने फिल्म के अपने अनुभव साझा किये और निर्देशक शाजिया इकबाल के साथ उनका कैसा अनुभव रहा इसके बारे में भी बताया. इवेंट में तृप्ति ने कहा कि वो अपने करियर में ऐसे किरदार चुनना चाहती हैं, जो चुनौतीपूर्ण हों. उन्होंने कहा, “जब मैंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी, तो मेरी ख्वाहिश थी कि मैं कुछ खास तरह की फिल्मों का हिस्सा बनूं और मैं उन फिल्मों का हिस्सा रही हूं.”
आगे फिल्म के बारे में बात करते हुए तृप्ति ने कहा कि ‘धड़क 2’ कोई आम कहानी नहीं है, बल्कि यह बेहद खास है. इस किरदार को निभाना काफी चुनौतीपूर्ण था. मैं हमेशा से ऐसे किरदार निभाना चाहती थी जो मुझे एक अभिनेत्री के रूप में चुनौती दे सकें, इसलिए अभिनय का रोमांच जारी है. मुझे लगता है कि 'धड़क 2' में यह जायज था. हमें इस फिल्म पर काफी गर्व है और दर्शकों को यह बात सिनेमाघरों में देखने के बाद पता चलेगी.
सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) ने कहा
इस मौके पर सिद्धांत चतुर्वेदी ने कहा, “जो फिल्में मैंने अब तक की हैं, वो सब अर्बन थीं और क्योंकि मैं बलिया जैसे छोटे शहर से आता हूँ, तो वो अनुभव मेरे अंदर था, लेकिन उस तरह की कहानियाँ मेरे पास नहीं आ रही थीं. मुझे याद है, जब करन सर का कॉल आया कि एक कहानी है, आकर सुनो. जब मैं गया और शाजिया और राहुल ने मुझे स्क्रिप्ट सुनाई, उसी वक्त मैंने कहा, “ये फिल्म मैं कर रहा हूँ. जो सफ़र उसके बाद शुरू हुआ, उसमें शाजिया ने जिस तरह हमें डायरेक्ट किया, और तृप्ति ने जिस तरह साथ दिया, और हमारी पूरी कास्ट, जैसे आदित्य ठाकरे, प्रियांक सबने मिलकर जो एक गैंग बन गई थी, वो एनर्जी, वो वाइब्स, सब शाजिया की वजह से था.
ऐसा लग रहा था जैसे हम कॉलेज वापस आ गए हैं और उन्होंने मुझसे जो परफॉर्मेंस निकाली, उस प्रोसेस में मैं इतना डूब गया कि फिल्म के आखिर तक मुझे लगा कि मैं बिल्कुल खाली हो गया हूँ – अंदर कुछ नहीं बचा. तो एक एक्टर के तौर पर ये बहुत संतोषजनक अनुभव था; और बाकी सब तो आप देखिए, फिल्म देखिए, और बताइए. ये फिल्म मेरे लिए बहुत खास है, बहुत दिल से बनाई है, और मुझे उम्मीद है कि जब आप इसे देखेंगे, तो महसूस कर पाएंगे.
निर्देशक शाजिया इक़बाल (Shazia Iqbal) ने कहा
इस इवेंट में निर्देशक शाजिया इक़बाल ने कहा, “असल में सोमन मिश्रा ने मुझसे संपर्क किया, पूछा कि क्या आपके पास कोई कहानी है, क्योंकि उन्हें मेरी शॉर्ट फिल्म 'बेबाक' पसंद आई थी. तो उन्होंने वो फिल्म करन तक भेजी, और मुझे लगता है कि ये पहली बार था कि कोई आपको 20 मिनट की शॉर्ट फिल्म देखने के बाद इतनी बड़ी फीचर फिल्म दे देता है. तो इसका पूरा श्रेय सोमन और करन को जाता है. मतलब हिम्मत, भरोसा, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि ऐसा पहले हुआ है. आमतौर पर महिला निर्देशकों को एक किस्म की कहानी ही दी जाती है, लेकिन मेरे प्रोड्यूसर्स के मन में ऐसा कोई खयाल नहीं था. उन्होंने मुझे पहले दिन से पूरा भरोसा दिया, और मेरा मानना है कि यही सबसे ज्यादा मदद करता है.
ट्रेलर में जो आपने देखा है, उसमें जितनी सच्चाई और दिल से काम है, वो सब इन दोनों (सिद्धांत और तृप्ति) की वजह से है और जब आप फिल्म देखेंगे, तो समझेंगे कि इन्होंने फिल्म को कितना कुछ दिया है और ये सबसे बड़ी बात होती है कि एक निर्देशक को अपने कलाकारों से वो सब मिल जाए जो वो चाहता है. मैं गर्व से कह सकती हूं कि जिसने भी फिल्म देखी है, उसने यही कहा है कि किसी एक्टर को देखकर ये नहीं लगता कि ये इस दुनिया का हिस्सा नहीं है. हर किरदार, हर चेहरा, इस फिल्म की दुनिया में पूरी तरह से फिट बैठता है.”
आपको बता दें कि सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'धड़क 2' इस साल 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है. इनके अलावा फिल्म में आशीष चौधरी और विपिन शर्मा जैसे अनुभवी कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे. यह फिल्म शाजिया इक़बाल के निर्देशन में बनी है, जो एक भावनात्मक प्रेम कहानी के साथ-साथ सामाजिक यथार्थ को भी सामने लाती है. यह फिल्म 2018 की सराही गई तमिल फिल्म ‘परियेरुम पेरुमल’ से प्रेरित है.
Read More
Anurag Kashyap ने की Ananya Panday की तारीफ, फिल्ममेकर ने एक्ट्रेस को बताया 'फेवरेट नेपो किड'
'Dhadak 2' की रिलीज में देरी पर Karan Johar ने दिया बयान, बोले- 'CBFC दयालु था'
Son of Sardaar 2 Trailer Out: Ajay Devgn की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का ट्रेलर आउट
Ramayana: Ranbir Kapoor स्टारर रामायण में Sunny Deol का होगा सिर्फ 15 मिनट का रोल, जानें वजह!
Tags : DHADAK 2 Official Trailer | DHADAK 2 Official Trailer Launch | Dhadak 2 Trailar | DHADAK 2 Trailer | Shreyas Puranik on Dhadak 2 | dhadak actress | dhadak new title song | Dhadak Review | actor Siddhant Chaturvedi | Siddhant Chaturvedi instagram | Siddhant Chaturvedi in YRF | Siddhant Chaturvediin YRF | Siddhant Chaturvedi post | siddhant chaturvedi twitter | Siddhant Chaturvedi video | Triptii Dimri hot photos | Triptii Dimri latest photoshoot | Triptii Dimri Photos | Dharma Production Karan Johar | film director Karan Johar | Dharma Productions news | Karan Johar Dharma Productions