Dhadak 2 Trailar
ताजा खबर: 2024 में फिल्म 'एनिमल' से लोकप्रियता की ऊंचाइयों को छूने वाली तृप्ति डिमरी ने 'बैड न्यूज़' और 'भूल भुलैया 3' जैसी हिट फिल्मों के साथ शानदार साल बिताया. अब वह 'धड़क 2' में सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नजर आने वाली हैं. इस बहुप्रतीक्षित फिल्म की रिलीज़ 1 अगस्त को तय की गई है, और अब बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म का ट्रेलर 11 जुलाई को एक भव्य इवेंट में लॉन्च किया जाएगा.
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचेगा पूरा स्टारकास्ट
एक ट्रेड सूत्र के मुताबिक, “धड़क 2 का ट्रेलर शुक्रवार, 11 जुलाई को लॉन्च होगा. इसके लिए मुंबई में एक ग्रैंड इवेंट रखा गया है, जिसमें फिल्म की स्टारकास्ट तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी के अलावा निर्माता करण जौहर, निर्देशक शाजिया इकबाल और अन्य सदस्य भी शामिल होंगे.” ट्रेलर लॉन्च के साथ ही फिल्म के प्रमोशन को लेकर भी जोर-शोर से शुरुआत की जाएगी और इसके बाद गानों को भी रिलीज किया जाएगा.
उसी दिन रिलीज होगा 'सन ऑफ सरदार 2' का ट्रेलर
दिलचस्प बात यह है कि 11 जुलाई को ही एक और बड़ी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का ट्रेलर भी लॉन्च किया जा रहा है. इससे यह दिन मीडिया और फैन्स दोनों के लिए काफी खास होने वाला है. ट्रेड सूत्रों का कहना है, “पहले सन ऑफ सरदार 2 का इवेंट होगा और उसके बाद धड़क 2 का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा.” हालांकि दोनों इवेंट्स के टाइमिंग को लेकर अंतिम रूप कुछ दिनों में सामने आएगा.
थिएटर में लगे Dhadak 2 के स्टैंडीज़
इस बीच जो दर्शक थिएटर में फिल्में देखने जा रहे हैं, उन्हें 'धड़क 2' के स्टैंडीज़ देखने को मिल रहे हैं. खास बात यह है कि इन पोस्टरों को अभी तक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं किया गया है. यह एक यूनिक प्रमोशनल मूव माना जा रहा है ताकि थिएटर ऑडियंस को पहले एक्सक्लूसिव लुक मिल सके.
सेंसर बोर्ड से मिली मंजूरी के बाद तय हुई रिलीज़ डेट
पहले यह फिल्म 22 नवंबर 2024 को रिलीज होने वाली थी, जिसे बाद में होली 2025 तक के लिए टाल दिया गया. हालांकि, फरवरी 2025 में खबर आई कि फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से कुछ अड़चनों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन मई में CBFC ने फिल्म को U/A 16+ सर्टिफिकेट और कुछ जरूरी कट्स के साथ पास कर दिया. इसके बाद ही फिल्म की रिलीज डेट 1 अगस्त 2025 तय की गई.
फिल्म का निर्माण और टीम
धड़क 2 का निर्माण ज़ी स्टूडियोज़, धर्मा प्रोडक्शंस और क्लाउड 9 पिक्चर्स के बैनर तले हुआ है. फिल्म के निर्माता करण जौहर, उमेश कुमार बंसल, अदर पूनावाला, अपूर्व मेहता, मीनू अरोड़ा, सोमन मिश्रा और प्रगति देशमुख हैं.अब जब ट्रेलर रिलीज की तारीख भी सामने आ चुकी है, फैन्स को 11 जुलाई का बेसब्री से इंतज़ार है, जब उन्हें सिद्धांत और तृप्ति की जोड़ी की पहली झलक बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी
Read More
Metro In Dino Movie Review: शहर की भीड़ में गुम रिश्तों की कहानी है मेट्रो... इन दिनो'
The Traitor Winner:Urfi Javed ने दिखाया गेम में दम, Nikita Luther के साथ मिलकर जीती ट्रॉफी