Advertisment

Lakme Fashion Week 2025 Finale में छाई Kareena Kapoor, Pashmina ने दिखाया बोल्ड अवतार

Lakme Fashion Week 2025 Finale: मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में 26 मार्च 2025 से 30 मार्च 2025 तक चले लैक्मे फैशन वीक 2025 (Lakme Fashion Week) का रविवार को समापन हो गया...

New Update
Lakme Fashion Week 2025 Finale में छाई Kareena Kapoor, Pashmina ने दिखाया बोल्ड अवतार

Lakme Fashion Week 2025 Finale

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Lakme Fashion Week 2025 Finale: मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में 26 मार्च 2025 से 30 मार्च 2025 तक चले लैक्मे फैशन वीक 2025 (Lakme Fashion Week) का रविवार को समापन हो गया. 5 दिनों तक चलने वाले इस भव्य फैशन कार्यक्रम में कई बॉलीवुड हसीनाओं ने अपने-अपने रैंप वॉक से हर किसी काल ध्यान खींचा. इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन लैक्मे, एफडीसीआई और रिलायंस ब्रांड्स की ओर से दिया गया था. इस खास मौके पर ब्यूटी, फैशन इनोवेशन और सबसटेनबलिटी के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया गया. इवेंट के आखिरी दिन, 30 मार्च को भी बॉलीवड हसीनाओं ने खूब जलवा बिखेरा. आइये जानते हैं इस लिस्ट में कौन- कौन सी एक्ट्रेस शामिल हैं.

करीना कपूर (Kareena Kapoor)

करीना कपूर ने लैक्मे फैशन वीक 2025 में मनीष मल्होत्रा की कस्टम मेड आइवरी साड़ी पहनी, जो लेस और वाइट पर्ल्स से सजी थी. साड़ी पर फ्लोरल पैटर्न और थ्रेड एम्ब्रॉयडरी की बारीक डिटेलिंग थी. करीना ने इसे विंटेज फ्रेंच लेस ब्लाउज के साथ स्टाइल किया, जिसकी लो-कट नेकलाइन ने लुक को ग्लैमरस बनाया. उन्होंने दो दुपट्टों के साथ साड़ी को रॉयल स्टाइल में कैरी किया, एक कलाई पर बांधते हुए और दूसरा ओपन रखा. 

डायना पेंटी (Diana Penty)

हाल ही में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'छावा' में नजर आईं एक्ट्रेस डायना पेंटी ने भी शानदार लुक में लैक्मे फैशन वीक में अपना जलवा बिखेरा. इस दौरान उन्होंने ऑफ व्हाइट कलर के आउटफिट के साथ हैवी मेकअप किया.

कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin)

एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने लैक्मे फैशन वीक में शोस्टॉपर के तौर पर मैक्स कलेक्शन के लिए रैंप पर वॉक किया. इस मौके पर उन्होंने सफेद प्रिंटेड ड्रेस पहनी, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उनके इस लुक को समर स्टाइल के लिए काफी पसंद भी किया गया.

अनुप्रिया गोयनका (Anupriya Goenka)

फिल्म 'पद्मावत' और ‘वॉर’ में नजर आने वाली एक्ट्रेस अनुप्रिया गोयनका भी इवेंट का हिस्सा बनीं. इस दौरान उन्होंने बेबी पिंक कलर के आउटफिट के साथ बोल्ड मैकअप और खुले बालों का लुक अपनाया. इसके साथ ही उन्होंने अपने बालों पर भी ज्वेलरी स्टाइल की थी.

पश्मीना रोशन (Pashmina Roshan)

फिल्म 'इश्क विश्क रिबाउंड' से डेब्यू करने वाली ऋतिक रोशन की बहन पश्मीना रोशन ने भी इस इवेंट में हिस्सा लिया. इस मौके पर पश्मीना ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना था. इस लुक में वे काफी बोल्ड नजर आई. उन्होंने हैवी मेकअप और खुले बालों के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया.

मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta)

डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने इस फैशन इवेंट में येलो कलर का यूनिक आउटफिट पहना. उन्होंने अपने इस स्टाइल को हैवी मेकअप और बंधे हुए बालों से कंप्लीट किया. 

श्रेया पिलगांवकर (Shriya Pilgaonkar)

इस फैशन शो में फेमस एक्टर-एक्ट्रेस सचिन पिलगांवकर और सुप्रिया पिलगांवकर की बेटी और एक्ट्रेस श्रेया पिलगांवकर ऑफ शोल्डर लॉन्ग टाइट गाउन में नजर आईं. उन्होंने अपने लुक को बोल्ड मेकअप और खुले बालों से पूरा किया. 

बानी जे (Bani J)

‘MTV रोडीज़ 4’ , ‘ बिग बॉस 10’, ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज!’ जैसे रियलिटी शो से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस बानी जे ने लैक्मे फैशन वीक में ऑफ व्हाइट कलर का आउटफिट कैरी किया, इसके साथ उन्होंने हैवी मेकअप किया था.

संदीपा धर (Sandeepa Dhar)

एक्ट्रेस संदीपा धर ने इस फैशन इवेंट में गोल्डन कलर का खूबसूरत और स्टाइलिश आउटफिट कैरी किया. 

रसिका दुग्‍गल (Rasika Dugal) 

रसिका दुग्‍गल ने अपने लुक से लैक्मे फैशन वीक में ब्लैक कलर की फ्लोरल ड्रेस पहनी. उन्होंने अपने इस लुक को बोल्ड मेकअप और स्टाइलिस खुले बालों से कंप्लीट किया. 

अहसास चन्ना (Ahsaas Channa)

अहसास चन्ना ने इस फैशन शो में ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ टाइट साड़ी डिजाइन स्कर्ट कैरी की.

नैन्सी त्यागी (Nancy Tyagi)

अपने यूनिक फैशन कलेक्शन के लिए जाने- जानी वाली नैन्सी त्यागी नभी लैक्मे फैशन वीक का हिस्सा बनीं. इस दौरान नैन्सी ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ सिल्वर साड़ी में नजर आईं. साथ ही उन्होंने बोल्ड मेकअप और खुले बालों से अपने लुक को कंप्लीट किया.

सोफी चौधरी (Sophie Choudry)

लैक्मे फैशन वीक 2025 के अंतिम दिन एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने सोने के कलर का गाउन स्टाइल किया. इसमें वे बेहद खूबसूरत दिखी. 

बनिता संधू (Banita Sandhu)

इस मौके पर एक्ट्रेस बनिता संधू ने गौरव गुप्ता का डिज़ाइन किया हुआ ब्लैक गाउन पहना, जो उनपर काफी सूट कर रहा था. 

by PRIYANKA YADAV

Read More

India's Got Latent विवाद के बाद Ranveer Allahabadia ने जारी किया पहला पॉडकास्ट, कॉमेडियन ने किया अपने मुश्किल दिनों को याद

Sikandar Box Office Collection Day 2: भाईजान को मिली ईदी, सिकंदर ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन

Randeep Hooda slams Bollywood: रणदीप हुड्डा ने बॉलीवुड पर कसा तंज, बोले- 'यहां एक 'स्त्री' चल गई तो सब हॉरर कॉमेडी बनाएंगे अब'

Salman Khan on Controversy: सिकंदर को लेकर कोई विवाद नहीं चाहते हैं सलमान खान, बोले-'काफी देख चुके हैं हम'

Advertisment
Latest Stories