/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/kareena-kapoor-khan-natural-look-diwali-2025-2025-10-24-13-14-50.jpg)
Kareena Kapoor Khan Kids Club Diwali celebration 2025: किड्स क्लब दिवाली जिंदगी में बच्चे जैसा जोश कभी खत्म मत होने दो।”किड्स क्लब दिवाली हाल ही में करीना कपूर खान ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में अपने परिवार के साथ कैज़ुअल दिवाली सेलिब्रेशन की झलकें शेयर की थीं। उन्होंने साफ़ लिखा था कि इस बार दिवाली उन्होंने किड्स क्लब में मनाई, और उनका मकसद था “दिल का बच्चा” ज़िंदा रखना। तस्वीरों में करीना बिना मेकअप के, सादा कपड़ों में थीं और सैफ अपने बच्चों के साथ दीवाली मनाने में बिज़ी दिखे। इस साल दिवाली पर जब पूरा बॉलीवुड अपने महंगे आउटफिट्स, डेकोरेटेड सेट्स और चमचमाती लाइट्स में नहा रहा था, तब करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने कुछ अलग किया। (Kareena Kapoor casual Diwali family photos)
/mayapuri/media/post_attachments/Prod/times-special/Bombaytimes/posts/1758546478680/assets/images/1758546632381-1-763538.png)
उन्होंने शोर-शराबे और पोज़ वाले जश्न से दूर, अपने बच्चों के साथ बेहद सीधासादा और दिल छू लेने वाली दिवाली मनाई।करीना ने बुधवार को कुछ तस्वीरें डालीं, जिनमें वो बिना मेकअप के एकदम घर में रहने जैसी दिख रही थीं — न गहने, न डिजाइनर आउटफिट, बस एक चमकता हुआ चेहरा, गोल्डन जुल्फें और मुस्कुराती नीली आंखें। उनके साथ नन्हे तैमूर और जहांगीर क्लब में खेल रहे थे। वहीं सैफ बच्चों की मदद करते दिखे, कभी बोर्ड गेम्स सेट करते, तो कभी उनकी टेबल के पास बैठे मुस्कुराते हुए।करीना की पोस्ट के कैप्शन ने सबका दिल जीत लिया – “इस बार दिवाली बच्चों के क्लब में थी, क्योंकि जिंदगी में बच्चे जैसा जोश कभी खत्म मत होने दो।”
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/kareena-kapoor-khan-natural-look-diwali-2025-2025-10-24-13-07-35.jpeg)
करीना कपूर खान ने मनाई किड्स क्लब दिवाली 2025
बस, फिर क्या था, फैंस ने सोशल मीडिया पर ढेरों प्यारे कमेंट्स कर डाले। किसी ने लिखा “तुम हमेशा गॉर्जियस लगती हो”, तो किसी ने कहा “बेबो तुम एजलेस ब्यूटी हो।” एक फैन ने तो मज़ाक में लिखा – “जह बाबा पिज्जा बना रहा है, क्योंकि मम्मा को पिज्जा बहुत पसंद है।”करीना की इस सादगी ने कई लोगों को याद दिलाया कि असली खुशी दिखावे में नहीं, बल्कि छोटे-छोटे पलों में खुशी भरने से होती है। आज जब हर चीज़ में ग्लैमर घुस चुका है, वहां करीना ने ये बता दिया कि रॉयल , नवाबी फैमिली से होकर भी ज़िंदगी सादगी से जी जा सकती है।करीना और सैफ हमेशा से ही बॉलीवुड के अनकॉमन कपल्स में गिने जाते हैं। (Saif Ali Khan and kids celebrating Diwali 2025)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/kareena-kapoor-khan-natural-look-diwali-2025-2025-10-24-13-07-50.jpeg)
Kareena Kapoor film: Gulzar से मुलाकात पर करीना कपूर गदगद, ‘Daayra’ से BTS वीडियो की शेयर
कभी किसी फिल्मी पार्टी में भीड़ में नहीं घुसते, तो कभी छुट्टियों पर बच्चों के साथ ऐसे दिखते हैं जैसे किसी आम फैमिली के पैरेंट्स हों। लगता है उनका ये डायपर-फ्री, बच्चों के साथ खेलने वाला फेज काफी एंजॉय करने वाला है।अब अगर बात करें उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स की, तो दोनों के लिए आने वाला समय काफी बिजी रहने वाला है। करीना इन दिनों मेघना गुलज़ार की फिल्म दायरा में काम कर रही हैं, जिसमें साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन उनके साथ नजर आएंगे। ये एक क्राइम ड्रामा फिल्म बताई जा रही है, जहां कहानी अपराध, सज़ा और इंसाफ के बीच की जंग दिखाएगी।वहीं सैफ अली खान का अगला प्रोजेक्ट है, जुएल थीफ और हैवान, जिसे मशहूर डायरेक्टर प्रियदर्शन बना रहे हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/content/2025/apr/kareenakapoorkhan81744713261-758929.jpg)
करीना और सैफ का डायपर-फ्री, बच्चों के साथ एंजॉयफुल फेज
खास बात ये है कि इस फिल्म में लगभग 17 साल बाद सैफ और अक्षय कुमार की जोड़ी फिर से दिखेगी। फिल्म दरअसल मलयालम थ्रिलर Oppam का हिंदी रीमेक है और इसकी शूटिंग कोच्चि, ऊटी और मुंबई में चल रही है।इन दोनों ही प्रोजेक्ट्स ने फैंस की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। खासकर करीना के लिए, जो हाल ही में ‘जाने जान' में अपने डिजिटल डेब्यू के बाद फिर से अपने दमदार किरदारों से चर्चा में हैं। और सैफ, जो विक्रम वेधा के बाद फिर एक थ्रिलर लाइन पर लौट रहे हैं।दूसरी ओर, करीना के इंस्टाग्राम पोस्ट्स आजकल काफी दिलचस्प होते जा रहे हैं। कभी वो मॉर्निंग कॉफी के साथ सेल्फी डाल देती हैं, तो कभी बच्चों के छोटे-छोटे कारनामों की झलक दिखा देती हैं। (Kareena Kapoor natural look no makeup Diwali)
![]()
Ronit Roy:"बेबो का फोन आया..." Saif Ali Khan की सुरक्षा में उतरे रोनित रॉय का बड़ा खुलासा
उनके पोस्ट्स लोगों को रील-लाइफ की चमक के पीछे छुपी रियल जिंदगी से रचा बसा जोड़ देते हैं।जानकारों का कहना है कि सैफ और करीना ने इस बार जानबूझकर फैंसी पार्टीज़ को छोड़कर बच्चों को असली “फेस्टिवल वाइब” महसूस कराने का फैसला किया। करीना ने खुद कई बार कहा है कि उन्हें बच्चों के साथ ऐसा वक्त ही सबसे सुकूनभरा लगता है — चाहे वो पेंटिंग हो, किसी प्लेडेट में जाना हो या फिर बिना किसी फॉर्मल सेटअप में हंसी-मज़ाक करना हो।यही वजह है कि करीना की इस किड्स क्लब दिवाली ने फैंस को भी सिखा दिया कि सोशल मीडिया की बड़ी-बड़ी दिवालियों से अलग, असली मज़ा उसी में है जब आप अपनी फैमिली के साथ मन से खुश हों। शायद इसी को कहते हैं — “पटाखे नहीं, रिश्ते सहेजे” (Kareena Kapoor inspiring Diwali captions children joy)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/10/Kareena-Kapoor-Khan-Poshak-485245.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)