/mayapuri/media/media_files/2025/03/05/LkarAxRAAu3zOvOWBCSo.jpg)
Saif Ali Khan- Kareena Kapoor divorce: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) को बॉलीवुड (Bollywood) के सबसे स्टाइलिश और पावरफुल कपल्स में से एक है. वे जो कुछ भी करते हैं उसमें स्वैग और स्टाइल झलकता है इन दिनों सैफ अली खान अपनी पत्नी करीना और दोनों बेटों के साथ खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. इस बीच सैफ और करीना कपूर को लेकर लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही है कि कपल साल 2026 में तलाक लेंगे. यह चौंकाने वाला दावा एक ज्योतिषी ने अपने हालिया इंटरव्यू में किया है.
क्या सैफ अली खान और करीना कपूर 2026 में तलाक लेंगे? (Saif Ali Khan and Kareena Kapoor Khan divorce)
दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान ज्योतिषी सुशील कुमार सिंह (Astrloger Sushil Kumaar Singh) ने इस बात का दावा किया हैं कि सैफ अली खान और करीना कपूर 2026 तलाक लेंगे. ज्योतिषी यह कहते हुए उद्धृत किया गया था, "ये सैफ अली खान और करीना कपूर की कुंडली है, और मेरा 2010 का पूर्वानुमान है अपने ब्लॉग में मैंने लिखा था ये शादी नहीं चलेगी. ये घर का मुद्दा हो सकता है. ये मामला सुलझ नहीं पाएगा और डेढ़ साल में तलाक संभव है. जितना भी दबाया होगा, कुंडली साफ बता रही है”.
सैफ अली खान को कोई खतरा नहीं है- ज्योतिषी सुशील कुमार
इसके साथ- साथ ज्योतिषी सुशील कुमार सिंह ने आगे कहा कि "मैं डंके के चोट पे कह रहा हूं". यह दावा वाकई चौंकाने वाला है क्योंकि उनकी शादी को सबसे सफल शादियों में से एक माना जाता है. सैफ और करीना ने अभी तक इन अपमानजनक दावों पर कोई टिप्पणी नहीं की है".
साल 2012 में सैफ अली खान ने की थी करीना कपूर से शादी (Saif Ali Khan and Kareena Kapoor Wedding)
सैफ अली खान ने साल 2012 में करीना से शादी की थी. इसके बाद सैफ अली खान ने साल 2012 में अपने से 10 साल छोटी एक्ट्रेस करीना कपूर से शादी की थी. दोनों के दो बेटे तैमू और जेह हैं. अमृता सिंह से शादी करने के बाद सैफ अली खान की यह दूसरी शादी थी.
सैफ अली खान पर हुआ था हमला
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में सैफ अली खान पर उनके घर में हमला हुआ था, जिससे उनके प्रशंसक और परिवार सदमे में आ गए थे. करीना ने कुछ दिनों बाद सोशल मीडिया पर एक बयान या यूं कहें कि एक रहस्यमयी पोस्ट जारी किया. पोस्ट में करीना कपूर ने लिखा था कि, “आप कभी भी शादी, तलाक, चिंता, बच्चे का जन्म, किसी प्रियजन की मृत्यु, पालन-पोषण को सही मायने में नहीं समझ पाएंगे. जब तक यह वास्तव में आपके साथ नहीं होता, तब तक जीवन में स्थितियों के बारे में सिद्धांत और धारणाएं वास्तविकता नहीं होतीं. आपको लगता है कि आप दूसरों से ज़्यादा समझदार हैं, जब तक कि ज़िंदगी आपकी बारी आने पर आपको विनम्र नहीं बना देती. यह हमारे परिवार के लिए एक अविश्वसनीय रूप से चुनौतीपूर्ण दिन रहा है, और हम अभी भी उन घटनाओं को समझने की कोशिश कर रहे हैं जो सामने आई हैं. जैसा कि हम इस कठिन समय से गुज़र रहे हैं, मैं सम्मानपूर्वक और विनम्रतापूर्वक अनुरोध करती हूं कि मीडिया और पपराज़ी निरंतर अटकलों और कवरेज से दूर रहें”.
Read More
Bobby Deol News: बेरोजगारी में दर-दर भटके थे बॉबी देओल, दरवाजा खटखटाकर मांगते थे काम
Adarsh Gourav News: आदर्श गौरव की होगी साउथ इंडस्ट्री में एंट्री, इस फिल्म में आएंगे नजर