Advertisment

Kartik Aaryan–Ananya Panday की जोड़ी ने ‘जुम्मा-चुम्मा’ पर किया धमाकेदार डांस, वीडियो हुआ वायरल

हाल ही में अभिनेता कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री अनन्या पांडे  का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दोनों 90 के दशक के सुपरहिट गाने ‘जुम्मा-चुम्मा दे दे’ पर झूमते नजर आ रहे हैं....

New Update
Kartik aryan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बॉलीवुड में मस्ती की बात हो और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) का जिक्र न हो, ऐसा संभव नहीं. अपने चुलबुले अंदाज और हंसाने वाले सोशल मीडिया पोस्ट्स के लिए मशहूर कार्तिक इस समय अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम अपलोड की वजह से चर्चा में हैं. इस पोस्ट में वह एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday)  के साथ 90 के दशक पर के आइकॉनिक गाने पर धांसू अंदाज़ में डांस करते दिखाई दे रहे हैं. (Kartik Aaryan viral video)

Kartik-Aaryan-Ananya-Panday-Dance

दरअसल, दोनों कलाकार अपनी आगामी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri) की शूटिंग पूरी कर चुके हैं.  इस मौके पर हुए एक खास इवेंट में उन्होंने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सुपरहिट गाने ‘जुम्मा चुम्मा दे दे’ (Jooma Chumma De De) पर डांस कर सभी का दिल जीत लिया. वीडियो में अनन्या हॉल्टर-नेक गाउन पहने हुए ग्लैमरस लुक में नजर आई. वहीं कार्तिक ने ऑल-ब्लैक कैजुअल आउटफिट में जलवा बिखेरा. दोनों कलाकार टेबल पर चढ़कर पूरे जोश और मस्ती के साथ थिरकते नज़र आए. बता दें कि कार्तिक और अनन्या की जोड़ी इससे पहले फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ में साथ काम कर चुकी हैं.(Jumma Chumma De De)

अमिताभ और किमी पर फिल्माया गया 

1991 की फिल्म ‘हम’ का सुपरहिट गाना ‘जुम्मा चुम्मा दे दे’ (Jooma Chumma De De) आज भी हर पार्टी और इवेंट का मूड बना देता है. इसे महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अभिनेत्री किमी काटकर (Kimi Katkar) पर फिल्माया गया था. गीत को आवाज दी थी सुदेश भोंसले (Sudesh Bhosle) और कविता कृष्णमूर्ति (Kavita Krishnamurti) ने. संगीतकार जोड़ी लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल (Laxmikant–Pyarelal) और गीतकार आनंद बक्शी (Anand Bakshi) ने इसे एक यादगार धुन में ढाला. रिलीज़ होते ही यह गाना चार्टबस्टर साबित हुआ और आज भी बॉलीवुड के सबसे आइकॉनिक ट्रैक में गिना जाता है.(90s Bollywood Songs)

amitabh-bachchan-jumma-songHUM_1684297080588_1684297080788

आज जब कार्तिक और अनन्या उसी गाने पर धमाल मचाते दिखाई दिए,

तो फैंस के लिए यह नॉस्टैल्जिया और नएपन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन बन गया. वीडियो में दोनों की कैमिस्ट्री, एक्सप्रेशन्स और मस्ती देखने लायक हैं, जिस वजह से फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं और इस जोड़ी को खूब सराह रहे हैं.(Bollywood Celebrities Dance)

इसके अलावा वीडियो में कार्तिक को फिल्म निर्देशक और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा (Remo D’Souza) के साथ सुपरहिट फिल्म ‘भूलभुलैया’ (Bhool Bhulaiyaa) के हुक स्टेप करते हुए भी देखा गया. 

kartik-aaryan-and-ananya-panday-055335641-16x9_0

आपको बता दें कि  फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri) का निर्देशन समीर संजय विद्वांस (Sameer Sanjay Vidwans) ने किया है. इस रोमांटिक फिल्म में कार्तिक और अनन्या के अलावा दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और अभिनेत्री नीना गुप्ता (Neena Gupta) भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. खास बात यह है कि फिल्म अगले साल यानि 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. (Bollywood retro dance video) फैंस दोनों को एक बार फिर स्क्रीन पर देखने के लिए एक्साइटिड हैं.(Bollywood Entertainment)

FAQ

Q1. कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे का कौन सा वीडियो वायरल हुआ है?
Ans: उनका वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दोनों 90 के दशक के सुपरहिट गाने ‘जुम्मा-चुम्मा दे दे’ पर डांस करते नजर आए।

Q2. यह वीडियो सोशल मीडिया पर कैसे वायरल हुआ?
Ans: फैंस और सोशल मीडिया यूज़र्स ने वीडियो को तेजी से शेयर और लाइक किया, जिससे यह ट्रेंड करने लगा।

Q3. गाने का ओरिजिनल वर्ज़न किसका है?
Ans: ‘जुम्मा-चुम्मा दे दे’ गाना 90 के दशक का सुपरहिट बॉलीवुड गाना है, जिसे फिल्म हम में शामिल किया गया था।

Q4. क्या वीडियो में किसी फिल्म का प्रमोशन किया जा रहा है?
Ans: वीडियो मुख्य रूप से मनोरंजन और सोशल मीडिया एंगेजमेंट के लिए है, किसी फिल्म का प्रमोशन स्पष्ट नहीं है।

Q5. वीडियो में दोनों एक्टर्स के आउटफिट और स्टाइल के बारे में क्या खास बात है?
Ans: दोनों 90 के दशक के रेट्रो लुक में नजर आए, जो वीडियो के नॉस्टैल्जिक और मज़ेदार अंदाज को बढ़ाता है।

Read More

Amitabh Bachchan Donates Rs 11 Lakh: अमिताभ बच्चन ने लालबागचा राजा को दान किए 11 लाख, गुस्साए फैंस ने की पंजाब बाढ़ राहत की मांग

Shah Rukh Khan Look Leak From King: 'किंग' के सेट से शाहरुख खान का लुक लीक, इंटरनेट पर मचा हंगामा

Bollywood Films to Celebrate Teachers Day 2025: स्टूडेंट और टीचर के रिश्ते को दर्शाती है ये फिल्में

Baaghi 4 Trimmed By CBFC: Tiger Shroff की 'बागी 4' पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची, फिल्म के कटे 23 सीन्स

about Kartik Aaryan | actor kartik aaryan | bollywood actor kartik aaryan | Aditya Roy Kapur and Ananya Panday share | Viral Video 2025 | Bollywood Dance Video Jumma Chumma De De

Advertisment
Latest Stories