Advertisment

Kiara Advani की एक्टिंग से नाखुश KGF सुपरस्टार, Toxic से किया बाहर

KGF  सुपरस्टार यश इन दिनों अपनी फिल्म ‘टॉक्सिक’ को लेकर खूब चर्चा में है. इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी लीड रोल में है. लेकिन अब इस फिल्म से जुड़ी...

New Update
K
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

KGF सुपरस्टार यश इन दिनों अपनी फिल्म ‘टॉक्सिक’ को लेकर खूब चर्चा में है. इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी लीड रोल में है. लेकिन अब इस फिल्म से जुड़ी एक खबर बड़ी खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि साउथ सुपरस्टार यश अपनी इस फिल्म से कियारा आडवाणी को लेडी सुपरस्टार नयनतारा से रिप्लेस कर रहे हैं.

h

दरअसल सुनने में आ रहा है कि इस फिल्म के लिए मुंबई में महीने भर तक चली शूटिंग का फुटेज देखने के बाद इस पूरी शूटिंग को खारिज कर दिया है और अब इसे फिर से नए सिरे से शूट करने का निर्देश दिया गया है. कहा जा रहा है कि यश को फिल्म में कियारा आडवाणी की एक्टिंग बिल्कुल पसंद नहीं आ रही है. इसलिए उन्होंने यह बड़ा फैसला किया है. इतना ही नहीं नयनतारा के साथ पूरी फिल्म रीशूट करने को लेकर भी यश और फिल्म के मेकर्स के बीच बातचीत चल रही है. हालांकि इन तमाम चर्चाओं पर फिल्म के मेकर्स की ओर से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. 

;

‘गेम चेंजर’ रही थी फ्लॉप

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की लास्ट रिलीज फिल्म ‘गेम चेंजर’ फ्लॉप रही थी. इसके अलावा उनकी कार्तिक आर्यन के साथ आई फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ भी फ्लॉप रही थी. वहीँ विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर के साथ ‘गोविंदा नाम मेरा’ को तो डिस्ट्रीब्यूटर तक नहीं मिले थे, यहीं कारण था कि इसे ओटीटी पर रिलीज करना पड़ा. लेकिन इसके बावजूद दर्शकों को यह पंसद नहीं आई. एक के बाद एक फ्लॉप फ़िल्में देने और ख़राब एक्टिंग की वजह से यश नहीं चाहते कि उनकी फिल्म का भी यही हाल हो. इसलिए उन्होंने पहले ही सेफ तरीका अपना लिया.

;

आपको बता दें कि यश ने अपने बर्थडे यानी 8 जनवरी के मौके पर फिल्म ‘टॉक्सिक’ का फर्स्ट लुक जारी किया था. फिल्म में ड्रग माफिया की दुनिया को दिखाया जाएगा. वहीँ इसका निर्देशन गीतू मोहनदास कर रहे हैं.

toxic movie prabhas

by PRIYANKA YADAV

ReadMore

Shah Rukh Khan ने आर्यन और सुहाना के लिए फैन्स से की अपील, कहा- 'उन्हें 50 प्रतिशत प्यार..'

रैंप वॉक के दौरान Rohit Bal को श्रद्धांजलि देते हुए रो पड़ीं Sonam Kapoor

Aamir Khan और Ali Fazal ने पिकलबॉल मैच में लिया हिस्सा

Anjini Dhawan ने Sikandar में की Salman Khan के साथ काम करने की पुष्टि

Advertisment
Latest Stories