/mayapuri/media/media_files/2025/04/15/QtWi1tbY0po6vGIorjib.jpg)
मुंबई में चल रहे ‘बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक’ 2025 (Bombay Fashion Week) का समापन रविवार, 13 अप्रैल हो गया. इस फैशन वीक के आखिरी दिन मनोरंजन और फैशन जगत की कई हस्तियों ने रैंप पर अपनी आदाओं का जादू बिखेरा. इन हस्तियों में कौन- कौन शामिल रहा आइये जानते हैं.
खुशी कपूर (Khushi Kapoor)
‘बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक’ 2025 के आख़िरी दिन फिल्म एक्ट्रेस खुशी कपूर रैम्प पर लाल रंग का मरमेड कट वाला लहंगा पहनकर पहुंची. इस आउटफिट में सीक्विन, थ्रेडवर्क और महीन एम्ब्रॉयडरी के जरिए गुलाब की बनावट जैसा टेक्सचर तैयार किया गया था. साथ ही इसके ऑफ-शोल्डर ब्लाउज़ में मोतियों से सजी झुमती टसल्स थीं. उनका केप-स्टाइल दुपट्टे का ड्रेप, पूरे लुक को मॉडर्न रॉयल्टी का टच दे रहा था. इस लहंगे में उनका फिगर खूबसूरती से उभर रहा था. खुशी ने अपने लुक को ट्रेडिशनल कुंदन चोकर सेट और मैचिंग ईयररिंग्स के साथ एक्सेसराइज़ किया था. वहीँ उनके बालों को सेंटर पार्टिंग के साथ स्लीक लो बन में स्टाइल किया गया, जो पूरे लुक को एलिगेंस और रॉयल चार्म से भर रहा था.
सन्नी लियोन (Sunny Leone)
‘बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक’ में बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने डिजाइनर निया शर्मा के लिए रैंप वॉक की. इस दौरान उन्होंने बेहद खूबसूरत गाउन पहना था.
हिना खान (Hina Khan)
टीवी एक्ट्रेस हिना खान फैशन डिजाइनर कियायो के लिए शोस्टॉपर बनीं. उन्होंने रैंप पर फुल-स्लीव जैकेट और लंबी ब्लैक फ्लोई स्कर्ट पहनी थी. इस ड्रेस में हिना बेहद खूबसूरत और आत्मविश्वासी दिख रही थी.
रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh)
फिल्म एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने ‘बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक’ में निश्ता बंसल के डिज़ाइन किए गए चमचमाते ब्राउन कलर के बॉडीफिट आउटफिट में रैंप वॉक की. इस ड्रेस को उन्होंने फ्लैट फुटवियर के साथ कैरी किया.
गौहर खान (Gauahar Khan)
बॉलीवुड और टीवी की मशहूर अदाकारा गौहर खान ने इस इवेंट में ग्रीन फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी वाली फ्यूजन पैंट-साड़ी पहनी थी. उनका लुक बेहद खूबसूरत था और उन्होंने इसे मिनिमल ज्वैलरी और हाई हील्स के साथ स्टाइल किया था. गौहर ने बॉस लेडी की तरह रैंप वॉक किया और अपना बेबी बंप स्टाइल के साथ फ्लॉन्ट किया.
करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna)
फिल्म एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने इस फैशन शो इवेंट में डिज़ाइनर छवि अग्रवाल के लिए रैंप वॉक की. इस दौरान उन्होंने सफ़ेद रंग का बेहदखूब खूबसूरत और प्यारा आउटफिट पहना था.
सुनीता और टीना आहूजा (Sunita Ahuja and Tina Ahuja)
फिल्म एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा, बेटी टीना आहूजा और बेटे यशवर्धन अहूजा ने भी ‘बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक’ में रैंप वॉक किया. इस मौके पर टीना ने ब्राउन शोर्ट ड्रेस और सुनीता ने शाइनी को-ऑर्ड सेट पहना था. वहीँ यशवर्धन ने ब्लू शर्ट के साथ व्हाइट टी-शर्ट और ऑलिव कलर की पैंट पहन रखी थी.
इन सितारों के अलावा ‘बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक’ में रणवीर सिंह बरार (Ranveer Singh Brar), सुखमनी सादाना (Sukhmani Sadana) संजना सांघी (Sanjana Sanghi) हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ज़ायेद खान (Zayed Khan) मौनी राय (Mouni Roy), सोनाक्षी सिंहा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) सहित कई अन्य लोगों ने रैंप वॉक कीं.
BY PRIYANKA YADAV
Read More
Jewel Thief trailer Out: Saif Ali Khan और Jaideep Ahlawat की फिल्म 'ज्वेल थीफ' का ट्रेलर आउट
Tags : Bombay Fashion Week 2025 | Sunny Leone Walking The Ramp Bridal Look at Bombay Fashion Week 2025 | Rakul Preet Singh Stuns in Bold Look at Bombay Fashion Week 2025