जाने बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के लग्जरी एंड स्टाइलिश हैंडबैग की कीमत अब इस बैग की कीमत सुनकर आपको अंदाज़ा लग गया होगा कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बैग कितने लग्जरी होते हैं. आज हम अपने इस आर्टिकल में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के कीमती बैग्स के बारे में जानेंगे... By Mayapuri Desk 30 Aug 2024 in एंटरटेनमेंट New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर हाल ही में कबीर फेम एक्ट्रेस कियारा आडवाणी मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई. कियारा को लग्जरी एंड स्टाइलिश ड्रेसेस के लिए जाना जाता है. अपने एयरपोर्ट लुक में उन्होंने नीले रंग का एक को-ऑर्ड सेट पहना हुआ था. ये सेट टाई-अप क्रॉप शर्ट और फ्लेयर्ड पैंट के रूप में था. कियारा इस लुक में कमाल की लग रही थी. लेकिन उनकी सारी लाइमलाइट लूटी उनके हैंडबैग ने. उनका ये बैग बालेंसीगा का था, जिसकी कीमत लगभग 4,41,396 रुपये है. View this post on Instagram A post shared by The Closet Diaries (@theclosetdiariess) अब इस बैग की कीमत सुनकर आपको अंदाज़ा लग गया होगा कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बैग कितने लग्जरी होते हैं. आज हम अपने इस आर्टिकल में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के कीमती बैग्स के बारे में जानेंगे. करीना कपूर खान पटौदी खानदान की बहु करीना कपूर खान 2 बच्चों की माँ होने के बावजूद अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए काफी पोपुलर है. लेकिन कई बार वह बेसिक लुक में भी दिखती है. दरअसल उनके बेसिक से लुक में जान डालने का काम करते हैं उनके एक्सपेंसिव हैंडबैग्स. उनके पास कई लग्जरी और शानदार हैंडबैग्स हैं. उनके पास हर्मीस बिर्किन ब्रांड का एक बैग है, जिसकी कीमत 7 लाख रुपये है. इसके अलावा उनके पास चैनल क्लासिक फ्लैप का भी एक बैग है, जिसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपये है. उनके पास बलेंसिगा का 3,73,775 रुपये की कीमत का एक बैग और है. कंगना रनौत बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत भी अकसर महंगे बैग्स के साथ पपराजी के कैमरे में कैद होती है. उनके पास बैगों का एक बड़ा कलेक्शन है. जिसे वह समय-समय पर फ्लॉन्ट करती रहती है. उनके पास हर्मीस बिर्किन के 2 हैंडबैग है, जिसकी कीमत 12.6 लाख और 15 लाख रुपये है. कंगना के पास 1,93,000 रुपये की कीमत वाला लुई वितॉ ब्रांड का एक बैग भी है. वह क्रिश्चियन डिओर से लेकर गुच्ची और पराडा जैसे कई सारे लग्जरी ब्रांड्स के डिजाइनर बैग्स की मालकिन है. प्रियंका चोपड़ा विदेश में घर बसा चुकी प्रियंका चोपड़ा आज एक इंटरनेशनल स्टार बन चुकी है. वह एक एक्टर ही नहीं, बल्कि सिंगर, प्रोड्यूसर, राइटर और बिजनेस वुमेन भी है. लेकिन इन सब के साथ-साथ वह एक फैशनिस्टा भी है. उनके पास हैंडबैग्स का एक अमेजिंग कलेक्शन है. प्रियंका के पास 2.5 लाख रुपये का एक बैग है, जो फेंडी ब्रांड है. इसके अलावा शनेल, क्रिश्चियन डिओर जैसे अन्य कई लग्जरी ब्रांड के बैग्स भी उनके पास मौजूद हैं. आलिया भट्ट हाइवे, गंगुबाई, राज़ी और कलंक जैसी फिल्मों के लिए जाने जानी वाली चुलबुली एक्ट्रेस आलिया भट्ट कई लग्जरी बैग्स के साथ अक्सर नज़र आती है. आलिया के पास 40 लाख रुपये की कीमत वाला एक बैग है. जो सेलीन ब्रांड का है. इसके अलावा आलिया के पास 3,48, 854 रुपये की कीमत वाला गुची का एक बैग भी है. नोरा फतेही View this post on Instagram A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi) अपने हॉट फिगर और डांस के लिए फेमस नोरा फतेही को आज कौन नहीं जनता है. नुरा को भी लग्जरी बैग्स का बहुत शौक है. हाल ही में वह येलो कलर की ड्रेस में नज़र आई, जहाँ उन्होंने ओरेंज कलर का एक बैग ले रखा था, जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये थी. यह बिर्किन ब्रांड का बैग था. करिश्मा और सनाया कपूर View this post on Instagram A post shared by The Closet Diaries (@theclosetdiariess) लग्जरी बैग्स के शौकीनों में बेबो की बहन लोलो भी शामिल है. उनके पास 3,70,000 रुपये की कीमत वाला एक बैग है जो चैनल ब्रांड का है. ये बैग ब्लैक कलर का है. यही बैग शनाया कपूर के पास भी है जो जान्हवी की चचेरी बहन है. सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स का ख़िताब अपने नाम कर चुकी सुष्मिता सेन किसी पहचान की मोहताज़ नहीं है. 48 साल में भी सुष्मिता स्टाइल स्टेटमेंट में किसी से पीछे नहीं है. वह कई लग्जरी बैग्स की मालकिन है. उनके पास कैंडी कम्पनी का 18 लाख रुपये की कीमत वाला एक बैग है. जो देखने में बेहद खूबसूरत है. नीतू सिंह 66 साल उम्र पार कर चुकी नीतू सिंह स्टाइल के मामले में अपनी बहु आलिया भट्ट से जरा भी पीछे नहीं है. उनके पास भी कई बांडेड बैग है जैसे 11 लाख रुपये की कीमत वाला हेमीज़ बैग. जिसकी कई तस्वीरे पपराजी के कैमरे में कैद है. सोनम कपूर कुछ-कुछ नीतू सिंह के हेमीज़ बैग की तरह ही बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस सोनम कपूर के पास भी एक बैग है, जो बिर्किन ब्रांड का है और मार्किट में इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये है. उर्वशी रोतेला अपनी एक्टिंग से जायदा विवादों के लिए फेमस उर्वशी रोतेला बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश सेलिब्रिटीज में से एक है. उनके पास कई महंगे बैग्स हैं जिसमें वरसाना का बैग भी शामिल है. इसकी कीमत 5, 27,606 रुपये है. आपको बता दे कि साल 2005 में उर्वशी ने मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीता था. सारा अली खान सैफ अली खान की शाहजादी सारा अली खान अक्सर सिंपल कपड़ों में एयरपोर्ट पर दिखती है. लेकिन वह अपने बैग से कभी कोम्प्रोमाइज नहीं करती. वह एक से बढ़कर एक बैग के साथ नज़र आती है. उनके पास बलेंसिगा का एक बैग है, जिसकी कीमत 91,900 रुपये है. दीपिका पादुकोण अपने मदरहुड को एन्जॉय कर रही एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपने लुक में हमेशा नंबर वन रहती है. उनके पास कई लग्जरी बैग्स हैं. जिसमें लुई वितॉ ब्रांड का एक बैग भी शामिल है. जिसकी कीमत करीब 3 लाख रुपये है. इसके अलावा उनके पास हेमीज़ केली का बैग, 8 लाख रुपये और चैनल टोट बैग 2.9 लाख रुपये का बैग भी है. मलाइका अरोड़ा View this post on Instagram A post shared by The Closet Diaries (@theclosetdiariess) 50 साल की उम्र पार कर चुकी बॉलीवुड की मुन्नी यानि मलाइका अरोड़ा किसी भी यंग हीरोइन से कम नहीं है. उनके हॉट लुक के तो सभी दीवाने है लेकिन वह काफी स्टाइलिश भी है. मलाइका एक लग्जरी लाइफ जीती है इसका पता उनके बैग्स को देखकर चलता है. उनके पास 3,67, 990 रुपये की कीमत वाला सेंट लॉरेंट बैग है. जो कि काफी महंगा है. रिया चक्रवर्ती View this post on Instagram A post shared by The Closet Diaries (@theclosetdiariess) सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद चर्चा में आई रिया चक्रवर्ती का नाम अब सभी जानते हैं, हालाँकि ये नाम उन्हें फिल्मों से नहीं मिला. आज वह एक लग्जरी लाइफ जी रही है. उनके पास कई महंगे हैंडबैग है जैसे, 3,70,423 की कीमत वाला डियोर ब्रांड का बैग. इसके अलावा वह एक बार नेहा धूपिया की हाउस पार्टी में नज़र आई थी तब उन्होंने 2,80,000 रुपये की कीमत वाले लुई वुइटन सैंडविच बैग को अपने हाथ में पकड़ा हुआ था. यह बैग कोमल गाय के चमड़े से बना था. राशा टंडन View this post on Instagram A post shared by The Closet Diaries (@theclosetdiariess) 90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी इन दिनों अपनी खूबसूरती के लिए छाई हुई है. उनके लुक यंग लोगों को काफी पसंद आ रहे है. किसी भी लुक को पूरा करने में बैग बहुत जरूरी होता है. उनके पास कई महंगे हैंडबैग है. जिसमें 1,14,300 रुपये की प्राइस वाला गुची का बैग शामिल भी है. ख़ुशी कपूर फिल्म आर्चीस से बॉलीवुड में कदम रखने वाली श्रीदेवी की बेटी और जान्हवी कपूर की छोटी बहन ख़ुशी कपूर काफी स्टाइलिश है. वह अक्सर एयरपोर्ट पर कई महंगे बैग्स के साथ आती हुई दिखती है. हाल ही में वह 3,07,305 रुपये की कीमत वाले डियोर ब्रांड के बैग के साथ दिखी. वह अक्सर ऐसे कई बैग खरीदती रहती है. View this post on Instagram A post shared by Bollywood Bubble Lifestyle (@bollywoodbubblelifestyle) View this post on Instagram A post shared by Bollywood Bubble Lifestyle (@bollywoodbubblelifestyle) BY PRIYANKA YADAV Read More: Javed Akhtar ने की Alia Bhatt की तारीफ The Great Indian Kapil Show की पॉपुलैरिटी पर राजीव ठाकुर ने दिया बयान कानूनी पचड़े में फंसी कमल हासन की Indian 2, फिल्म को मिला लीगल नोटिस अक्षय की फ्लॉप फिल्मों को लेकर खेल खेल में के निर्देशक ने दिया रिएक्शन हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article