/mayapuri/media/media_files/2025/04/15/imTSMrfrzv1N0fVajzMG.jpg)
Pooja Banerjee 2nd Baby Shower : 'कुमकुम भाग्य' फेम टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee) ने हाल ही में अपना बेबी शॉवर किया. पूजा इस बार अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाली है. इससे पहले 28 मार्च को पूजा बनर्जी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कुछ नई तस्वीरें शेयर की थी. वहीँ अब उनके दूसरे बच्चे के बेबी शॉवर में मनोरंजन जगत के कई जाने- माने सेलेब्रिटीज नज़र आए. आइये जाने कि इस ख़ुशी के मौके पर एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने मीडिया से क्या कहा.
पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee)
अपने बेबी शॉवर में एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने रेड कलर का गाउन पहना था. इस गाउन में वे बेहद खूबसूरत लग रही थी. इसके साथ उन्होंने गोल्डन ज्वेलरी कैरी की थी. इस दौरान उन्होंने बताया कि मैं इस बार पहले से भी ज्यादा उत्साहित हूँ और मैं अपना बहुत ज्यादा ख्याल रख रही हूँ. वहीँ उन्होंने यह भी बताया कि मेरी बेटी सना आने वाले बच्चे के लिए मुझसे भी ज्यादा उत्साहित है. इस मौके पर उन्होंने बताया कि वे अब मुंबई में नहीं रहती वे अब नयी दिल्ली शिफ्ट हो गयी है. वहीँ वापिस काम पर लौटने के उन्होंने कहा कि अभी उन्हें इसमें समय लगेगा. उन्होंने यह भी बताया कि वे नयी दिल्ली में अपना स्टूडियो सेटअप खोलने जा रही है, जिसमें योग, फिटनेस और पॉडकास्ट शामिल होगा.
इस मौके पर उन्होंने अपने फैन्स के लिए कहा कि मैं जब अपने फैन्स का प्यार देखती हूँ तो मेरा काम पर वापिस लौटने का मन करता है, वरना जब मैं अपनी बेटी का चेहरा और उसके साथ बिताये पलों के बारे में सोचती हूँ तो मेरा काम पर लौटने का मन नहीं करता. एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने इस पार्टी के बारे में खुश होते हुए बताया कि ये पार्टी उनके दोस्तों ने उन्हें गिफ्ट के तौर पर दी है और इसके लिए वे स्पेशली नयी दिल्ली से मुंबई आई है.
ख्याति यश केसवानी (Khyaati Khandke Keswani)
पूजा बनर्जी के इस बेबी शॉवर में उनकी दोस्त और एक्ट्रेस ख्याति यश केसवानी भी शामिल हुई. इस मौके पर उन्होंने ब्लू कलर की शोर्ट ड्रेस पहनी थी.
इसके अलावा इस बेबी शॉवर में उनकी कुछ सहेलियां और शामिल हुई, जो मनोरंजन जगत से नहीं थी.
आपको बात दें कि पूजा ने 28 फरवरी, 2017 को व्यवसायी संदीप सेजवाल से शादी की थी और इस जोड़े ने 12 मार्च, 2022 को अपने पहले बच्चे सना (बेटी) का स्वागत किया था और अब वह दूसरी बार मां बनने वाली हैं.
by PRIYANKA YADAV
Read More
Jewel Thief trailer Out: Saif Ali Khan और Jaideep Ahlawat की फिल्म 'ज्वेल थीफ' का ट्रेलर आउट
Tags : about Pooja Banerjee | interview about Pooja Banerjee | Pooja Banerjee 2nd Baby Shower | Kumkum Bhagya fame Pooja Banerjee | Many celebs Attend Pooja Banerjee 2nd Baby Shower | Pooja Banerjee Baby Shower | Pooja Banerjee interview