Advertisment

लाइट्स, कैमरा, कैप्चर Zee TV के कलाकारों ने मनाया वर्ल्ड फोटोग्राफी डे

हर साल 19 अगस्त को दुनिया भर में वर्ल्ड फोटोग्राफी डे मनाया जाता है, यह फोटोग्राफी की कला, शिल्प, विज्ञान और इतिहास का जश्न मनाने का मौका है. आज, फोटोग्राफी को सबसे आकर्षक आर्ट फॉर्म्स में से एक माना जाता है...

New Update
Lights Camera Capture Zee TV artists celebrate World Photography Day
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

हर साल 19 अगस्त को दुनिया भर में वर्ल्ड फोटोग्राफी डे मनाया जाता है, यह फोटोग्राफी की कला, शिल्प, विज्ञान और इतिहास का जश्न मनाने का मौका है. आज, फोटोग्राफी को सबसे आकर्षक आर्ट फॉर्म्स में से एक माना जाता है, और यह दिन दुनिया भर के फोटोग्राफरों को एक ऐसी तस्वीर साझा करने के लिए प्रोत्साहित करता है जिसमें उनकी दुनिया समायी हो. इन खूबसूरत पलों को कैमरे में कैद करने की अहमियत के बारे में चर्चा करते हुए, भाग्य लक्ष्मी की ऐश्वर्या खरे, कुमकुम भाग्य की सृष्टि जैन, कुंडली भाग्य की अद्रिजा रॉय और रब से है दुआ की सीरत कपूर जैसे ज़ी टीवी के कलाकारों फोटोग्राफी के प्रति अपने प्यार का इज़हार किया. 

b

ज़ी टीवी के भाग्य लक्ष्मी में लक्ष्मी का रोल निभा रहीं ऐश्वर्या खरे ने कहा,

"फोटोग्राफी हमेशा से मेरा पैशन रहा है. मुझे कैमरे के सामने रहना और साथ ही कैमरे के पीछे रहकर एक बेशकीमती फ्रेम को कैप्चर करना पसंद है. मेरा मानना है कि जब मैं कोई तस्वीर क्लिक करती हूं, तो मैं ज़िंदगी भर के लिए एक याद को कैद कर लेती हूं. सेशेल्स की अपनी पिछली यात्रा पर, मैंने जाना कि मुझे प्रकृति की तस्वीरें क्लिक करना बहुत पसंद है. तभी मुझे एहसास हुआ कि ये वो तस्वीरें हैं जो मुझे ज़िंदगी भर इन पलों को फिर से जीने के कई मौके देंगी. और जिन दिनों मैं उदास महसूस करती हूं, मैं अपने फोन में अपने फोटो एल्बम को स्क्रॉल करती हूं, और यह तुरंत मेरा मूड ठीक कर देता है. हर तस्वीर एक कहानी बयां करती है, और उन पलों को कैद करती है जिन्हें हम ज़िंदगी भर संजोकर रख सकते हैं."

j

ज़ी टीवी के कुंडली भाग्य में पलकी के रोल में नजर आ रहीं अद्रिजा रॉय ने कहा,

"फोटोग्राफी ने हमेशा मेरे दिल में एक खास जगह बनाई है और यह एक शौक की तरह है. कम उम्र से ही मुझे अपने आस-पास की दुनिया को लेंस के जरिए कैद करने में खुशी मिलती थी, खासकर ऐसे पलों को, जो वक्त के साथ खो जाते हैं. हर तस्वीर एक अनोखी कहानी बयां करती है, भावनाओं और यादों को व्यक्त करती है जिन्हें शब्दों में बयां करना अक्सर मुश्किल होता है. एक एक्ट्रेस के तौर पर, मैं हमारी इंडस्ट्री में फोटोग्राफी की भूमिका की सराहना करती हूं. शूट की हर तस्वीर किरदार के सार, दृश्य के मूड और परफॉर्मेंस के पीछे की लगन को दर्शाती है. कुंडली भाग्य के सेट पर, हमारे समर्पित फोटोग्राफर रोज के पलों को कैद करते हैं जिन्हें मैं प्यार से संजोकर रखती हूं. मुझे लगता है कि फोटोग्राफरों का टैलेंट और लगन हमारी कहानियों में जान डाल देते हैं, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए हमेशा की यादें बनाते हैं. आज, जब मैं वक्त में पीछे जाती हूं और देखती हूं कि कैसे किसी ने मेरे चेहरे पर मुस्कान ला दी, तो मुझे बहुत अच्छा लगता है. यह मुझे पूरे पल को फिर से जीने का मौका देता है, और मुझे यह बहुत अच्छा लगता है."

hj

ज़ी टीवी के कुमकुम भाग्य में मोनिशा का रोल निभा रहीं सृष्टि जैन ने कहा,

"मेरा मानना है कि फोटोग्राफी डे उन पलों को कैद करने की बेमिसाल कला का जश्न मनाने के बारे में है जो बिना शब्दों के कहानियां बताते हैं. मेरे हिसाब से, तस्वीरों में हमें अलग-अलग जगहों पर ले जाने, जज़्बातों को समेटने और कहानियां बुनने की ताकत होती है. चाहे वो प्रकृति की शानदार खूबसूरती हो, शहर की ज़िंदगी की भागदौड़ हो या लोगों के बीच बिताए गए अंतरंग पल, फोटोग्राफी हमें फोटोग्राफर के नज़रिए से दुनिया को देखने का मौका देती है. जब भी मैं सफर करती हूं, तो मुझे बस उन पलों को कैद करना अच्छा लगता है जिन्हें मैं हमेशा के लिए याद रख सकती हूं. इस खास दिन पर, मैं अपनी ज़िंदगी के उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिन्होंने मेरी ज़िंदगी के खूबसूरत पलों को कैद किया है, और कई बार तो बिना मांगे भी."

gb

ज़ी टीवी के रब से है दुआ में मन्नत का किरदार निभा रहीं सीरत कपूर ने कहा,

"फोटोग्राफी मेरे लिए सिर्फ एक शौक से कहीं बढ़कर है; यह मेरे आसपास की दुनिया से जुड़ने का एक खास जरिया है. वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर, मैं उन पलों को कैद करने की कला का जश्न मनाती हूं जो मुझसे बात करते हैं. मुझे अपनी नजर में आने वाली चीज़ों को क्लिक करना बहुत पसंद है, चाहे वो फूलों की पंखुड़ियों के दिलचस्प पैटर्न हों या फिर किसी व्यस्त सड़क के ज़िंदादिल रंग. शाम की सैर के दौरान या अपने खाली वक्त में मुझे कैमरा में प्रकृति की खूबसूरती को कैद करना शांति और सुकून का एहसास कराता है. यह एक खास एहसास है जो मुझे कुछ देर ठहरकर, वर्तमान पल की सराहना करने और रोजमर्रा की ज़िंदगी की भगदौड़ के बीच सुकून पाने में मदद करता है."

Read More:

इन दो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी प्रभास स्टारर 'Kalki 2898 AD'

अजय देवगन को नमस्ते नहीं करने पर 'सन ऑफ सरदार 2' से बाहर हुए विजय राज!

Shah Rukh Khan ने अपने डेली रुटीन का किया खुलासा

Manoj Bajpayee की Gulmohar को मिला नेशनल अवॉर्ड, नीचे देखे पूरी लिस्ट

Advertisment
Latest Stories