/mayapuri/media/media_files/2025/07/10/rajkummar-rao-and-manushi-chhillar-2025-07-10-17-53-40.jpg)
प्रतिभाशाली अभिनेता राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और मिस वर्ल्ड 2017 रह चुकीं मॉडल-अभिनेत्री मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मालिक' (Maalik) को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म के ट्रेलर को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. हाल ही में 'मालिक' की स्टारकास्ट, राजकुमार और मानुषी ने एक मीडिया हाउस से बातचीत की, जहां राजकुमार ने अपने अब तक के सबसे नॉन-ग्लैम किरदार (non-glam role), फिल्म से जुड़े अनुभव और मानुषी ने मिस वर्ल्ड (Miss World) के खिताब से मिली शोहरत किस तरह उनकी अभिनय यात्रा में मददगार बनी — लेकिन किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा — जैसे विषयों पर अपने विचार साझा किए. आइए जानते हैं, उन्होंने क्या कुछ कहा…
राजकुमार, ट्रेलर के आखिरी सीन ने सबको झकझोर कर रख दिया. उस सीन के पीछे की प्रक्रिया क्या थी?
राजकुमार: वो सीन फिल्म के सबसे इमोशनल और ड्रामेटिक हिस्सों में से एक है. असल में, हमने उसे पहले किसी और तरीके से प्लान किया था, लेकिन सेट पर पहुंचते ही निर्देशक पुलकित ने सीन को बदलने का फैसला लिया. उन्होंने कहा, “नहीं, ऐसा नहीं करेंगे.” फिर जो आइडिया आया, वही फाइनल किया और मुझे खुशी है कि हमने वही किया. पूरी फिल्म में उस सीन की एक लंबी और प्रभावशाली सीक्वेंस है.
मिस वर्ल्ड बनने के बाद फिल्मों में आना कितना आसान या मुश्किल था?
मानुषी: पॉपुलैरिटी के कारण पहला प्रोजेक्ट मिलना शायद आसान था, लेकिन चुनौतियां भी थीं. लोग आपको ‘नया’ नहीं मानते, उनकी उम्मीदें बहुत ज्यादा होती हैं. मिस वर्ल्ड बनने तक की सालों की तैयारी लोग नहीं देखते, लेकिन फिल्मों में आपकी हर कोशिश सबके सामने होती है.
यह किरदार आपके करियर के लिए कितना अलग और चुनौतीपूर्ण था?
राजकुमार: मैंने इसे किसी ‘इमेज ब्रेक’ की सोच से नहीं किया. मेरे लिए ये किरदार दिलचस्प था, स्क्रिप्ट अच्छी थी और पुलकित जैसे निर्देशक के साथ काम करने का मौका था. मैं हमेशा अपने काम में नयापन चाहता हूँ. ‘मलिक’ मेरे लिए खुद को चैलेंज करने का एक अवसर था.
एक मिस वर्ल्ड रह चुकी अभिनेत्री के लिए ऐसा किरदार निभाना कितना चुनौतीपूर्ण था?
मानुषी: ‘मलिक’ की दुनिया बहुत रियल है और एक मिस वर्ल्ड को उस दुनिया में फिट करने के लिए शालिनी का किरदार भी उसी तरह रचा गया. मैंने भाषा, बॉडी लैंग्वेज और माहौल को समझने की कोशिश की. गैंगस्टर और बंदूकों की दुनिया मेरे लिए नई थी, इसलिए डायरेक्टर के साथ मिलकर काफी तैयारी करनी पड़ी.
क्या ‘मलिक’ एक पूरी तरह काल्पनिक कहानी है?
राजकुमार: जी हां, पूरी तरह से. ये पुलकित की कल्पना पर आधारित कहानी है. इसमें कोई सीधा रेफरेंस नहीं है.
फिल्म के डायलॉग “अगर मालिक पैदा नहीं हुए तो क्या, बन तो सकते हैं” इससे आप कितना जुड़ाव महसूस करते हैं?
राजकुमार: बहुत ज्यादा! ये डायलॉग सिर्फ एक गैंगस्टर का नहीं, बल्कि हम सबकी कहानी है. जो लोग छोटे शहरों से आते हैं, सीमित संसाधनों के साथ बड़े होते हैं, उनके लिए ये डायलॉग प्रेरणा है कि मेहनत से कुछ भी संभव है.
मानुषी: मेरे लिए भी यह बहुत रिलेटेबल था. मैंने हमेशा माना है कि हमारी सोच, मेहनत और नीयत ही हमारी किस्मत गढ़ती है. ये डायलॉग उसी विश्वास को दिखाता है.
आपके ओ जी ‘मालिक’ कौन है?
राजकुमार: मेरे जीवन में अगर कोई असली 'मालिक' हैं, तो वे मेरे माता-पिता, मेरी पत्नी पत्रलेखा और स्वयं ईश्वर हैं.
मानुषी: मेरे लिए मैं खुद हूँ. मेरे परिवार और दोस्तों ने हमेशा मुझे अपने फैसले खुद लेने की प्रेरणा दी है.
अगर आपको मालिक के अलावा भारतीय सिनेमा में से किसी गैंगस्टर किरदार को चुनने के लिए कहा जाए तो आप किसे चुनेंगे?
राजकुमार: मैं ‘अग्निपथ’ के विजय दीनानाथ चौहान (अमिताभ बच्चन) को चुनूँगा.
आपको अगर मौका मिले तो आप स्क्रीन पर कौन- सा किरदार निभाना चाहेंगी?
मानुषी: अगर मुझे कभी मौका मिले, तो मैं फिल्म 'देवदास' की पारो बनना चाहूंगी. वो किरदार मेरे दिल के बहुत करीब है.
क्या 'मलिक' फैमिली के साथ देखी जा सकती है?
राजकुमार: बिल्कुल! अगर आपके बच्चे मैच्योर हैं तो ये फिल्म जरूर देखी जा सकती है. इसमें इमोशन है, ड्रामा है, एक पिता-पुत्र, पति-पत्नी और दोस्ती की कहानी भी है. गालियों का कोई इस्तेमाल नहीं है.
सिनेमा जगत में आपकी पंसदीदा एक्ट्रेस कौन- सी हैं?
मानुषी: मुझे प्रियंका चोपड़ा बहुत पसंद है.
आपको बता दे कि क्राइम ड्रामा फिल्म ‘मालिक’ 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फ़िल्म का निर्माण कुमार तौरानी ने टिप्स फुल्म्स के बैनर तले किया है.
Read More
Tags : film Maalik | Maalik Teaser | film Maalik release date | maalik trailer launch full event | maalik trailer launch press conference | rajkummar rao new movie Maalik | THE TRAILER LAUNCH OF MAALIK | Maalik - Official Trailer | RajKummar Rao films | rajkummar rao instagram | Rajkummar Rao Journey | rajkummar rao movies | RajKummar Rao new movies | rajkummar rao news | Manushi chhillar bollywood debut | manushi chhillar images