Advertisment

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: 25 साल बाद 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की वापसी, Ekta Kapoor ने बताई इसके पीछे की असल वजह

ताजा खबर: Ekta Kapoor ने एक नोट शेयर किया हैं. इस नोट में निर्माता ने बताया कि उन्होंने 25 साल बाद 'Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi' को फिर से शुरू करने का फैसला क्यों किया. 

New Update
Ekta Kapoor
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Ekta Kapoor on Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: पॉपुलर निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने अपने करियर में कई सफल शोज दिए हैं, जिनमें 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) भी शामिल हैं. वहीं अब एकता कपूर अपने सबसे पॉपुलर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' को 25 साल बाद फिर से शुरू करने का फैसला किया है. इस बीच एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट शेयर किया हैं. इस नोट में निर्माता ने बताया कि उन्होंने 25 साल बाद 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' को फिर से शुरू करने का फैसला क्यों किया. 

इस वजह से एकता कपूर ने शो को फिर से बनाने का किया फैसला

आपको बता दें कि एकता कपूर ने 10 जुलाई, 2025 को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लंबी पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट में, उन्होंने बताया कि "क्योंकि सास भी कभी बहू थी" को फिर से शुरू करने का उनका फैसला क्यों आया. निर्देशक-निर्माता ने पोस्ट में लिखा, "जब 'क्योंकि साँस भी कभी बहू थी' के २५ साल पूरे होने को आए और इसे फिर से टीवी पर प्रसारित करने की बातें उठने लगी, तो मेरी पहली प्रतिक्रिया थी "नहीं! बिल्कुल नहीं!" मैं क्यों उस पुरानी याद को छेड़ना चाहूंगी?"

Ekta Kapoor

 अपनी बात को जारी रखते हुए एक्ता कपूर ने कहा कि, "जो लोग पुरानी याद को समझते हैं, वह जानते हैं कि उन यादों से कभी जीता नहीं जा सकता. वह हमेशा प्रधान रही हैं और रहेंगी. हम अपने बचपन को जैसे याद करते हैं और वह असल में जैसा रहा है, दोनों में फ़र्क है और रहेगा भी. टीवी का परिदृश्य अब बहुत बदल चुका है. एक दौर था जब मात्र 9 शहरों में हमारे दर्शकों की संख्या बंटी हुई थी. और आज वही संख्या कई अलग अलग टकड़ों में बंट गई है, अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर फैल चुकी है".

"क्या ये'क्योंकि ' की उस विरासत को संभाल पाएंगे ? उस ऐतिहासिक टी आर पी को, जो फिर कभी किसी और धारावाहिक को नहीं मिली.लेकिन क्या टी आर पी ही उस शो की असली विरासत थी? क्या वो बस अंकों का खेल था ? एक इंटरनेशनल संस्था द्वारा किए गए रिसर्च में सामने आया कि इस शो ने भारतीय घरों की महिलाओं को एक आवाज दी. 2000 से 2005 के बीच पहली बार, महिलाएं घर की बातचीत में हिस्सा लेने लगीं, एक बदलाव जो सीधे तौर पर भारतीय टेलीविजन और खासकर 'क्योंकि साँस भी कभी बहू थी' और 'कहानी घर घर की' से प्रेरित हुआ था".

Ekta Kapoor

'क्योंकि' एक ग्लोबल एंबेसडर बन गया था, जिसने भारत की कहानी कहने की प्रथा को दुनिया भर में पहुंचाया. ये सिर्फ एक डेली सोप नहीं था. इसने घरेलू शोषण, वैवाहिक बलात्कार, एज शेमिग और इच्छामृत्यु जैसे मुद्दों को भारतीय डाइनिंग टेबल्स की चर्चा का विषय बनाया और यही इस कहानी की असली विरासत थी. अपने साथियों से बातचीत में, ये बात सामने आई कि शो का अकस्मात ही ख़त्म हो जाना एक अधूरा सा एहसास छोड़ गया था. तो जब केविन वाज, उनकी टीम, चैनल हेड्स, और बालाजी की पूरी टीम साथ बैठी और उन्होंने विचार विमर्श किया, तो मैंने खुद से पूछा. क्या हम आज के स्टोरीटेलिंग फॉर्मेंट्स से अलग रह कर फिर से वैसी ही कहानियाँ दर्शा पाएंगे जो टीवी के माध्यम से उन समस्याओं की ओर दर्शकों का ध्यान केंद्रित कर पाए जो एक समय पर कहानियाँ किया करती थीं ?

क्या हम टेलीविज़न का वो दौर वापस ला सकते हैं?

Ekta Kapoor

क्या हम टी आर पी की दौड़ से बाहर जाकर फिर से प्रभावशाली कहानियाँ बना सकते हैं? क्या हम उन करोड़ों दर्शकों तक पहुंच कर फिर से उनकी सोच और उनका नज़रिया बदल सकते हैं? क्या हम पेरेंटिंग की बात कर सकते हैं? केयर और कंट्रोल के बीच के संतुलन की बात कर सकते हैं?

क्या हम उन मुद्दों पर बात कर सकते हैं जिनसे आज का समाज कतराता है?

smriti Irani

क्या हम भारत के सबसे बड़े और सबसे गहरे माध्यम, टेलीविज़न का इस्तेमाल कर के फिर से एक ऐसी कहानी कह सकते हैं, जो दिल को छु जाए और लोगों की सोच को झकझोर कर रख दे ? जो लोगों को प्रभावित करे पर साथ ही साथ एंटरटेन भी. क्या हम फिर से वो वक़्त ला सकते हैं जहाँ एक पूरा परिवार डिनर टेबल पर बैठकर बातें किया करता था? जैसे ही मैंने खुद से ये सवाल किया, जवाब खुद-ब-खुद मुस्कराते हुए सामने आ गया.

smriti Irani

इसके साथ- साथ एकता कपूर ने कहा, "चलो करते हैं ये . एक ऐसा शो बनाते हैं जो ज़रूरी सवाल उठाए, बातचीत शुरू करे, और इस दौर में जो दृश्यिक दिखावों से भरा है, उसमें अपनी अलग जगह बनाए. 'क्योंकि' वापस आ रहा है, कुछ सीमित एपिसोड्स के साथ. 25 साल का जश्न मनाने, लोगों को प्रभावित करने, एंटरटेन करने, सोच को बदलने, और सबसे ज़रूरी एक असर छोड़ जाने के इरादे से. बहुत सारी भावना, उत्साह और दिल से जुड़ी कहानियों के साथ. यह है 'क्योंकि सांस भी कभी बहू थी' के लिए, और हर उस चीज़ के लिए जिसका उदाहरण यह शो रहा है. जैसे की दूसरों को आवाज़ देना, बदलाव की उम्मीद बनना, और अपने इतिहास को क़ायम रखना खास कर इस बात का ध्यान रखते हुए कि यह हमारे लिए क्या मायने रखता है. बिल्कुल भी उपदेश देने के इरादे से नहीं, पर अपनेपन और समावेशिता स्थापित करने के लिए. सलाम 'क्योंकि' को, सलाम कहानी कहने के जज़्बे को, सलाम उस बीते वक़्त को नहीं बल्कि उस नए सफ़र को जो अब शुरू होगा. हम पुरानी यादों से कभी जीत नहीं सकते. लेकिन लड़ाई जीतने की नहीं है, लड़ाई असर छोड़ जाने की है. इस शो के लिए जो सिर्फ हमारा नहीं, आपका भी है".

29 जुलाई से शुरु होगा शो

2000 के दशक की शुरुआत से एकता कपूर का प्रतिष्ठित शो, क्योंकि सास भी कभी बहू थी अपने बहुप्रतीक्षित सीजन 2 के साथ हमारी टीवी स्क्रीन पर वापसी कर रहा है. स्मृति ईरानी के अलावा, शो में अमर उपाध्याय, हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, शक्ति आनंद और कमलिका गुहा ठाकुरता की भी वापसी हो रही है. क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीज़न 2 का प्रसारण स्टार प्लस पर शुरू होगा और 29 जुलाई, 2025 से रात 10:30 बजे JioHotstar पर स्ट्रीमिंग होगी.

Tags : ekta kapoor news | Ekta Kapoor next film | ekta kapoor new web series | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 Start Date | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 Today Episode | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 Upcoming Episode | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 First Episode | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 Latest Episode | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 New Episode | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2" | "Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2" Promo

Read More

Son of Sardaar 2 Title Track Out: Ajay Devgn की 'सन ऑफ सरदार 2' का टाइटल ट्रैक आउट, फिल्म का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज

Vijay Deverakonda और Rana Daggubati समेत 29 हस्तियों की मुश्किलें बढ़ीं, Illegal Betting Apps Case में ED ने दर्ज किया मामला

No Entry 2: Diljit Dosanjh की नो एंट्री में हुई वापसी, सिंगर ने Boney Kapoor और Anees Bazmee से की मुलाकात

रूमर्ड बॉयफ्रेंड Raj Nidimoru के साथ घूमती दिखीं Samantha Ruth Prabhu, फैंस बोले- 'ऑफिशियल कर दिया'

Advertisment
Latest Stories