Advertisment

Ananya की Screening में Madhur Bhandarkar, Abbas–Mustan सहित कई सेलेब्स हुए शामिल

हाल ही में मुंबई में राजश्री मराठी के नाटक ‘अनन्या’ की रिलीज़ से पहले एक भव्य स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया, जिसमें फिल्म और थिएटर जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियाँ शामिल हुईं...

New Update
ANANYA
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

हाल ही में मुंबई में राजश्री मराठी के नाटक ‘अनन्या’ (Ananya) की रिलीज़ से पहले एक भव्य स्पेशल स्क्रीनिंग (Special Screening) का आयोजन किया गया, जिसमें फिल्म और थिएटर जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियाँ शामिल हुईं. इस मौके पर लीजेंड्री फिल्ममेकर सुभाष घई, डायरेक्टर अब्बास-मस्तान समेत कई जाने-माने सितारे मौजूद रहे. ग्लैमर, फैशन और सेलिब्रेशन से सजी इस शाम में हर स्टार अपने अनोखे अंदाज़ और स्टाइल से सबका ध्यान खींचता नज़र आया, जिससे यह स्टार-स्टडेड स्क्रीनिंग यादगार बन गई.

Advertisment

विद्या मालवड़े (Vidya Malvade)

‘चक दे इंडिया’ फेम एक्ट्रेस विद्या मालवड़े ‘अनन्या’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में वाइट कलर के आउटफिट में दिखाई दी.

आयशा खान (Ayesha Khan)

एक्ट्रेस आयशा खान ने भी इस स्पेशल स्क्रीनिंग का लुत्फ उठाया. इस इवेंट में उन्होंने बेबी पिंक कलर का फ्लोरल गाउन पहना था.

श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade)

एक्टर श्रेयस तलपड़े इस स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए. इस दौरान वे कैजुअल लुक में दिखे. उन्होंने ब्लू टीशर्ट और सफ़ेद पैंट पहनी थी. 

मधुर भंडारकर और रेनू नम्बूदिरी

नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्ममेकर मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) अपनी पत्नी रेनू नम्बूदिरी (Renu Namboodiri) के साथ इस इवेंट में नजर आए. 

अब्बास-मस्तान (Abbas–Mustan)

अब्बास-मस्तान आइकॉनिक फिल्ममेकर जोड़ी अब्बास-मस्तान भी इस इवेंट में शामिल हुए. इस दौरान दोनों ही सफेद आउटफिट में देखे गए.

रूपाली सूरी (Rupali Suri)

अभिनेत्री रूपाली सूरी इस स्क्रीनिंग में स्टाइलिश ब्राउन एंड वाइट आउटफिट में बेहद ग्लैमरस नज़र आईं. इस मौके पर उन्होंने कैमरे के सामने उन्होंने स्टाइलिश पोज़ दिए. 

पायल राजपूत (Payal Rajput)

फिल्म एक्ट्रेस पायल राजपूत इस स्क्रीनिंग में कैजुअल लुक में दिखाई दी. उनका यह लुक काफी सिंपल था.

मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra)

प्रसिद्ध कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा भी इस खास शाम में शामिल हुए.

सुभाष घई (Subhash Ghai)

लीजेंड्री फिल्ममेकर सुभाष घई भी ‘अनन्या’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में अपने चिर- परिचित अंदाज में नजर आए. 

शरमन जोशी (Sharman Joshi)

शरमन जोशी भी इस इवेंट का हिस्सा बने. इस दौरान वे कैजुअल लुक में दिखे.

वत्सल सेठ (Vatsal Sheth)

फिल्म एक्टर वत्सल सेठ ‘अनन्या’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में डैनिम जैकेट में शामिल हुए.

राजश्री मराठी के नाटक ‘अनन्या’ (Ananya) में इन सेलेब्स के अलावा अभिनेत्री और मॉडल गरगी कुंडू (Gargi Kundu), वरिष्ठ अभिनेता राजेश पुरी (Rajesh Puri), वरिष्ठ कलाकार भरत डाभोलकर (Bharat Dabholkar), आनंद महादेवन Ananth Mahadevan), फिल्म प्रोड्यूसर मनीष गोस्वामी (Manish Goswami) और अनुराधा गोस्वामी (Anuradha Goswami) सहित कई अन्य हस्तियाँ शामिल हुई. 

READ MORE

सुलक्षणा पंडित की प्रेयर मीट में पहुंचे ये सितारे

पूजा भट्ट की नई फिल्म का ऐलान, ‘पंचायत’ के इस एक्टर संग दिखेंगी मां-बेटे के रूप में

Advertisment
Latest Stories