/mayapuri/media/media_files/2025/09/15/manoj-tiwari-will-play-the-role-of-lord-parshuram-in-lav-kush-ramleela-committee-1-2025-09-15-13-58-40.jpeg)
Manoj Tiwari as Parashuram: लालकिला मैदान में आयोजित विश्व विख्यात लव कुश रामलीला कमेटी (Lav Kush Ramleela Committee) की एक प्रेस वार्ता में कमेटी के प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार ने मीडिया को बताया इस वर्ष लीला कमेटी ने जेन एक्स को प्रभु श्रीराम की लीला के प्रति और अधिक आकर्षित करने, देश के प्रति अपने दायित्वों का निर्वाह करने की भावना को उजागर करने के मकसद से इस बार निमंत्रण पत्रों पर जल, थल एवं वायु सेना के शौर्य, पराक्रम को दिखाते चित्र प्रकाशित किए गये है.
लव कुश रामलीला कमेटी में मनोज तिवारी भगवान परशुराम का किरदार निभाएंगे
श्री अर्जुन कुमार ने कहा मशहूर एक्टर सिंगर और सांसद श्री मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) इस वर्ष रामलीला में भगवान परशुराम का किरदार निभा रहे हैं, इससे पूर्व भी केवट और अंगद आदि का किरदार भी निभा चुके है. ए आई तकनीक से बनी डाक्यूमेंट्री फिल्म रामायण रामलीला मंचन से पूर्व प्रतिदिन रामभक्तों को दिखाई जायेगी.
देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर मेगा हेल्थ कैंप, विशाल भंडारा, स्पेशल स्कूली बच्चों को बैग वितरण, स्टेशनरी, महिलाओं को साड़ी वितरण किया जायेगा. इस अवसर पर भारत सरकार और दिल्ली सरकार के सहयोग से दिव्यांगों को मोटराइज्ड, ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर वितरित की जायेगी. तारा नेत्रालय के सहयोग निशुल्क आंखों की जांच, मोतियाबिंद आपरेशन और नजर के चश्मों का वितरण होगा. एल्पस के सहयोग से कानों की मशीन निशुल्क वितरण की जाएगी. रक्तदान शिविर ओर पूरे दिन भंडारे का आयोजन होगा.
सांसद, अभिनेता, सिंगर श्री मनोज तिवारी ने कहा कि लालकिला के ऐतिहासिक ग्राउण्ड में हजारों राम भक्तों के सामने परशुराम जी का किरदार निभाना मेरे लिए गौरव की बात है, मैं बचपन से ही रामलीला से जुडा हूँ जब मुझे अर्जुन कुमार जी और सुभाष गोयल जी ने लीला में कोई किरदार निभाने का आमंत्रण दिया जिसे मैंने सहर्ष स्वीकार कर लिया. श्री मनोज तिवारी सांसद ने यह भी कहा कि हमें रामकाज के लिए रामलीलाओं से हर व्यक्ति को किसी न किसी रूप में जुड़ना चाहिए इससे भारतीय संस्कृति और प्रभु श्री राम की शिक्षा, युवा पीढ़ी जान सके और उसका अनुसरण कर सके.
कमेटी के महासचिव सुभाष गोयल के अनुसार लीला के प्रथम दिन गणेश पूजन से लीला प्रारंभहोगी और इसके बाद मंचन पर महर्षि वाल्मिकी द्वारा लव कुश को रामकथा और प्रभु श्री राम के जीवन दर्शन प्रस्तुत करने का दृश्य और तुलीदास जी जीवनी के दृश्य भी प्रस्तुत किए जायेंगे. इस वर्ष भी लीला के प्रमुख पात्रों को बालीबुड और टीवी फील्ड के अनेक जाने माने कलाकार निभाएंगे. इनमें प्रमुख है किनसुक बैध (राम), डा. राजन शर्मा (लक्ष्मण), रिनी आर्या (सीता), मल्हार पांडया (हनुमान), आर्य बब्बर (रावण), राजेश पुरी (राजा जनक के मंत्री), शंकर साहनी (केवट), डा. अशोक शर्मा (सुसेन वैघ) आदि (Kinsuk Baidh (Ram), Dr. Rajan Sharma (Lakshman), Rini Arya (Sita), Malhar Pandya (Hanuman), Arya Babbar (Ravan), Rajesh Puri (Minister of King Janak), Shankar Sahni (Water), Dr. Ashok Sharma (Susen Vaigh)).
लव कुश रामलीला कमेटी के चैयरमेन श्री पवन गुप्ता और सीनियर वाईस प्रसिडेंट श्री सत्यभूषण जैन ने लीला मंचन 22 सितम्बर से प्रारंभ होगा 3 अक्तूबर 2025 को भरत मिलाप के साथ लीला सम्पन्न होगी, दशहरा पर्व 02 अक्तूबर को बड़ी धूम धाम से सम्पूर्ण विश्व में सम्पन्न होगा.
कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अखिल सिंहल के अनुसार बाबा खाटू श्याम के मधुर भजनों का एक विशेष कार्यक्रम विख्यात भजन गायक और खाटू श्याम के परम भक्त कन्हैया मित्तल और उनकी पार्टी द्वारा किया जाएगा.
Read More
Karan Johar: पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे करण जौहर
Tags : Lav Kush Ramleela Committee | Bhojpuri Actor Manoj Tiwari | Manoj Tiwari Interview | Manoj Tiwari news | Mr. Manoj Tiwari | Mr Manoj Tiwari (BJP MP) | Lav Kush Ramleela