/mayapuri/media/media_files/2025/03/03/7u9BTCJHXGvEtn1Un2HJ.jpg)
Ashutosh Gowariker’s son Konark’s wedding
Ashutosh Gowariker’s son Konark’s wedding: ‘लगान’, ‘स्वदेश’ और ‘जोधा अकबर’ जैसी लोकप्रिय फिल्म बनाने वाले फिल्म निर्देशक आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Gowariker) के बेटे कोणार्क गोवारिकर (Konark Gowariker) ने अपनी गर्लफ्रेंड नियति कनकिया (Niyati Kanakia) से शादी कर ली. (नियति बिल्डर्स के राकेश बाबूभाई कनकिया की बेटी हैं.) जिसके बाद रविवार, 2 मार्च को मुंबई में बड़े ही धूमधाम से एक रिसेप्शन (Reception) पार्टी आयोजित की गयी,. जिसमें बॉलीवुड के कई जाने-माने सेलिब्रिटीज ने शिरकत की. कौन- कौन इस Reception पार्टी में नज़र आया, आइये जानते हैं.
कोणार्क गोवारिकर और नियति (Konark Gowariker and Niyati Kanakia)
अपनी रिसेप्शन पार्टी में कोणार्क गोवारिकर और नियति बहुत प्यारे लग रहे थे. नियति के लुक की बात करें तो उन्होंने बेबी पिंक कलर का जड़ाऊ लहंगा पहना था. जिसमें वो बहुत खूबसूरत लग रही थीं. वहीं कोर्णाक के लुक बात करें तो उन्होंने आइवरी कलर की शेरवानी पहनी थी.
आशुतोष गोवारिकर और उनकी पत्नी (Ashutosh Gowariker and Sunita Gowariker)
अपने बेटे के रिसेप्शन पार्टी में आशुतोष गोवारिकर और सुनीता गोवारिकर (Sunita Gowariker) सफ़ेद आउटफिट में नज़र आए. इस दौरान आशुतोष गोवारिकर ने कुरता- पजामा पहना था. इसके साथ उन्होंने पारसी स्टाइल टोपी भी कैरी की थी. वहीँ सुनीता गोवारिकर ने सफ़ेद लहंगा पहना था. अपने लुक को उन्होंने नेकलेस, मांगटीका और चूड़ियों के साथ पूरा किया.
किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)
इस मौके पर बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान भी नज़र आए. उन्होंने वाइट शर्ट और ब्लैक पैंट-कोट पहना था. इसके साथ उन्होंने ब्लैक चश्मा भी लगाया हुआ था. इस लुक में किंग खान काफी डैशिंग लग रहे थे. उन्होंने नए कपल के साथ फोटो भी क्लिक करवाई.
जेनलिया डी'सूजा और रितेश देशमुख (Genelia D'Souza and Riteish Deshmukh)
कोणार्क गोवारिकर की रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड के रोमांटिक कपल जेनलिया और रितेश देशमुख को देखा गया. इस दौरान जेनलिया ने कढ़ाई वाली साड़ी पहनी थी . इसके साथ उन्होंने झुमके, कड़े और पोटली बैग कैरी किया था. वहीँ रितेश को काले सूट में देखा गया. वह इस लुक में काफी जच रहे थे.
सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre)
इस रिसेप्शन में सोनाली बेंद्रे अपने पति गोल्डी बहल के साथ पहुंचीं. इस ,मौके पर उन्होंने ग्रे और सिल्वर सिल्क साड़ी पहनी थी, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं. अपने लुक को पूरा करने के लिए सोनाली ने सिल्वर नेकलेस और मैचिंग शिमरी हैंडबैग कैरी किया था. वहीँ उनके पति गोल्डी बहल नेवी ब्लू कुर्ता और सफेद पायजामा पहने नजर आए.
आमिर खान की मां जीनत हुसैन (Aamir Khan's mother, Zeenat Hussain)
आमिर खान की मां जीनत हुसैन, आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोणार्क के रिसेप्शन में शामिल हुईं और अपने परिवार, दोस्तों और फिल्म उद्योग के प्रतिष्ठित मेहमानों के साथ भव्य समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
आमिर खान (Aamir Khan)
इस रिसेप्शन में आमिर खान भी न्यूली वेड जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने ग्रे कलर का फॉर्मल सूट पहना हुआ था.
किरण राव और नुपुर शिखरे (Kiran Rao and Nupur Shikhare)
आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव भी इरा के पति नुपुर शिखरे के साथ इस रिसेप्शन पार्टी में पहुंचीं. वह प्रिंटेड स्कर्ट के साथ सफेद शर्ट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने लुक को गोल्डन नेकलेस और चैन के साथ पूरा किया.
पूजा हेगड़े (Pooja Hegde)
इस दौरान एक्टर्स पूजा हेगड़े येलो कलर की सिल्क साड़ी में देखी गयी. अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने एक नेकलेस, रिंग और watch पहनी थी. इस साड़ी में वो बहुत प्यारी लग रही थीं.
जावेद अख्तर और शबाना आजमी (Javed Akhtar and Shabana Azmi)
इस पार्टी में जावेद अख्तर और शबाना आजमी ने रेड कलर में ट्विनिंग की हुई थी. दोनों साथ में बहुत ज्यादा प्यारे लग रहे थे.
अनु मलिक (Anu Malik and Family)
सिंगर अनु मलिक भी कोर्णाक की रिसेप्शन पार्टी में अपनी फैमिली के साथ पहुंचे थे.
फरहान अख्तर (Farhan Akhtar)
फरहान अख्तर ने भी अपने लुक से सभी को इंप्रेस किया. उन्होंने ब्लैक कलर की इंडो वेस्टर्न ड्रेस पहनी थी. जिसमें वो काफी कूल लग रहे थे.
गायत्री ओबेरॉय (Gayatri Oberoi)
‘स्वदेश’ फिल्म की एक्ट्रेस गायत्री ओबेरॉय भी अपने पति विकास ओबेरॉय के साथ कोर्णाक के रिसेप्शन में नज़र आई. वह पिंक साड़ी और सुनहरे ब्लाउज में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
विद्या बालन (Vidya Balan)
विद्या बालन अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ रिसेप्शन में पहुंचीं. उन्होंने ब्लैक साड़ी पहनी थी.
सिन्हा परिवार (Sinha Family)
शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम अपने बेटे और बहू के साथ इस पार्टी में पहुंची थीं. इस दौरान पूनम ने साड़ी पहनी हुई थी. वहीँ उनकी बहू ने सूट पहना था.
पश्मीना और राजेश रोशन (Pashmina and Rajesh Roshan)
एक्ट्रेस पश्मीना रोशन भी अपनी फैमिली के साथ फंक्शन में पहुंची थीं. उन्होंने पिंक कलर का लहंगा पहना था. जिसमें वो बहुत खूबसूरत लग रही थीं. उनके साथ उनके पापा राजेश रोशन और मम्मी भी थे.
कबीर बेदी (Kabir Bedi)
इस मौके पर कबीर बेदी (Kabir Bedi) को अपनी पत्नी परवीन दुसांज के साथ देखा गया. परवीन ने वाइट ड्रेस पहनी थी.
शेफाली शाह (Shefali Shah)
फिल्म एक्ट्रेस शेफाली शाह (Shefali Shah) इस पार्टी में ब्लू साड़ी में नज़र आई. वह अपने पति के साथ इस पार्टी में पहुंची थी.
सोनाली कुलकर्णी (Sonali Kulkarni)
इस मौके पर ‘दिल चाहता है’ की एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी (Sonali Kulkarni) भी देखी गयी. उन्होंने पिंक ब्लाउज और ग्रीन साड़ी पहनी थी.
मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar and Renu Namboodiri)
इस रिसेप्शन पार्टी में मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) अपनी पत्नी रेणु नंबूदरी (Renu Namboodiri) के साथ पहुंचे. दोनों ने ब्लैक कलर के आउटफिट कैरी किए थे.
ग्रेसी सिंह (Gracy Singh)
इस दौरान एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह (Gracy Singh) पिंक लहंगे में नज़र आई.
अनुपम खेर (Anupam Kher)
इस मौके पर दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ब्लैक कोट में दिखाई दिए.
सुभाष घई (Subhash Ghai)
फ़िल्म निर्देशक और निर्माता सुभाष घई (Subhash Ghai) को भी इस पार्टी में देखा गया.
इन सितारों के अलावा इस रिसेप्शन पार्टी में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), राज ठाकरे (Raj Thackeray), एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde), अभिषेक बच्चन, (Abhishek Bachchan), जया बच्चन, (Jaya Bachchan), साजिद खान (Sajid Khan), चंकी पांडे (Chunky Panday), गायिका अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal), दीपक तिजोरी (Deepak Tijor), उनकी पत्नी शिवानी तिजोरी, राजेंद्रनाथ ज़ुत्शी (Rajendranath Zutshi), आदित्य लाखिया (Aditya Lakhia), तन्वी आज़मी (Tanvi Azmi), विद्या मालवडे (Vidya Malvade) और प्रदीप रावत (Pradeep Rawat) सहित कई प्रसिद्ध हस्तियां नज़र आई.
by PRIYANKA YADAV
Read More
Oscar Awards 2025: Adrien Brody को मिला बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट