/mayapuri/media/media_files/2025/04/01/oNbiG49OGNqXqGEyR6Vx.jpg)
Salman Khan's Eid Party 2025
Salman Khan's Eid Party 2025: बॉलीवुड के ‘भाईजान’ कहे जाने वाले सलमान खान ने सोमवार (31 मार्च) की रात एक ईद पार्टी का आयोजन किया. यह पार्टी मुंबई के मर्सी रेस्टोरेंट में आयोजित की गयी, जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों ने शिरकत की. इस पार्टी में सोनाक्षी सिन्हा, सोनाली बेंद्रे और बॉबी देओल सहित कई बड़े स्टार्स ने शिरकत की. आइए जानते हैं कि ‘सिकंदर’ की ईद पार्टी में कौन से सितारे शामिल हुए.
सलमान खान ने की स्टाइलिश एंट्री
‘सिकंदर’ उर्फ़ सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी ईद पार्टी में एक स्टाइलिश कपड़ों में एंट्री ली. इस मौके पर सलमान ने ब्लैक शर्ट, डेनिम जैकेट के साथ कार्टून जीन्स में खुद को स्टाइल किया था. उनका यह जुदा अंदाज़ लोगों को काफी पसंद आया.
अरबाज खान और शूरा खान
सलमान के भाई और एक्टर-निर्माता अरबाज खान (Arbaaz Khan) इस ईद पार्टी में अपनी पत्नी शूरा के साथ पहुंचे थे.
सोहेल खान और योहान खान
एक्टर सोहेल खान (Sohail Khan) अपने छोटे बेटे योहान खान के साथ अपने भाई सलमान खान की ईद पार्टी में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सफ़ेद जैकेट पहना था. उनके हाथों पर प्लास्टर भी दिखाई दिया.
अर्पिता और आयुष शर्मा
सलमान खान की बहन अर्पिता खान (Arpita Khan) अपने पति आयुष शर्मा के साथ ईद का जश्न मनाने इस पार्टी में पहुंची. अर्पिता ने ईद पार्टी के लिए रेड सूट कैरी किया, वहीं आयुष ब्लैक कुर्ते में नज़र आए.
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल भी सलमान की ईद पार्टी में दिखाई दिए. पार्टी के लिए सोनाक्षी ने क्रीम व्हाइट फ्लोरल सूट पहना. वहीँ जहीर गोल्डन सूट में नजर आए.
सोनाली बेंद्रे
सलमान की ईद पार्टी में एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) भी नज़र आई. इस मौके पर उन्होंने पिंक और पर्पल कलर का सूट पहना था, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थी. इस दौरान उनके हाथ पर नीले रंग का प्लास्टर भी था.
रितेश देशमुख और जेनेलिया
एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया देशमुख (Genelia Deshmukh) का खान परिवार के साथ स्पेशल कनेक्शन है. स्टार कपल इस ईद पार्टी में इंडियन आउटफिट में दिखाई दिया. इस मौके पर जेनेलिया ने आउटफिट सूट पहना. वहीं रितेश ने ब्लैक कुरता कैरी किया था.
तान्या देओल
बॉबी देओल की पत्नी तान्या देओल (Tanya Deol) भी सलमान की ईद की पार्टी में नज़र आई. उन्होंने ऑरेंज कलर की फ्लोरल फ्रील साड़ी पहनी थी, जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं.
शमिता शेट्टी का ग्रेसफुल लुक
शिल्पा शेट्टी की बहन और एक्ट्रेस शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) ने भी इस पार्टी में शिरकत की. उन्होंने ऑफ-व्हाइट कलर का सूट पहना था, जिसमें वो बेहद ग्रेसफुल लग रही थीं.
सुनील ग्रोवर और पत्नी आरती
सलमान खान की ईद पार्टी में कॉमेडियन -एक्टर सुनील ग्रोवर अपनी पत्नी के साथ देखे गए.
यूलिया वंतूर
सलमान खान की दोस्त यूलिया वंतूर (Iulia Vântur) इस ईद पार्टी में इंडियन ड्रेस में नज़र आई.
नेहा धूपिया और अंगद बेदी
फिल्म एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) पार्टी में अपने पति अंगद बेदी (Angad Bedi) के साथ शामिल हुई. इस दौरान उन्होंने ब्लैक एंड वाइट साड़ी पहनी थी.
सना मकबूल
‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' की विनर सना मकबूल सलमान खान की ईद पार्टी में पीले कुरता सैट में दिखाई दी.
जैकी श्रॉफ
जग्गू दादा उर्फ़ जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) भी इस पार्टी में नीली जैकेट में पहुंचे.
नीलम कोठारी
फिल्म एक्ट्रेस नीलम कोठारी (Neelam Kothari) ईद पार्टी में गुलाबी जयपुरी सूट में दिखाई दी.
इन फ़िल्मी सितारों के अलावा सलमान की ईद पार्टी में अदिति भाटिया (Aditi Bhatia), चंकी पांडे, शब्बीर अहलूवालिया (Shabir Ahluwalia) कांची कॉल (Kanchi Kaul), अलिजेह अग्निहोत्री, सिद्धांत चतुर्वेदी ( Siddhant Chaturvedi, दिनेश विजान, माही विच (Mahhi Vij), वेधिका (Vedhika), संकेत भोसले (Sanket Bhosale), सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra), अभिमन्यु दसानी (Abhimanyu Dassani), नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh), उनकी पत्नी रुक्मिणी सहाय (Rukmini Sahay), अंजनि धवन (Anjini Dhawan ) कबीर खान की पत्नी मिनी माथुर, राधिका मदान, अरहान खान, साकिब सलीम, सोफी चौधरी, सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा और उनके बेटे सहित कई लोकप्रिय चेहरे दिखाई दिए.
by PRIYANKA YADAV
Read More
Many Celebs Attend Salman Khan's Eid Party 2025