Advertisment

SUPERBOYS OF MALEGAON Screening: सुपरबॉयज़ ऑफ़ मालेगांव की स्पेशल स्क्रीनिंग में नज़र आए कई सेलेब्रिटीज

SUPERBOYS OF MALEGAON Screening: सोमवार, 24 फरवरी को शौकिया फ़िल्ममेकर नासिर शेख की ज़िन्दगी पर आधारित और रीमा कागती द्वारा निर्देशित फिल्म Superboys of Malegaon की Special Screening का आयोजन किया गया...

New Update
SUPERBOYS OF MALEGAON Screening सुपरबॉयज़ ऑफ़ मालेगांव की स्पेशल स्क्रीनिंग में नज़र आए कई सेलेब्रिटीज

SUPERBOYS OF MALEGAON Screening

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

SUPERBOYS OF MALEGAON Screening: सोमवार, 24 फरवरी को शौकिया फ़िल्ममेकर नासिर शेख की ज़िन्दगी पर आधारित और रीमा कागती द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सुपरबॉयज़ ऑफ़ मालेगांव’ (Superboys of Malegaon) की स्पेशल स्क्रीनिंग (Special Screening) का आयोजन किया गया. इस स्क्रीनिंग (Screening) में फिल्म से जुड़े सितारे और मनोरंजन जगत के कई सितारे नज़र आए. कौन- कौन इस इवेंट का हिस्सा रहा, आइये जानते हैं.

जावेद अख्तर (Javed Akhtar)

SUPERBOYS OF MALEGAON Screening

Superboys of Malegaon की स्पेशल स्क्रीनिंग में म्यूजिक राइटर जावेद अख्तर (Javed Akhtar) महरून कुरता- पजामा पहनकर पहुंचे.

आदर्श गौरव (Adarsh Gourav)

SUPERBOYS OF MALEGAON Screening

Superboys of Malegaon के एक्टर आदर्श गौरव (Adarsh Gourav) इस इवेंट में ब्लैक आउटफिट में नज़र आए.

ख़ुशी कपूर (Khushi Kapoor)

SUPERBOYS OF MALEGAON Screening

इस Screening में ‘लवयापा’ गर्ल ख़ुशी कपूर (Khushi Kapoor) ब्लू जीन्स और टॉप पहने देखी गयी.

किरण राव (Kiran Rao)

Kiran Rao

फिल्म मेकर किरण राव (Kiran Rao) इस स्क्रीनिंग में ब्लैक टीशर्ट और ब्लू जीन्स पहनकर पहुंची थी.

श्वेता बच्चन-नंदा (Shweta Bachchan-Nanda)

SUPERBOYS OF MALEGAON Screening

इस मौके पर श्वेता बच्चन-नंदा (Shweta Bachchan-Nanda) को कैजुअल लुक में देखा गया.

शबाना आज़मी, शालिनी और अंजलि (Shabana Azmi, Shalini and Anjali)

SUPERBOYS OF MALEGAON Screening

इस दौरान शबाना आज़मी, शालिनी पांडे और अंजलि आनंद को एक साथ देखा गया. इस मौके पर शबाना ने डिजाइनर पीस, शालिनी ने ब्लैक फ्लोरल प्रिंट बॉडीकॉन ड्रेस और अंजलि ने ब्लैक गाउन पहना था.

राशि खन्ना (Raashi Khanna)

SUPERBOYS OF MALEGAON Screening

राशि खन्ना को भी Superboys of Malegaon की स्पेशल स्क्रीनिंग में स्टाइलिश लुक में देखा गया. उन्होंने एक बैग भी लिया हुआ था.

ईशान खट्टर (Ishaan Khatter)

SUPERBOYS OF MALEGAON Screening

Superboys of Malegaon की स्पेशल स्क्रीनिंग में एक्टर ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) और फरदीन खान (Fardeen Khan) डेनिम लुक में देखे गए.

अलिज़ेह अग्निहोत्री (Alizeh Agnihotri)

Alizeh Agnihotri and cousin Arhaan Khan.

एक्ट्रेस अलिज़ेह अग्निहोत्री (Alizeh Agnihotri) भी इस स्पेशल स्क्रीनिंग में देखी गयी. इस दौरान उन्होंने ब्लैक ड्रेस पहनी थी.

वेदांग रैना (Vedang Raina)

SUPERBOYS OF MALEGAON Screening

इस इवेंट में वेदांग रैना (Vedang Raina) कैजुअल ड्रेस में दिखें.

अली फज़ल (Ali Fazal) 

SUPERBOYS OF MALEGAON Screening

अली फज़ल (Ali Fazal) ने इस इवेंट में आकर चार चाँद गया दिए. इस दौरान वइ बढ़े बाल हुए बालों में नज़र आए. 

इन सितारों के अलावा इस इवेंट में रीमा कागती (Reema Kagti) , विनीत कुमार सिंह (Vineet Kumar Singh), अविनाश तिवारी (Avinash Tiwary) वीर पहारिया (Veer Pahariya) मंजरी पुपाला (Manjiri Pupala) , शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar), गौरी खान (Gauri Khan), साकिब आयुब ( Saqib Ayub) अरहान खान (Arhaan Khan), रिद्धि कुमार (Riddhi Kumar) रितेश सिधवानी (Ritesh Sidhwani), मिहिर आहूजा (Mihir Ahuja), अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda). दीया मिर्ज़ा (Dia Mirza), आहना कुमरा (Aahana Kumra) , स्वानंद किरकिरे ( Swanand Kirkire), अभिषेक चौबे (Abhishek Chaubey) संजय कपूर और महीप कपूर (Sanjay Kapoor and Maheep Kapoor) जैसे सितारे भी नज़र आए.

by PRIYANKA YADAV

Read More

Preity Zinta पर बैंक से 18 करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने का लगा आरोप, एक्ट्रेस का बयान आया सामने

Govinda and Sunita Divorce: जल्द तलाक लेने वाले हैं गोविंदा और सुनीता, मराठी एक्ट्रेस से चल रहा हैं एक्टर का अफेयर

Katrina Kaif Video: महाकुंभ में कैटरीना कैफ ने की आरती, भजन में राशा और रवीना टंडन भी हुए शामिल

Who is Vrishank Khanal: जल्द शादी करने जा रही हैं Prajakta Koli, जानें कौन हैं एक्ट्रेस के मंगेतर

Advertisment
Latest Stories