Advertisment

Govinda and Sunita Divorce: जल्द तलाक लेने वाले हैं गोविंदा और सुनीता, मराठी एक्ट्रेस से चल रहा हैं एक्टर का अफेयर

ताजा खबर: Govinda and Sunita Ahuja Divorce News: एक्टर गोविंदा और सुनीता बहुत जल्द तलाक (Govinda-Sunita Marriage in Trouble) लेने जा रहे हैं.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Govinda and Sunita Ahuja Divorce
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Govinda and Sunita Ahuja Divorce: बॉलीवुड के पावर कपल गोविंदा (Govinda) और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) को लेकर चौंकाने वाली खबरें आ रही हैं. दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गोविंदा (Govinda Wife) और सुनीता बहुत जल्द तलाक (Govinda-Sunita Marriage in Trouble) लेने जा रहे हैं. वहीं कपल का तलाक फाइनल स्टेज पर हैं. यहीं नहीं दोनों ने 37 साल बाद अपनी शादी को खत्म करने का फैसला किया हैं.

गोविंदा का चल रहा हैं एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर (Govinda Extra Marital Affair)

Govinda and Sunita Ahuja

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसी खबरें हैं कि गोविंदा  (Govinda Love Story) का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है और उनका तलाक अंतिम चरण में है. ऐसी खबरें हैं कि गोविंदा का 30 वर्षीय मराठी एक्ट्रेस के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है. रेडिट पर एक पोस्ट के अनुसार, गोविंदा तलाक लेने वाले हैं. सुनीता ने हाल ही में कई इंटरव्यू में गोविंदा के अफेयर के बारे में संकेत दिए हैं. हालांकि, गोविंदा और सुनीता की ओर से तलाक और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.

सुनीता आहूजा ने गोविंदा को लेकर कही थी ये बात

Govinda and Sunita Ahuja

यही नहीं जनवरी में सुनीता आहूजा का एक इंटरव्यू (Sunita Ahuja Interview) वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह और गोविंदा अलग-अलग रहते हैं. गोविंदा के पास उसके लिए समय नहीं है. मैंने उससे कहा था कि मैं नहीं चाहती कि वह अगले जन्म में मेरा पति बने.  वह वेकेशन पर नहीं जाते है. मैं ऐसी व्यक्ति हूं जो अपने पति के साथ बाहर जाकर सड़क पर पानी पूरी खाना चाहती हूं. लेकिन वह अपना सारा समय काम करने में बिताता है. मुझे एक भी ऐसा अवसर याद नहीं है जब हम साथ में फिल्म देखने गए हों.

गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी (Govinda and Sunita Ahuja wedding)

Govinda and Sunita Ahuja wedding

गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी  (Govinda and Sunita Ahuja wedding) मार्च 1987 में हुई थी जब वह सिर्फ 18 साल की थीं.
दोनों टीना आहूजा और यशवर्धन आहूजा के माता-पिता हैं.

गोविंदा का वर्कफ्रंट (Govinda Workfront)

Govinda

गोविंदा ने कई व्यावसायिक रूप से सफल कॉमेडी फिल्मों में मुख्य भूमिकाएं निभाईं, जिनमें आंखें, राजा बाबू, कुली नंबर वन, आंदोलन, हीरो नं 1, दीवाना मस्ताना, दूल्हे राजा, बड़े मियां छोटे मियां, अनाड़ी नंबर वन शामिल है. गोविंदा आखिरी बार साल 2019 में फिल्म 'रंगीला राजा' में नजर आए थे. अब एक्टर ने राजनीति में कदम रख दिया है. हाल ही में एक्टर तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने गलती से अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चला दी थी और अपने पैर में चोट लग गई थी. जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था. 

Read More

Katrina Kaif Video: महाकुंभ में कैटरीना कैफ ने की आरती, भजन में राशा और रवीना टंडन भी हुए शामिल

Who is Vrishank Khanal: जल्द शादी करने जा रही हैं Prajakta Koli, जानें कौन हैं एक्ट्रेस के मंगेतर

Guru Randhawa Hospitalised: गुरु रंधावा हॉस्पिटल में हुए एडमिट, बुरी तरह घायल हुए सिंगर

Who is Jasmin Walia: कौन हैं हार्दिक पांड्या की कथित गर्लफ्रेंड, इन सुपरहिट फिल्म में कर चुकी हैं काम

 

Advertisment
Latest Stories