/mayapuri/media/media_files/2025/02/25/sk8oqD0y14ZLqZZq84DC.jpg)
Preity Zinta Denies Allegations Of Rs 18-Crore Loan: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) आजकल काफी चर्चाओं में बनी हुई हैं. हाल ही में प्रीति जिंटा को लेकर खबर आई थी कि एक्ट्रेस (Preity Zinta News) ने करीब 18 करोड़ रुपये का लोन लिया था जिसे माफ कर दिया गया हैं. इस बीच अब प्रीति जिंटा ने इन सब अटकलों पर अपनी चुप्पी तोड़ी हैं.
प्रीति जिंटा ने लोन माफ किए जाने पर तोड़ी चुप्पी (Preity Zinta Statement)
No I operate my social media accounts my self and shame on you for promoting FAKE NEWS ! No one wrote off anything or any loan for me. I’m shocked that a political party or their representative is promoting fake news & indulging in vile gossip & click baits using my name &… https://t.co/cdnEvqnkYx
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) February 25, 2025
आपको बता दें प्रीति जिंटा ने 18 करोड़ रुपये के लोन के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है, जिसे कथित तौर पर संकटग्रस्त न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड द्वारा माफ कर दिया गया था.एक्ट्रेस ने एक्स पर ट्विट करते हुए लिखा, नहीं, मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट खुद ही चलाती हूं और आपको फेक न्यूज को बढ़ावा देने के लिए शर्म आनी चाहिए! किसी ने मेरे लिए कुछ भी नहीं लिखा या कोई लोन नहीं लिया.मैं हैरान हूं कि कोई राजनीतिक पार्टी या उनका प्रतिनिधि मेरे नाम और तस्वीरों का इस्तेमाल करके फेक न्यूज़ को बढ़ावा दे रहा है और गंदी गपशप और क्लिक बैट में लिप्त है.रिकॉर्ड के लिए एक लोन लिया गया था और पूरी तरह से चुकाया गया था - 10 साल से भी ज़्यादा पहले. उम्मीद है कि यह स्पष्ट हो जाएगा और मदद करेगा ताकि भविष्य में कोई गलतफहमी न हो".
जानिए पूरा मामला
दरअसल, कुछ समय पहले न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक में अनियमितताओं के कारण ग्राहकों को अपना पैसा मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.उस समय ऐसी खबरें सामने आई थीं कि बैंक ने नियमों का पालन किए बिना अपने कुछ चहेतों को बड़े लोन दिए थे और उनके लोन भी माफ कर दिए गए थे.इसमें एक नाम प्रीति जिंटा का भी बताया जा रहा था.कहा जा रहा था कि उन्होंने बैंक से 18 करोड़ रुपए का लोन लिया था जिसे बाद में माफ कर दिया गया.
महाकुंभ पहुंची प्रीति जिंटा (Preity Zinta visited the Mahakumbh)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में प्रीति जिंटा प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में पहुंची थी. प्रीति जिंटा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की है. इसमें वह महादेव की भक्ति में डूबी नजर आ रही हैं. तस्वीर में उनके माथे पर चंदन भी लगा नजर आ रहा हैं और उनके गले में फूलों की माला डली हुई हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'सभी रास्ते महाकुंभ की ओर जाते हैं. सत्यम शिवम सुंदरम.'
प्रीति जिंटा का वर्कफ्रंट (Preity Zinta Workfront)
प्रीति जिंटा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस बहुत जल्द बॉलीवुड फिल्म 'लाहौर 1947' में नजर आएंगी. इस फिल्म में एक्ट्रेस सनी देओल के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी द्वारा किया जा रहा हैं. इस फिल्म को प्रोड्यूस आमिर खान द्वारा किया जा रहा हैं.
Read More
Katrina Kaif Video: महाकुंभ में कैटरीना कैफ ने की आरती, भजन में राशा और रवीना टंडन भी हुए शामिल
Who is Vrishank Khanal: जल्द शादी करने जा रही हैं Prajakta Koli, जानें कौन हैं एक्ट्रेस के मंगेतर
Guru Randhawa Hospitalised: गुरु रंधावा हॉस्पिटल में हुए एडमिट, बुरी तरह घायल हुए सिंगर