/mayapuri/media/media_files/2025/11/01/many-celebs-at-the-dadasaheb-phalke-international-film-festival-awards-2025-2025-11-01-18-15-24.webp)
Many Celebs Attend Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards 2025: ‘दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2025’ (Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards 2025) 29 और 30 अक्टूबर को मुंबई में भव्य तरीके से आयोजित हुआ. इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड नाइट में भारतीय सिनेमा के 10 गौरवशाली वर्षों का जश्न मनाया गया. इस दौरान रेड कार्पेट पर बॉलीवुड और टीवी जगत के कई सितारे अपने ग्लैमरस लुक में नजर आए. इस मौके पर फिल्म, म्यूजिक, ओटीटी और टेलीविजन की दुनिया से जुड़ी कई बड़ी हस्तियों को उनके शानदार योगदान के लिए सम्मानित किया गया. इस अवॉर्ड नाइट में स्टार्स ने अपने अंदाज़ और स्टाइल से सभी का ध्यान खींचा. आइए जानते हैं, कौन-कौन से सितारे इस इवेंट में नजर आए और उनके लुक्स कैसे रहे.
रवि दुबे और सरगुन मेहता
टेलीविजन के लोकप्रिय जोड़े रवि दुबे और सरगुन मेहता (Ravi Dubey and Sargun Mehta) ‘दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड’ में साथ नजर आए. इस दौरान सरगुन ने साड़ी पहनी थी, वहीं रवि कोट-सूट में दिखाई दिए.
जीनत अमान (Zeenat Aman)
सदाबहार अदाकारा जीनत अमान इस कार्यक्रम में इन्डियन लुक में नजर आई. इस दौरान उन्होंने सफ़ेद और गोल्डन कलर का आउटफिट कैरी किया था.
विक्रांत मैसी (Vikrant Massey)
इस साल नेशनल अवॉर्ड जीत चुके एक्टर विक्रांत मैसी दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड में कोट-सूट में नजर आए.
राजन शाही संग नजर आई ये रिश्ता की टीम
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/01/a90f28cb-4d57-4d6f-87fa-1d67bdbcd55a-2025-11-01-18-24-24.jpeg)
दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड में राजन शाही (Rajan Shahi) संग टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की टीम भी नजर आई. इसमें समृद्धि शुक्ला (Samriddhi Shukla), रोहित पुरोहित (Rohit Purohit) और अनीता राज (Anita Raj) सहित शो से जुड़े अन्य लोग थे.
डांसर-कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma)
दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड में डांसर-कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा पिंक कलर की साड़ी पहन सज- संवरकर पहुंची. इसमें उन्हें माथे पर बिंदी लगाए भी देखा गया.
सुधा रेड्डी (Sudha Reddy)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/01/1973296-img-20251031-wa0423-2025-11-01-18-20-59.jpg)
हैदराबाद के अरबपति बिजनेसमैन पी.वी कृष्ण रेड्डी की बीवी सुधा रेड्डी इस अवार्ड नाइट में कांजीवरम सिल्क साड़ी के साथ सुंदर- सा ब्लाउज पहनकर पहुंचीं. कपड़ों के अलावा उनकी जूलरी और मेकअप भी एकदम परफेक्ट नजर आया.
दीपिका सिंह (Deepika Singh)
टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह इस कार्यक्रम में ग्रीन साड़ी पहने दिखाई दी.
इन सितारों के अलावा ‘दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड’ में मशहूर सिंगर उषा उत्थुप (Usha Uthup), पूनम पांडे (Poonam Pandey),कोरियोग्राफर मर्ज़ी पेस्तोनजी (Marzi Pestonji), प्रीति झंगियानी (Preeti Jhangiani) अपने पति के साथ, सादिया खातिब (Sadia Khateeb), डोनल बिष्ट (Donal Bisht), श्रेया कलरा (Shreya Kalra), श्रुतिका गावकर (Shrutika Gawkar), ऋषभ जायसवाल (Rishabh Jaiswal), मधुरिमा तुली (Madhurima Tuli) और स्टीन बेन (Stein Ben) सहित कई अन्य हस्तियों ने शिरकत की.
READ MORE
Abhinav Kashyap संग मनमुटाव के बीच Salman Khan ने अनुराग से मिलाया हाथ?
Bigg Boss 19: तान्या मित्तल और नीलम गिरी पर सलमान खान का फूटा गुस्सा
Tags : Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards 2025 | Many Celebs Attend Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards 2025 | STAR STUDDED RED CARPET OF DADASAHEB PHALKE INTERNATIONAL FILM FESTIVAL AWARDS 2025
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)