/mayapuri/media/media_files/2025/10/19/stars-shine-at-ravie-sargun-diwali-party-ramesh-taurani-jackie-shroff-also-attend-2025-10-19-15-14-01.jpg)
हाल ही में मुंबई में टीवी के मोस्ट पॉपुलर और प्यारे कपल्स में से एक टीवी प्रोड्यूसर्स और एक्टर रवि दुबे (Ravie Dubey) और सरगुन मेहता (Sargun Mehta) ने शानदार दिवाली पार्टी की. इस पार्टी में इंडस्ट्री के कई सेलेब्स नजर आए, जिसमें अभिनेत्री ईशा मालवीय से लेकर जैकी दादा तक शामिल है. पार्टी में सभी सेलेब्स ने चार चांद लगा दिए. चलिए आपको बताते हैं इस पार्टी में आखिर कौन किस लुक में दिखाई दिया.
जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff)
बॉलीवुड के 'जग्गू दादा' जैकी श्रॉफ ने भी रवि दुबे और सरगुन मेहता की दिवाली पार्टी में हिस्सा लिया. जैकी ने इस दौरान मीडिया को जमकर पोज दिए साथ ही सभी को हाथ जोड़कर नमस्ते किया.
रमेश तौरानी (Ramesh Taurani) Ramesh Taurani Diwali Party 2025 में सितारों की चमक, Nora Fateh का छाया ग्लैमर
फिल्म प्रोड्यूसर रमेश तौरानी भी रवि और सरगुन की दिवाली पार्टी में पहुंचे. रमेश यहां ग्रे कलर के कुर्ते में नजर आए.
प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary)
इस पार्टी में टीवी अभिनेत्री प्रियंका चाहर चौधरी भी पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने डिज़ाइनर ड्रेस पहनी थी. आपको बात दें कि उन्होंने शो 'उड़ारियां' से टीवी पर डेब्यू किया था.
ईशा मालवीय (Isha Malviya)
टीवी एक्ट्रेस ईशा मालवीय भी इस पार्टी में अपने मॉडर्न लुक में नजर आई, जिसमें उन्होंने व्हाइट नेट साड़ी के साथ स्टाइलिश ब्लाउज को पहना था. वह पार्टी में वो अपनी मां के साथ शामिल हुई थीं.
अवनीत कौर (Avneet Kaur)
इसके अलावा पार्टी की रौनक अभिनेत्री अवनीत कौर ने भी बढ़ा दी. अवनीत मीडिया को पोज देते हुए काफी ग्लैमरस लग रही थीं. उन्होंने इन्डियन अवतार लिया था.
निया शर्मा (Nia Sharma)
रवि दुबे की को-स्टार रह चुकीं और कपल की क्लोज फ्रेंड निया शर्मा भी इस पार्टी में दिखाई दीं. इस दौरान उन्होंने अपना बोल्ड अवतार दिखाया.
अंकित-अभिषेक
पार्टी में बिग बॉस फेम अभिषेक कुमार भी अपने खास दोस्त अंकित गुप्ता साथ नजर आए. दोनों ने साथ में मीडिया को पोज भी दिए. इस दौरान दोनों ने ही ब्लैक कलर का इंडो-वेस्टर्न सूट पहना हुआ था.
आयशा (Ayesha)
आयशा भी इस पार्टी का हिस्सा बनीं. इस मौके पर आयशा ने रस्ट कलर की हैवी एंब्रोयडरी ड्रेस पहनी थी. इस लुक में आयशा बेहद खूूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपना लुक ईयररिंग और लाइट मेकअप से कंप्लीट किया.
रिद्धि डोगरा (Riddhi Dogra)
इस पार्टी में एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा सिंपल सोबर इन्डियन लुक में दिखाई दी. इस दौरान उन्होंने सूट पहना था.
गौहर खान (Gauahar Khan)
एक्ट्रेस गौहर खान इस दिवाली पार्टी में ग्रीन आउटफिट में नजर आई. उन्होंने सरगुन के साथ फोटो भी क्लिक करवाई.
जन्नत जुबैर (Jannat Zubair)
पार्टी में टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर भी अपने भाई के साथ पहुंचीं.
इन सेलेब्स के अलावा रवि- सरगुन की दिवाली पार्टी में रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia), टेरेंस लुईस (Terence Lewis), मनीषा रानी (Manisha Rani), एक्टर-डांसर रित्विक धनजानी (Rithvik Dhanjani), मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra), करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover), गिरिश कुमार (Girish Kumar), कृष्णा मंगवानी (Krsna Mangwani), विनीत कुमार सिंह (Vineet Kumar Singh), जाकिर खान (Zakir Khan), अयान जुबैर (Ayan Zubair) और कृष्णा अभिषेक (Abhishek), सहित कई अन्य हस्तियाँ नजर आई.
Read More
Anupam Kher: अनुपम खेर ने खोला राज, क्यों नहीं खरीदा खुद का घर
Thanal: अथर्व मुरली की एक्शन थ्रिलर थानल इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
Tags : Ravie Dubey | Ravie and Sargun | MANY CELEBS ATTENDS RAVIE DUBEY AND SARGUN MEHTA DIWALI PARTY | Ravie Dubey and Sargun Mehta | RAVIE DUBEY AND SARGUN MEHTA DIWALI PARTY 2025 | Ravie Sargun photos | Diwali Party | Bollywood Diwali Party 2025 | DIWALI PARTY 2025 | Grand Diwali Party