/mayapuri/media/media_files/2025/03/03/YcaBsPcxKIVqH86PtCop.jpg)
Rajan Lall Biography Launch "I Did It My Way"
Rajan Lall Biography Launch "I Did It My Way": रविवार, 2 मार्च को मशहूर फिल्म निर्माता राजन लाल (Rajan Lall) की जीवनी " I Did It My Way: My Life of Love, Betrayal, Regret & Wisdom" बुक का मुंबई में भव्य विमोचन किया गया. इस बुक लॉन्च इवेंट में शत्रुघ्न सिन्हा, जितेंद्र, राजेश रोशन, रणजीत और अनुपम खेर सहित सिनेमा जगत के कई दिग्गज कलाकार नज़र आए.
राजन लाल (Rajan Lall)
अपनी बुक लॉन्च इवेंट में राजन लाल (Rajan Lall) ने कहा कि मैं बहुत खुश हूँ कि आप सभी आज मेरी बुक लॉन्च इवेंट में शामिल हुए है. ये किताब 4 साल पहले लिखनी शुरू की गयी थी. ये बुक मेरे बारे में या मैंने अपने जीवन में क्या कुछ हासिल किया है, इस बारे में नहीं है, बल्कि ये मेरी गलतियों के बारे में है, जो मैंने अपनी लाइफ में की है. इसके साथ ही इन गलतियों का मुझपर, मेरे परिवार और मेरे जीवन में मौजूद अन्य लोगों पर क्या असर पड़ा इस बारे में है. साथ ही इसके क्या परिणाम हुए यह नूक इन्हीं सब चीजों के बारे में हैं. मैं उम्मीद करता हूँ कि आप इस बुक को पढेंगे और इससे कुछ न कुछ ज़रूर सीखेंगे. मैं यह बुक अपने बॉलीवुड फ्रेंड सुनील दत्त को डेडिकेट करना चाहता हूँ,
अनुपम खेर (Anupam Kher)
इस दौरान अनुपम खेर ने राजन लाल के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बताते हुए कहा कि जब मैं अपने संघर्ष के दिनों में महेश भट्ट के घर जाया करता था, तब मैं राजन जी के घर भी जाता था, ये उसी बिल्डिंग में रहते थे. मैं इनके घर पर जाकर खाना खाता था, इनके कंधे पर सर रखकर रोता था. इस मौके पर अनुपम ने यह भी कहा कि जब ‘सारांश’ फिल्म की शूटिंग से 10 दिन पहले मुझे भट्ट साहब ने निकाल दिया था, तब मैं राजन जी से मिला मैं रोया और भट्ट साहब को श्राप दिया. लेकिन मैं उनका आभारी हूँ कि उन्होंने उस वक़्त मेरा साथ दिया जब मेरा वक़्त अच्छा नहीं चल रहा था.
अनुपम खेर ने आगे कहा कि राजन लाल ने अपनी ज़िन्दगी अपने दम पर जी है और इनकी बुक का टाइटल I Did It My Way इन्हें बहुत सूट करता है. इसमें अपनी बात जोड़ते हुए राजन लाल ने कहा कि इन्होंने सारांश में बहुत अच्छा काम किया है. अब हमारी दोस्ती को 40 -42 साल हो गए है, ये एक बहुत अच्छे अभिनेता होने के साथ- साथ बहुत अच्छे व्यक्ति भी है.
बुक लॉन्च इवेंट में स्टेज पर आए अनुपम खेर ने यह भी कहा कि जब मैं बॉलीवुड में आया तब मुझे समझ आया कि यहाँ हेयर स्टाइल कितना महत्वपूर्ण है, फिल्म निर्माता- निर्देशक मुझे कहते थे कि सब ठीक है पर हेयर स्टाइल का क्या?, जबकि मैं ड्रामा स्कूल में गोल्ड मेडलिस्ट था. जब मुझे भट्ट साहब ने फिल्म ‘सारांश’ से निकाल दिया तब मैं वापस शिमला के लिए जाने लगा. उस वक़्त राजन जी ने पेड़ की तरह मुझे अपनी छाया में जगह दी. मुझे इनके अन्दर जो दयालुता उस वक़्त दिखी वही आज भी दिखाई देती है.
शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा (Shatrughna Sinha and Poonam Sinha)
बुक लॉन्च इवेंट में शत्रुघ्न सिन्हा अपनी वाइफ पूनम सिन्हा के साथ नज़र आए. इस मौके पर वे रेड आउटफिट में टुयुनिग कर रहे थे. यहाँ उन्होंने अपना फेमस डायलॉग ‘खामोश’ भी बोला.
इस अवसर पर शत्रुघ्न सिन्हा ने एक शेर भी सुनाया- लम्हे- लम्हे पर सियासत पर नज़र रखते है, हमसे दीवाने भी दुनिया की खबर रखते हैं. इतने नादाँ भी नहीं हम की भटक कर रह जाए, कोई मंजिल न सही राह गुजर रखते है, मार ही डाले जो बे मौत ये दुनिया वो है, हम जो जिंदा है जीने का हुनर रखते हैं. इस कदर हमसे तकाफुल भी न बरतो साहेब, हम भी कुछ अपनी दुआओं में असर रखते है.
इसके बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मैं राजन लाल को उनकी बुक लॉन्च पर बहुत बधाई देता हूँ. राजन ने इन पक्तियों का रियल ज़िन्दगी में जीया है.
राजन लाल एक बहुत ही अच्छे व्यक्ति है. मैं सुनील दत्त को राजन लाल से मिलवाया था. हम सभी राजन के घर बैठकर विचार- विमर्श करते थे. इस दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि जब मैं नया- नया स्टार बन रहा था तब धर्मेन्द्र जी ने मुझे बताया था कि हर सफल इंसान के पीछे एक औरत का हाथ होता है. उन्होंने बताया कि राजन जी साईं भगवान को बहुत मानते हैं.
सोनाली राठौर ने कहा (Sunali Rathod)
रूप कुमार राठौर की पत्नी सोनाली राठौर इस इवेंट में सफ़ेद सूट में पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि सबसे पहले मैं राजन जी को उनकी बुक के लिए बधाई देती हूँ. हमने उनके साथ बहुत सारी स्टेज परफॉर्मेंस दी है. हमने उनके घर पर भी कई परफॉर्मेंस दी थी. रूप कुमार राठौर और राजन लाल काफी करीब थे.
रंजीत (Ranjeet)
रंजीत ने कहा कि राजन ने अपनी किताब अंग्रेजी में लिखी है. मैं आपको आपकी किताब के बहुत- बहुत बधाई देता हूँ.
शशि रंजन (Shashi Ranjan)
इस मौके पर शशि रंजन (Shashi Ranjan) ने कहा मैं आज बहुत खुश हूँ कि आज आपकी (राजन) की बुक लॉन्च हो रही है. आप सभी इस अवसर पर यहाँ आए इसके लिए आपका बहुत- बहुत धन्यवाद.
प्रिया दत्त (Priya Dutt)
इस दौरान सुनील दत्त की बेटी प्रिया दत्त ने कहा कि राजन और मेरा पापा के बीच में बहुत गहरी दोस्ती थी. उनके बीच बाप- बेटे का रिश्ता था. राजन जी हमेशा मेरे पापा को पैमपर करते थे. राजन जब भी उन्हें कोई गिफ्ट देते थे तो वे बहुत खुश होते थे और हम सभी को वह गिफ्ट दिखाते थे. मैं उनके बारे में ज्यादा नहीं जानती इसलिए मैं इस बुक के लिए बहुत उत्साहित हूँ.
राकेश रोशन ने कहा (Rakesh Roshan)
बुक लॉन्च इवेंट में फिल्म निर्देशक और निर्माता राकेश रोशन ने कहा कि राजन का दिल ऑक्टोपस की तरह है, प्यार से भरा हुआ है. आई लव यू राजन!
पूनम ढिल्लो और कुनिका सदानंद (Poonam Dhillon and Kunika Sadanand)
इस मौके पर पूनम ढिल्लो और कुनिका सदानंद भी देखी गयी. इस दौरान पूनम ढिल्लो ने पिंक और कनिका सदानंद ने ग्रीन-गोल्डन मिक्स साड़ी पहनी थी.
शेखर सुमन और अल्का सुमन (Shekhar Suman and Alka Suman)
शेखर सुमन (Shekhar Suman) और अल्का सुमन (Alka Suman) भी काले कपड़ें में दिखाई दिए.
राजन लाल की बुक लॉन्च इवेंट में उनके दोस्त और एक्टर जितेंद्र (Jeetendra) सहित कई लोग मौजूद थे. आपको बता दें कि इस बुक को मंजू रामानन (Manju Ramanan) ने लिखा है. अपनी बुक लॉन्च इवेंट में राजन ने वहां आए अपने सभी दोस्तों और अन्य लोगों का धन्यवाद अदा किया.
by priyanka yadav
Read More
Aashram Season 3 Part 2: आश्रम सीरीज से पहले Bobby Deol ने निर्देशक Prakash Jha से की थी ये गुजारिश
Oscar Awards 2025: Adrien Brody को मिला बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट