/mayapuri/media/media_files/2025/03/03/T7m9CVHU4eVVw6mHxj3I.jpg)
Aashram Season 3 Part 2: बॉबी देओल (Bobby Deol) इन दिनों अपने क्राइम-थ्रिलर शो आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 (Aashram Season 3 Part 2) की रिलीज का लुत्फ उठा रहे हैं. प्रकाश झा ( Prakash Jha) द्वारा निर्देशित आश्रम सीरीज को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है.इस बीच बॉबी देओल ने क्राइम-थ्रिलर शो पर काम करने से पहले डायरेक्टर-प्रोड्यूसर प्रकाश झा (director Prakash Jha) से की गई एक खास गुजारिश को शेयर किया.
बॉबी देओल ने प्रकाश झा से की थी ये गुजारिश
दरअसल, अपनी हालिया बातचीत के दौरान बॉबी देओल ने शेयर किया कि उन्होंने प्रकाश झा से अपनी शारीरिक फिटनेस को बनाए रखने के लिए एक खास गुजारिश की थी.एक्टर ने कहा, “प्रकाश जी कमाल के हैं वे इस शो के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, राइटर और बाकी सब कुछ हैं, लेकिन उनकी एनर्जी बेजोड़ है. मैंने उनसे एक गुजारिश की थी. मुझे एक प्रॉपर जिम चाहिए.हम पहले सीजन के दौरान अयोध्या में शूटिंग कर रहे थे और जब मैं पहुंचा, तो जिम पूरी तरह से तैयार था.मैं सुबह 5:00 या 5:30 बजे वहां जाता था और प्रकाश जी पहले से ही जिम से बाहर आ रहे होते थे.मैं उनसे पूछता था, ‘यह क्या है?’ वह सुबह व्यायाम करते थे और 7:00 बजे शूटिंग के लिए निकल जाते थे”.
बॉबी देओल ने कही ये बात
इसके साथ- साथ बॉबी देओल ने आगे बताया कि कैसे प्रकाश झा शाम को वापस आते और तुरंत सीन में डूब जाते.उन्होंने बताया कि जब निर्देशक शो पर पहले से ही अथक परिश्रम कर रहे थे, तब उनकी राइट हैंड असिस्टेंट माधवी बदलावों पर काम करती थीं और अभिनेता हर दिन उनसे अपडेट लेते थे. बॉबी देओल ने शेयर किया कि, “मुझे शारीरिक और मानसिक रूप से शीर्ष आकार में रहने की जिम्मेदारी महसूस हुई, क्योंकि उनके समर्पण के स्तर को देखते हुए, मैं थकावट या ब्रेक की आवश्यकता के बारे में कैसे शिकायत कर सकता था?”
साल 2020 में स्ट्रीम हुआ था आश्रम का पहला सीजन
आपको बता दें कि आश्रम का पहला सीजन साल 2020 में रिलीज हुआ था. इस सीरीज को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था. पहले सीजन के कुछ महीनों बाद इसका दूसरा सीज़न यानी आश्रम 2 भी स्ट्रीम किया गया था. दो साल बाद साल 2022 में आश्रम 3 रिलीज हुई. तीसरे सीजन के बाद से ही फैंस इसके चौथे सीजन का इंतजार कर रहे हैं. वेब सीरीज में बॉबी देओल के अलावा ईशा गुप्ता, त्रिधा चौधरी, दर्शन कुमार, अदिति पोहनकर और तुषार पांडे मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी. वेब सीरीज का निर्देशन प्रकाश झा ने किया है. वहीं आश्रम सीजन 3 भाग 2 अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध है.
Read More
Oscar Awards 2025: Adrien Brody को मिला बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट