Advertisment

Vikram Bawa की Birthday Party में Sonu Nigam, Shilpa Shetty और Raveena Tandon सहित कई सितारे हुए शामिल

14 अप्रैल को लोकप्रिय फैशन और सौंदर्य फोटोग्राफर विक्रम बावा ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. उनके इस बर्थडे सेलिब्रेशन में शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन, सोनू निगम सहित कई दोस्त और मनोरंजन व फिल्म जगत के कई जाने- माने चेहरे नजर आए...

New Update
Many Celebs Attend VIKRAM BAWA BIRTHDAY Party
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Many Celebs Attend VIKRAM BAWA BIRTHDAY Party: 14 अप्रैल को लोकप्रिय फैशन और सौंदर्य फोटोग्राफर विक्रम बावा (Vikram Bawa) ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. उनके इस बर्थडे सेलिब्रेशन में शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन, सोनू निगम सहित कई दोस्त और मनोरंजन व फिल्म जगत के कई जाने- माने चेहरे नजर आए. उनकी इस पार्टी में कौन- कौन शामिल हुआ, आइये जानते हैं.

विक्रम बावा (Vikram Bawa)

अपनी बर्थडे पार्टी में फैशन और सौंदर्य फोटोग्राफर विक्रम बावा क्रीम कलर की जीन्स और ग्रीन शर्ट में नज़र आए.

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)

बॉलीवुड की फिट एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी विक्रम बावा की बर्थडे पार्टी में रेड आउटफिट में पहुंची. अपने लुक को उन्होंने खुले बालों के साथ साथ पूरा किया. इस पार्टी में वे अपने पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) के साथ शामिल हुई थी.

शमिता शेट्टी (Shamita Shetty)

फिल्म एक्ट्रेस शमिता शेट्टी फोटोग्राफर विक्रम बावा की बर्थडे पार्टी में ब्लैक शिमरी ड्रेस में नज़र आई. इस ड्रेस के साथ उन्होंने सिल्वर चैन स्टाइल ज्वेलरी और इयररिंग्स पहनी थी. इस ड्रेस में वे काफी ग्लेमरस लग रही थी.

रवीना टंडन (Raveena Tandon)

फिल्म एक्ट्रेस रवीना टंडन बावा की बर्थडे पार्टी में ब्लू कलर की बलून ड्रेस में दिखाई दी. इस ड्रेस के साथ उन्होंने बालों में बन बनाया हुआ था.

सोनू निगम (Sonu Nigam)

बॉलीवुड के फेमस सिंगर सोनू निगम इस बर्थडे पार्टी में ब्लैक- ग्रे पैंट और ब्लेजर में पहुंचे.

भाग्यश्री (Bhagyashree)

90 के दशक की फिल्म एक्ट्रेस भाग्यश्री इस बर्थ डे पार्टी में बेहद खूबसूरत शिमरी आउटफिट में शामिल हुई. इस ड्रेस में वे काफी सुन्दर दिख रही थी.

करण टैकर (Karan Tacker)

टीवी और वेब सीरीज एक्टर करण टैकर फैशन और सौंदर्य फोटोग्राफर विक्रम बावा की बर्थडे पार्टी में क्रीम कलर की शर्ट और ब्लैक जीन्स में दिखाई दिए.

करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna)

फिल्म एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना विक्रम बावा की बर्थडे पार्टी में शोर्ट ड्रेस में पहुंची थी. इस ड्रेस में वे बेहद सुन्दर दिख रही थी. इस पार्टी में वे अपनी पति वरुण बंगेरा (Varun Bangera) के साथ शामिल हुई थी.

गीता बसरा (Geeta Basra)

फिल्म एक्ट्रेस और भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा इस बर्थडे पार्टी में पीले रंग की पोल्का डॉट ड्रेस में नज़र आई. इसे उन्होंने ब्लैक हील्स के साथ कैरी किया था.

सुलेमान मर्चेंट (Sulaiman Merchant)

म्यूजिक डायरेक्टर सुलेमान मर्चेंट ने भी फोटोग्राफर विक्रम बावा के बर्थडे सेलिब्रेशन में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.

अनु रंजन (Anu Ranjan)

फिल्म प्रोड्यूसर अनु रंजन भी फोटोग्राफर विक्रम बावा की बर्थडे पार्टी में दिखाई दी.

आपको बता दें कि फोटोग्राफर विक्रम बावा को भारत में 3D फोटोग्राफी लाने का श्रेय दिया जाता है. इसके अलावा, 1998 में, उन्होंने भारत में एली और अन्य पत्रिकाओं के लिए पहली बार 3D कवर भी बनाए थे. 

by PRIYANKA YADAV

ReadMore

Jewel Thief trailer Out: Saif Ali Khan और Jaideep Ahlawat की फिल्म 'ज्वेल थीफ' का ट्रेलर आउट

Salman Khan Death Threat: Salman Khan को धमकी देने वाला शख्स हुआ गिरफ्तार, मानसिक रूप से बीमार हैं आरोपी

Akshay Kumar ने Kesari 2 से पहले शंकरन नायर को बधाई देने के लिए PM Modi को कहा धन्यवाद, बोले- ‘यह बहुत महत्वपूर्ण है...’

The Bhootnii New Release Date: Sanjay Dutt की 'द भूतनी' हुई पोस्टपोन, Ajay Devgn की Raid 2 से क्लैश करेगी फिल्म

Advertisment
Latest Stories