/mayapuri/media/media_files/2025/02/03/6IhnGMV714OS9YgJczgr.jpg)
बॉलीवुड एक्टर अर्जन कपूर, एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' का 1 फरवरी को मुंबई में लॉन्च किया गया. इस इवेंट में अर्जुन कपूर ब्लैक शर्ट के साथ मैचिंग जींस और ब्लू डेनिम जैकेट में नजर आए. उन्होंने चश्मा लगाकर अपना लुक पूरा किया. वहीं एक्ट्रेस भूमि पेडनकर डार्क पर्पल शेड के लहंगे में कहर ढहाती दिखाई दी. इस दौरान उन्होंने सेटल मेकअप, खुले कर्ली बालों और गले में नेकलेस पहना था. इसके अलावा रकुल प्रीत सिंह पर्पल कलर की ऑफ शोल्डर बॉडीकोन ड्रेस में नजर आई. एक्ट्रेस ने अपना लुक खुले बालों के साथ पूरा किया था. खास बात यह थी कि रकुल और भूमि ने सेम कलर की ड्रेस पहनी थी.
इस दौरान स्टैंडअप कॉमेडियन हर्ष गुजराल येलो जैकेट और ब्लैक पैंट पहने नज़र आए. वहीँ उनके साथ फ़िल्म के निर्देशक मुदस्सर अजीज, फिल्म प्रोड्यूसर दीपशिखा देशमुख और जैकी भगनानी भी मौजूद रहे. इस मौके पर जैकी ने वाइट टीशर्ट और ग्रे ब्लेजर पहना था.
निर्देशक मुदस्सर अजीज ने कहा
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में निर्देशक मुदस्सर अजीज ने कहा कि आपको मेरी फिल्मों में हिंदी और उर्दू दोनों ही भाषा देखने को मिलेगी. मैं कोशिश करता हूँ कि अपनी फिल्मों में आम बोलचाल की भाषा का इस्तेमाल करूँ. असल में अब समय आ गया है कि हम अपनी फिल्मों में अपनी रोजमर्रा की भाषा का इस्तेमाल करे. इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि मेरा आईडिया कॉमेडी पेश करने का होता, फिर चाहे वह कही से भी आए.
भूमि पेडनकर ने कहा
भूमि पेडनकर ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कहा कि जब मैंने इसकी स्क्रिप्ट पढ़ी तो मैं बहुत खुश हुई. इस फिल्म में दोनों ही महिला किरदार स्ट्रोंग है. साथ ही वह अपने- अपने नजरिये से सही भी है. इस दौरान भूमि ने निर्देशक मुदस्सर अजीज की तारीफ करते हुए कहा कि इनके संवाद के क्या ही कहने है.
रकुल प्रीत सिंह ने कहा
इस दौरान एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने कहा कि जब हम कोई अच्छी स्क्रिप्ट या अच्छा सीन पढ़ते है तो बहुत मजा आता है. तब हम सोचते है कि इसे करने में कितना मजा आएगा. वहीँ बात करूं तो इस फिल्म में मेरा और भूमि का किरदार बहुत मजेदार है. इसके अलावा फिल्म में अर्जुन कपूर ने भी बहुत अच्छा काम किया है. साथ ही मैं कहूँगी कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट इतनी बढ़िया है कि हमने फिल्म करते हुए बहुत मजे किए.
स्टैंडअप कॉमेडियन हर्ष गुजराल
अपने डेब्यू पर स्टैंडअप कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने कहा कि मैं स्टेज पर परफॉर्म करने वाला था तभी मुझे इस फिल्म के लिए कॉल आया. उन्होंने बताया कि मुझे कहा गया कि आपके लिए एक रोल है. मैंने कहा आप रखो फोन, क्योंकि मुझे ऐसे पहले भी कॉल आते रहे है. मुझे लगा कि कोई ऐसे ही मजाक कर रहा है. उसके बाद मैं बार- बार फोन करके पूछता रहता कि मैं ये फिल्म कर रहा हूँ ना! हर्ष गुजराल ने आगे कहा कि मैं फिल्म में पुरानी दिल्ली के लड़के का किरदार निभा रहा हूँ. इस रोल के तैयारी के लिए मैं रोज़ 15 दिन पुरानी दिल्ली जाता था.
इस मौके पर स्टैंडअप कॉमेडियन हर्ष ने फिल्म की शूटिंग से जुड़ा अपना एक अनुभव साझा करते हुए कहा कि जब मैं विदेश में फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ रहा था. तब मेरे दोस्त ने फोन पर मुझसे कहा कि कानपुर की गलियों में निक्कर में घूमने वाला लड़का आज फिल्म कर रहा है. तब मैं बहुत खुश हुआ था. इसके लिए मैं फिल्म के मेकर्स को धन्यवाद कहता हूँ. इस दौरान अर्जुन कपूर ने हर्ष की तारीफ करते हुए कहा कि हर्ष ने अपना नाम खुद बनाया है, वह भी बिना किसी सपोर्ट के और आज ये यहाँ फिल्म के प्रोमोशन का का पार्ट है.
प्रोड्यूसर दीपशिखा देशमुख
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में प्रोड्यूसर दीपशिखा देशमुख ने बताया कि इस फिल्म में आपको एक्शन नहीं क्लेश देखने को मिलेगा, क्योंकि इसमें 2 हीरोइनें है.
जैकी भगनानी ने कहा
'मेरे हसबैंड की बीवी' के को- प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने इस मौके पर कहा कि इस फिल्म के लिए मुदस्सर अजीज से बेहतर निर्देशक और कोई नहीं हो सकता था. इसके अलावा मुझे लगता है कि लोगों को हंसाने से बेहतर और कोई काम नही है और हमने इस फिल्म के ज़रिये लोगों को हंसाने का काम किया है.
मीडिया राउंड
मीडिया राउंड के दौरान मुदस्सर अजीज ने वाशु भगनानी के बारे में कहा कि हम सभी जानते हैं, वाशु इस शैली के गॉडफ़ादर नहीं तो दिग्गज ज़रूर हैं. मुझे नहीं पता कि वे एक्शन फ़िल्में क्यों बना रहे थे, लेकिन यह कंपनी- बीवी नंबर 1, हीरो नंबर 1- जैसी कॉमेडी के लिए जानी जाती है. जब वे इस फ़िल्म पर चर्चा करने आए, तो वे इस जोनर में फिर से जाना चाहते थे, और उनके साथ विचार-विमर्श करने में मुझे ज़्यादा समय नहीं लगा. मैं कॉमेडी लिखने में माहिर हूँ. इस शैली में उनकी रचनात्मक क्षमता वाकई उल्लेखनीय है.
फिल्म में 2 लड़कियां एक लड़के के पीछे पड़ी है, ये विचार आपको कहा से आया और फिल्म में हर्ष का किरदार क्या कर रहा है, इस प्रश्न पर फिल्म के निर्देशक मुदस्सर अजीज ने कहा कि हम सब का कोई न कोई अतीत होता है, जब हमारी ज़िन्दगी में वह अतीत बहुत ही मजबूती के साथ आता है तो उससे हमारी ज़िन्दगी पर क्या असर पड़ता है. बस यही से इस फिल्म का ख्याल आया. इसके अलावा एक और चीज़ है मराठी में एक नाटक आया था 'माझ्या नवऱ्याची बायको' इस पर एक टीवी शो भी बना था, मुझे ये टाइटल बहुत फैशिनेट करता था. इसलिए मुझे लगा कि हिंदी में इसके लिए 'मेरे हसबैंड की बीवी' से अच्छा टाइटल और कोई नहीं हो सकता.
वहीँ कॉमेडी के बारे में बात करते हुए मुदस्सर अजीज ने कहा कि मेरा मानना है कि कॉमेडी को वह पहचान नहीं मिलती जिसकी वह हकदार है. जब फिल्म पुरस्कारों या प्रतिष्ठित फिल्मों को याद करने की बात आती है, तो एक बड़ा अंतर होता है. कॉमेडी को अक्सर पुरस्कार सूची से बाहर रखा जाता है. लेकिन जब आप अपने परिवार के साथ बैठते हैं और अपनी पसंदीदा फिल्मों को याद करते हैं, तो हमेशा कॉमेडी ही सबसे अलग होती है. मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि अगर मेरी लेख से एक छोटी- सी मुस्कान भी आती है, तो मैं इसे करता रहूंगा. इस मौके पर मुदस्सर ने यह भी कहा कि यादगार फ़िल्में वह होती है जो लोगों को हँसा देती है.
मीडिया राउंड में जैकी भगनानी ने कहा कि अगर मुझे अब तक किसी फिल्म मी सबसे ज्यादा मजा आया है तो वह यही फिल्म है. इस फिल्म को करते हुए मुझे हर्ष और मुदस्सर के रूप में बहुत अच्छे दोस्त मिले हैं. मैं उम्मीद करता हूँ कि ये दोस्ती ऐसे ही कायम रहे. मीडिया राउंड के दौरान भूमि को 'बीवी नम्बर 1' का टाइटल देने पर भूमि ने कहा कि मैं इस टाइटल से बहुत खुश हूँ. इससे पहले भी मुदस्सर ने मुझे पति पत्नी और वो में पत्नी ही बनाया है. हम 'बीवी नम्बर 1' जैसी फ़िल्में देखकर ही बड़े हुए है. साथ ही इस फिल्म के ज़रिये कॉमेडी करने का भी मौका मिला है, जो की एक्ट्रेसस को कम ही मिलता है.
मैरिज प्लान पर अर्जुन ने कहा
इसके अलावा फिल्म के एक्टर अर्जुन कपूर ने मीडिया राउंड के दौरान पूछा गया कि वह शादी कब रहे हैं? इस पर अर्जुन ने कहा जब शादी होगी आप सबको बता दूंगा. आज मेरी फिल्म का दिन है तो इसके बारे में बात करते है. हां, जब मेरी बीवी की बात आएगी तो तब उसके बारे में जरूर बात करेंगे.
इस दौरान फिल्म की प्रोड्यूसर दीपशिखा देशमुख ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग रकुल और जैकी की शादी से पहले हो गई थी.
आपको बता दें कि 'मेरे हसबैंड की बीवी' 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
by PRIYANKA YADAV