/mayapuri/media/media_files/2025/02/03/mDO9tKF6wag45K5g2WZq.jpg)
ममता कुलकर्णी को हाल ही में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर नियुक्त किया गया था. जिसके कुछ ही दिन बाद उन्हें महामंडलेश्वर पद से हटा दिया गया. इस बीच अब आप की अदालत में रजत शर्मा के साथ ममता कुलकर्णी ने उन दावों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की कि उन्होंने महामंडलेश्वर बनने के लिए 10 करोड़ का भुगतान किया था.
ममता कुलकर्णी ने फाइनेंशियल स्थिति के बारे में की बात
दरअसल आप की अदालत में ममता कुलकर्णी ने अपनी खराब फाइनेंशियल स्थिति के बारे में बात की. उन्होंने कहा, “मेरे पास 10 करोड़ क्या 1 करोड़ भी नहीं हैं. मेरे बैंक खाते सीज कर दिए हैं सरकार ने. आपको मालूम नहीं है मैं किस तरह से रह रही हूं. मुझे किसी से 2 लाख रुपए उधार लेने पड़े वो भी जो गुरु को दक्षिणा देनी होती है. जब मुझे महामंडलेश्वर बनाया गया तो मैंने अपने गुरु को दक्षिणा के रूप में भेंट की थी."
ममता कुलकर्णी ने कही ये बात
वहीं ममता कुलकर्णी ने आगे शेयर किया कि, "मेरे तीन अपार्टमेंट जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हैं, उनमें दीमक लग गए हैं, क्योंकि वे बने हुए हैं पिछले 23 सालों से बंद है. मैं जिस वित्तीय संकट से गुजर रही हूँ, उसका वर्णन मैं नहीं कर सकती”.
महामंडलेश्वर पद से हटाई गई ममता कुलकर्णी
आपको बता दें कि किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर के रूप में ममता कुलकर्णी की नियुक्ति ने समुदाय के भीतर विवाद और आंतरिक कलह को जन्म दिया. 31 जनवरी को किन्नर अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास ने एक प्रेस बयान जारी कर उन्हें निष्कासित किए जाने की घोषणा की. उन्होंने कहा, "किसी भी धार्मिक या अखाड़े की परंपरा का पालन किए बिना और उन्हें पहले संन्यासी बनाए बिना, उन्हें सीधे महामंडलेश्वर की उपाधि और पट्टा प्रदान किया गया. इसलिए, देश, सनातन धर्म और समाज के हित में, मैं अनिच्छा से उन्हें पद से मुक्त करने के लिए बाध्य हूं".
ममता कुलकर्णी पर था ये आरोप
बता दें ममता कुलकर्णी का नाम विवादों में रहा है. 2016 में ठाणे पुलिस ने कथित तौर पर 2000 करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट में ममता कुलकर्णी का नाम लिया था. उन पर तस्करी का आरोप था. बताया गया कि ममता कुलकर्णी अपने साथी विक्की गोस्वामी और अन्य सहयोगियों के साथ जनवरी 2016 में केन्या में एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग गिरोह की बैठक में शामिल हुई थीं. ममता कुलकर्णी ने 2013 में विक्की गोस्वामी नाम के एक मुस्लिम व्यक्ति से शादी की थी. वह शराब का कारोबार करता था. वह दुबई चला गया. उसे सऊदी में जेल हुई. फिर उसने इस्लाम धर्म अपना लिया. वहीं ममता कुलकर्णी 'राम लखन', 'वक्त हमारा है', 'क्रांतिवीर', 'करण अर्जुन', 'सबसे बड़ा खिलाड़ी', 'आंदोलन' और 'बाजी' जैसी कई सफल फिल्मों में नजर आईं. उनकी आखिरी बॉलीवुड फिल्म 2002 में रिलीज हुई थी.
Read More
महिला फैन को किस करने के विवाद पर Udit Narayan ने तोड़ी चुप्पी
करण जौहर की फिल्म Nadaaniyan में नजर आएंगे इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर
Udit Narayan ने लाइव शो के दौरान फीमेल फैन को किया लिप किस, ट्रोल हुए एक्टर
द आर्चीज के बाद लवयापा को लेकर डिप्रेशन में हैं Khushi Kapoor, जानें वजह!