/mayapuri/media/media_files/2025/01/18/oxeNQJlJzaIlBoJW55m5.jpg)
पार्श्वगायक मोहम्मद रफी की जन्म शताब्दी के अवसर पर गैलेक्सी प्रोडक्शन हाउस नई दिल्ली के आई टी ओ स्थित राजेंद्र भवन में सुर सम्राट मोहम्मद रफी अवॉर्ड का आयोजन किया गया. इस अवसर पर गैलेक्सी प्रोडक्शन हाउस के फाउंडर शफीक उर रहमान ने बताया कि इस रंगारंग शाम में मुख्य अतिथि के तौर पर संजीव भारद्वाज (इन्वेस्टर की), हर्ष आनंद (बॉलीवुड डायरेक्टर), डॉ.मुस्ताक अंसारी (फेस ग्रुप), राजेश डोगरा (नॉर्थ दिल्ली एसीपी) क्रिएटिव फिल्म डायरेक्टर व सीनियर जर्नलिस्ट डॉ सुनील पाराशर, एवं बॉलीवुड एंड दूरदर्शन आर्टिस्ट कीमती आनंद, बनवारी लाल झोल, सुरेन्द्र बावरा, सचिन कथूरिया, सुमंत अग्रवाल, प्रीत भट्टी के अलावा सेलिब्रिटी सिंगर जुनैद खान इत्यादि भी उपस्थित हुए. इस रंगारंग शाम का मंच संचालन रिहान नजमी ने किया. इस अवसर सुनील पाराशर ने कहा सुर सम्राट मोहम्मद रफ़ी को सारी दुनिया बेहतरीन गायक के रूप में जानती है किन्तु वो एक अच्छे गायक होने के साथ अच्छे इंसान भी थे और शफीक उर रहमान ने सुर सम्राट मोहम्मद रफी अवॉर्ड करके उनको एक सच्ची श्रदांजलि दी है गैलेक्सी प्रोडक्शन ने दिल्ली में बहुत से गायको को मंच दिया है और वह आगे भी इस तरह के आयोजन करते रहेंगे और नए गायको का अवसर देते रहेंगे ऐसी में आशा करता हूँ. इस अवसर पर दिल्ली के कई जानेमाने गायको में सिंगर अजहर फिरदौसी, बहार आलम, साजिद अंसारी, यूनुस नसीब, अकरम खान, योगेश मलिक, सुभाष चंदेल, हेमंत जिदानी, अशोक लहरी, अशोक लुहेरा, आनंद गौतम, और इनका साथ दिया तबस्सुम अंसारी, मिष्टी शर्मा, नीता चंदेल आदि गायकों ने अपने अपने सुरीले नगमों से हॉल में बैठे दर्शकों का मन मोह लिया. कार्यक्रम के अंत में गैलेक्सी प्रोडक्शन हाउस के फाउंडर शफीक उर रहमान ने बताया हमने इस मर्तबा सोशल वर्कर अभिलाषा शर्मा और मोहम्मद अहमद सेफी जो पुरानी दिल्ली के गाँधी के नाम से मशहूर है और दिल्ली पुलिस के राजेश डोगरा, रवि राठी, और बिजनेसमैन तिलक खेरा, राजेश किंद्रा (पॉपकॉर्न म्यूजिक), विनोद कुमार (होज़री टाइम्स) और बिज़नेस वीमेन शालू राठी (ड्रीम स्टार इवेंट्स), श्वेता चुघ (अमाइरा कलेक्शन), शीन नवाबी (किंग्सवे मोटर विज़न), और गेस्ट ऑफ़ ऑनर प्रभात कुमार मिश्रा, सीमा डोगरा, धर्मेंदर तोमर, और आए हुए मुख्य अतिथियों और सेलिब्रिटी और गायकों को सुर सम्राट मोहम्मद रफ़ी अवार्ड फ़िल्म क्रिएटिव डायरेक्टर और मीडिया पर्सनाल्टी सुनील पाराशर और शफ़ीक़ रहमान ने सबको मो.रफ़ी अवार्ड देकर सम्मानित किया. इस आयोजन के तीन दिन बाद शफ़ीक़ उर रहमान ने एक प्रोग्राम की सफलता पर पार्टी का आयोजन किया जिसमें आये हुए सभी मेहमानों को मोहम्मद रफी का स्मृति चिन्ह भी दिया गया.
Read More
Aman Jaiswal की सड़क हादसे में मौत, ऑडिशन देने जा रहे थे एक्टर
CM देवेंद्र फडणवीस ने की कंगना रनौत की फिल्म Emergency की तारीफ
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बाद स्टाफ एलीयामा का बयान आया सामने