/mayapuri/media/media_files/2026/01/20/farah-khan-the-50-2026-01-20-11-16-00.jpg)
कलर्स टीवी (Colors TV) और जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) का अपकमिंग रियलिटी शो ‘द 50’ (The 50) इन दिनों एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में जबरदस्त चर्चा में बना हुआ है. शो की अनाउंसमेंट के बाद से ही दर्शकों की एक्साइटमेंट लगातार बढ़ती जा रही है. खास बात यह है कि इस अनोखे रियलिटी शो को मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान (Farah Khan) होस्ट करने जा रही हैं. फराह इससे पहले कई बार ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) को होस्ट कर चुकी हैं, लेकिन इस बार वह अपने ही कॉन्सेप्ट वाले शो में 50 सितारों के साथ गेम खेलती नजर आएंगी.
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202601/the-50-032843322-16x9_0-600207.png?VersionId=5ovO81i0dU8gFhcXIb4naUlHJLahi4B5&size=690:388)
हाल ही में शो के आलीशान घर की तस्वीरें भी सामने आई थीं, जिसने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी. जैसे-जैसे शो के प्रीमियर की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे कंटेस्टेंट्स के नामों से भी पर्दा उठता जा रहा है.
भोजपुरी कपल की हुई एंट्री
हाल ही में मोनालिसा (Monalisa) और विक्रांत सिंह राजपूत (Vikrant Singh Rajpoot) ने पैपराजी से बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें इस शो में शामिल होने का न्योता उनकी शादी की सालगिरह के खास मौके पर मिला था, जो उनके लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था. इस खास ऑफर को पाकर दोनों बेहद खुश और भावुक नजर आए. बातचीत के दौरान कपल ने कहा कि वे ‘द 50’ को लेकर काफी उत्साहित हैं और दर्शकों को उनका एक नया और अलग अंदाज देखने को मिलेगा.
इसके साथ ही मोनालिसा और विक्रांत ने अपने फैंस से भी खास अपील की. उन्होंने उम्मीद जताई कि उनके चाहने वाले इस नए रियलिटी शो में उन्हें पहले की तरह प्यार और सपोर्ट देंगे. कपल ने कहा कि फैंस का समर्थन ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है और वे चाहते हैं कि दर्शक ‘द 50’ को भरपूर प्यार दें, ताकि यह शो और भी बड़ा और यादगार बन सके. (The 50 reality show Colors TV)
इंस्टाग्राम पर शेयर किया था वीडियो
बता दें कि कुछ दिनों पहले इस पावर कपल ने खुद इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर कर खुशखबरी दी थी. वीडियो में सालगिरह मना रहे दंपति के पास डोरबेल बजती है और कलर्स टीवी का 'लायन' गिफ्ट लेकर आता है - 'द 50' का गोल्डन टिकट! मोनालिसा हंसते हुए कहती हैं, "ये तो लायन का परफेक्ट गिफ्ट है!"
/mayapuri/media/post_attachments/freepressjournal/2026-01-17/euamznid/Untitled-design381-878301.jpg)
टीआरपी में मचाएंगे तहलका
यह कहना गलत नहीं होगा कि मोनालिसा और विक्रांत की एंट्री से ‘द 50’ को अच्छी-खासी टीआरपी मिलने वाली है. दोनों इससे पहले ‘बिग बॉस’ में भी नजर आ चुके हैं, जहां उनकी केमिस्ट्री और पर्सनैलिटी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. भले ही दोनों को ज्यादा बार एक साथ स्क्रीन पर न देखा गया हो, लेकिन जब भी वे साथ आए, लाइमलाइट जरूर बटोरी. (Farah Khan hosting The 50 show)
पहले से कंफर्म हैं ये सितारे
मालूम हो कि इससे पहले ही दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal), करण पटेल (Karan Patel) और फैसल शेख (Faisal Shaikh) उर्फ मिस्टर फैजू के नाम पर मुहर लग चुकी है. ये तीनों सेलेब्स शो के कंफर्म कंटेस्टेंट्स में शामिल हैं. अब मोनालिसा और विक्रांत सिंह राजपूत का नाम जुड़ने के बाद कंटेस्टेंट लिस्ट और भी मजबूत हो गई है. (The 50 show contestants and gameplay)
![]()
ये सेलेब्स हो सकते हैं शामिल
एक रिपोर्ट के मुताबिक, अरबाज पटेल (Arbaaz Patel), आशीष भाटिया (Ashish Bhatia), युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal), शूरा खान (Shoora Khan), निक्की तंबोली (Nikki Tamboli), उर्फी जावेद (Urfi Javed), सीमा खान (Seema Khan), श्रेया कालरा (Shreya Kalra), अनुष्का सेन (Anushka Sen), रिदा थाराना (Rida Tharana), करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) जैसे सेलेब्स भी शो में नजर आ सकते हैं. हालांकि, अभी इन सभी नामों को लेकर सस्पेंस बना हुआ है.
![]()
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2026/01/yuzvendra-chahal-dhanashree-verma-1-2026-01-71fe1ec85c762d59921cb5ed89c05175-16x9-174702.jpg?impolicy=website&width=400&height=225)
Also Read: Pulkit Samrat और Varun ने अपनी कॉमेडी फिल्म ‘Rahu Ketu’ के बारे में बात की....
कब होगा शुरू
फराह खान की होस्टिंग में होने वाला अनोखा शो ‘द 50’ 1 फरवरी 2026 से प्रसारित होगा, जहां 50 सेलेब्स रणनीति, साहस और ड्रामा के साथ एक-दूसरे से भिड़ेंगे. (The 50 reality show audience excitement)
Also Read:One Two Cha Cha की Screening में लाल परी बनकर आई Nyra Banerjee,Kashish लगी ग्लैमरस
colors tv upcoming reality shows | Indian Reality Shows | TV Reality Show 2026 | The 50 Show Announcement not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/19/870541226526063880-2026-01-19-15-29-41.jpg)