Advertisment

Pulkit Samrat  और Varun ने अपनी कॉमेडी फिल्म ‘Rahu Ketu’ के बारे में बात की....

कॉमेडी, फैंटेसी और फैमिली एंटरटेनमेंट का ताज़ा संगम लेकर आई फिल्म ‘राहु केतु’ 16 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है और दर्शकों से इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

New Update
Pulkit Samrat  और Varun ने  अपनी कॉमेडी फिल्म ‘Rahu Ketu’ के बारे में बात की
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कॉमेडी, फैंटेसी और फैमिली एंटरटेनमेंट का मज़ेदार संगम लेकर आई फिल्म ‘राहु केतु’ (Rahu Ketu) 16 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. दर्शकों के बीच फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, खासकर पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) की हिट जोड़ी एक बार फिर अपनी शानदार टाइमिंग और केमिस्ट्री से लोगों को गुदगुदाने में सफल रही है. हाल ही में वरुण और पुलकित ने एक खास इंटरव्यू में ‘राहु केतु’ से जुड़े कई दिलचस्प किस्से और अपने अनुभव साझा किए. आइये जानते हैं उन्होंने क्या कहा....  (Rahu Ketu movie audience response)

Advertisment

Pulkit Samrat and Varun Sharma

20 साल का लंबा सफर तय करने के बाद भी आपकी एनर्जी और पॉजिटिविटी लोगों को हैरान करती है, इसका सीक्रेट क्या है?

पुलकित-  मैं हैरान हूँ यह सुनकर कि मुझे इंडस्ट्री में 20 साल हो गए. यहाँ तक आने के लिए मेहनत और पैशन बहुत जरूरी होता है. आजकल इतने टैलेंटेड न्यूकमर्स आ रहे हैं कि वो खुद को हर रोज तैयार करते हैं. वह रोज नया सीखते हैं. इसलिए हर दिन खुद को बेहतर बनाना जरूरी है. खुद को री इन्वेंट करना बहुत जरूरी है, वरना भीड़ में खो जाते हैं. पैशन बहुत जरूरी होता है क्योंकि कभी-कभी हम मोटिवेटेड फील नहीं करते तो हमारा पैशन ही सेट तक ले जाता है. मेरे करियर में एक समय ऐसा था कि मेरे पास काम कम था तो मैंने सीखा कि पैशन कितना जरूरी है जो आपको मोटिवेट रखता है. कोई भी काम बड़ा या छोटा नहीं होता तो काम करते रहना चाहिए.  (Rahu Ketu film release January 16)

हंसी को सबसे आसान और सस्ती थेरेपी कहा जाता है—आप इस बात से आप कितना  सहमत हैं और आपके लिए इसका क्या मतलब है?
वरुण-  यह बिल्कुल सही बात है. आज की जिंदगी में इतना स्ट्रेस है कि इंसान कहीं न कहीं हंसने का बहाना ढूंढता है. बचपन से हमें सिखाया गया कि खुशियां बांटो, लोगों को हंसाओ. वक्त के साथ यह सब काम हो गया है. अगर कोई चीज हमारे दिन को हल्का और खुश कर सकती है तो वो हंसी है. यही वजह है कि राहु केतु जैसी फिल्में जरूरी हो जाती हैं. (Pulkit Samrat Varun Sharma comedy chemistry)

Also Read:  A.R. Rahman, Sonu Nigam, Hariharan और Shaan ने Ustad Ghulam Mustafa Khan को गाने से दी श्रद्धांजलि

दर्शकों को ‘फुकरे’ के बाद आपकी जोड़ी से काफी उम्मीदें रहती हैं, क्या यह उम्मीदें कभी प्रेशर में बदल जाती हैं?
वरुण-  ऐसा नहीं है प्रेशर जरूर होता है, लेकिन यह एक खुशहाल प्रेशर है. लोग हम पर भरोसा करते हैं कि अगर वरुण और पुलकित साथ आ रहे हैं तो मज़ा आएगा. हमारी कोशिश यही रहती है कि अगर लोग हम पर भरोसा करते है तो उस भरोसे पर हम खरे उतरे और उम्मीदों से आगे जाएं. फिल्म में आपको मजा आएगा और आपका हल्के हो जाओगे इस फिल्म को देखकर और बहुत मजा भी आएगा. मैं इस बात से आश्वस्त हूं कि हमने खुद भी यह फिल्म देखी है. लोगों को जैसे फुकरे में मजा आया था तो राहु केतु एक अलग तरीके से एक अलग दुनिया में, अलग किरदारों में आपको उतना ही मजा आएगा.  (Rahu Ketu family entertainment movie review)

Rahu Ketu (2026 film) - Wikipedia

Also Read: Honey Irani Birthday: Farhan-Zoya Akhtar की मां ही नहीं, खुद एक मिसाल हैं हनी ईरानी

कॉमेडी फिल्मों में जोड़ियां दर्शकों को क्यों ज्यादा पसंद आती हैं, और आपकी जोड़ी को मिली आइकॉनिक पहचान को आप किस नजर से देखते हैं?
पुलकित-  क्योंकि ‘चार्ली चैपलिन’ (Charlie Chaplin) जैसा कोई और पैदा नहीं हुआ आज तक इसलिए और कोई अकेले कॉमेडी नहीं कर पाता. कॉमेडी ‘गिव एंड टेक’ से और मज़ेदार बनती है. अकेले कॉमेडी करना बहुत मुश्किल है. लेकिन चार्ली चैपलिन जैसे लोग इसके उलट हैं. जोड़ियों में केमिस्ट्री होती है जो दर्शकों को ज्यादा एंटरटेन करती है.

कॉमेडी जैसे मुश्किल जॉनर में आपकी नैचुरल परफॉर्मेंस को लोग गॉड गिफ्ट कहते हैं—आप इस बात को कैसे देखते हैं?
वरुण-  सच कहूं तो मुझे खुद नहीं पता मैं कैसे करता हूं. सेट पर जाकर सब अपने आप हो जाता है. मैं अपने डायरेक्टर के विज़न के सामने सरेंडर कर देता हूं. मेरा मकसद सिर्फ इतना होता है कि जो उन्होंने सोचा है, मैं उसे ईमानदारी से पर्दे पर उतार सकूं. मेरा मानना है आप जो भी काम करो आपको उसमें मजा आना चाहिए. मेरा मकसद होता है कि जायरेक्टर जैसा काम मुझसे चाहते हैं मैं वैसा काम देने में सफर रहूं.  (Varun Sharma interview Rahu Ketu experience)

Also Read: Shubhangi Atre कहती हैं, 'भाबीजी' घर पर से निकल कर बिग-स्क्रीन पर रवि किशन और मुकेश तिवारी के साथ धूम मचाएगी

FAQ

Q1. फिल्म राहु केतु किस बारे में है?

राहु केतु एक हिंदी कॉमेडी-फैंटेसी फिल्म है जो ह्यूमर, फैंटेसी एलिमेंट्स और फैमिली एंटरटेनमेंट का मिश्रण है। कहानी ज्योतिषीय थीम पर आधारित मज़ेदार स्थितियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे हल्के-फुल्के और मनोरंजक तरीके से पेश किया गया है।

Q2. राहु केतु सिनेमाघरों में कब रिलीज़ हुई?

फिल्म राहु केतु 16 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी।

Q3. राहु केतु में मुख्य कलाकार कौन हैं?

फिल्म में पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं, जो उनकी लोकप्रिय कॉमेडी जोड़ी का एक और कोलैबोरेशन है।

Q4. राहु केतु को दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिला है?

दर्शकों का रिस्पॉन्स काफी हद तक पॉजिटिव रहा है, खासकर कॉमेडी, फैमिली-फ्रेंडली कंटेंट और पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा के बीच ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री की तारीफ की गई है।

Q5. पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की जोड़ी इतनी पॉपुलर क्यों है?

पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग, नेचुरल केमिस्ट्री और रिलेटिव ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं, जिसने कई फिल्मों में दर्शकों के साथ मज़बूत जुड़ाव बनाया है।

Rahu Ketu Movie Review | Bollywood Comedy Film | Family Entertainment Film | Rahu Ketu Trailer Launch not present in content

Advertisment
Latest Stories