/mayapuri/media/media_files/2025/11/05/saquib-rizvi-memorial-cancer-awareness-marathon-2025-2025-11-05-12-41-06.jpg)
मुम्बई. रिज़वी ग्रुप के हेल्प योरसेल्फ फाउंडेशन द्वारा रविवार 2 नवंबर 2025 को बीकेसी मुंबई में 'साकिब रिज़वी मेमोरियल कैंसर अवेयरनेस मैराथन 2025 के 7वें एडीशन का भव्य और सफल आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम मे सांसद वर्षा गायकवाड मुख्य अतिथि थीं जबकि अमीषा पटेल, डांसर कोरियोग्राफर टेरेंस लुइस, आशिकी हीरोइन अनु अग्रवाल, फैजु, टीना घई, ऐक्टर अली खान, नासिर खान, कॉमेडियन सुनील पाल और परोपकारी हुसैन मंसूरी जैसी कई हस्तियां मौजूद रहीं. (Saquib Rizvi Memorial Cancer Awareness Marathon 2025)
/mayapuri/media/post_attachments/uploads/marathon25-371986.jpg)
हमारे मोटू पतलू भी बच्चो के साथ उनके हौसला देते हुए नजर आए.
डॉ अख्तर हसन रिज़वी और रुबीना अख्तर हसन रिज़वी की इस पहल की सभी अतिथियों ने सराहना की. साकिब रिज़वी मेमोरियल कैंसर अवेयरनेस मैराथन 2025 में कैंसर जागरूकता, पर्यावरण कल्याण और महिला सुरक्षा के मुद्दों पर ज़ोर देने के लिए हज़ारों प्रतिभागी, समर्थक और मशहूर हस्तियां एक साथ आईं। (Rizvi Group Help Yourself Foundation Marathon)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/05/1000703990-2025-11-05-12-28-01.jpg)
कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इस मैराथन में दिव्यांगजन भी दौड़े और हिजाब पहनी महिलाएं भी दौड़ी. कैंसर मुक्त भारत बनाने की दिशा मे हर कदम मिलकर उठा. डॉ अख्तर हसन रिज़वी और रुबीना अख्तर हसन रिज़वी ने सभी अतिथियों को स्टेज पर सम्मानित किया. अमीषा पटेल ने कहो ना प्यार है गाने पर खूब डांस किया और सभी का मनोरंजन किया वहीँ डांसर कोरियोग्राफर टेरेंस लुइस ने भी अपने ऊर्जा से भरपूर डांस से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. अमीषा पटेल, टेरेंस लुइस और अनु अग्रवाल ने इस आयोजन का चेहरा बनकर आशा और जागरूकता का संदेश फैलाया. (Varsha Gaikwad chief guest marathon 2025)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/05/1000704076-2025-11-05-12-28-29.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/05/1000704088-2025-11-05-12-29-02.jpg)
Read Also‘Haq’ ऐसी कहानी है जो हर औरत के दिल को छू जाएगी - Yami Gautam
हेल्प योरसेल्फ फ़ाउंडेशन की संस्थापक एडवोकेट रुबीना अख्तर हसन रिज़वी ने कहा, "7 नंबर मेरे लिए बहुत लक्की रहा है. अगले माह हमारी बेटी की शादी है, बारिश भी हो रही थी, ऐसे मे इस मैराथन की तैयारी करना और इसका आयोजन करना बतौर पैरेंट और फाउंडर हमारे के लिए बहुत चैलेंज से भरा काम था. लेकिन इसका उद्देश्य बहुत महत्वपूर्ण और जरूरी है इसलिए हिम्मत की और हम कामयाब रहे. जिस प्रकार कैंसर बढ़ रहा है इसको लेकर, जांच को लेकर जागरूकता फैलाना बहुत ही आवश्यक है. हमें खुशी है कि इस आयोजन को पहले के एडीशन से ज्यादा भारी प्रतिक्रिया और भागीदारी मिली. इसका उद्देश्य कैंसर को हराने वाले लोगों का सम्मान करना है, साथ ही कैंसर जागरूकता बढ़ाना भी है। हर साल हमारा मिशन मैराथन के माध्यम से कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. हमारा लक्ष्य लोगों को एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, जीवन में इस बाधा को पार करने और पीड़ित होने पर क्या करना है, इसके लिए प्रोत्साहित करना रहा है। हम उन लोगों को अपना सपोर्ट देने के लिए पूरे दिल से प्रतिबद्ध हैं जो इस भयानक बीमारी से बहादुरी से लड़ रहे हैं।" (Terence Lewis and Anu Aggarwal at marathon event)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/05/1000703610-2025-11-05-12-29-57.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/05/1000703617-2025-11-05-12-33-52.jpg)
अमीषा पटेल, टेरेंस लुइस और अनु अग्रवाल ने यहां मौजूद सभी से अपील की है कि कैंसर की जांच अवश्य करवाएं. इससे डरें नहीं इसका इलाज संभव है.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/03/motu-patlu-to-become-children-tax-teachers-a-new-initiative-by-cbse-and-income-tax-department-1-2025-11-03-17-49-55.jpg)
Read Also Vedant Birla और Tejal Kulkarni के ग्रैंड रिसेप्शन में Bollywood Celebs का दिखा फैशन जलवा!
FAQ
प्रश्न 1. साकिब रिज़वी मेमोरियल कैंसर अवेयरनेस मैराथन क्या है?
उत्तर: यह रिज़वी ग्रुप के हेल्प योरसेल्फ फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक वार्षिक मैराथन है, जिसका उद्देश्य कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है।
प्रश्न 2. 2025 का आयोजन कब और कहाँ हुआ?
उत्तर: इस मैराथन का 7वां संस्करण रविवार, 2 नवंबर 2025 को बीकेसी, मुंबई में आयोजित किया गया।
प्रश्न 3. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कौन थीं?
उत्तर: इस वर्ष की मुख्य अतिथि सांसद वर्षा गायकवाड थीं।
प्रश्न 4. इस आयोजन में कौन-कौन सी हस्तियाँ शामिल हुईं?
उत्तर: अमीषा पटेल, टेरेंस लुइस, आशिकी फेम अनु अग्रवाल, फैजु, टीना घई, अली खान, नासिर खान, कॉमेडियन सुनील पाल और परोपकारी हुसैन मंसूरी जैसे कई प्रसिद्ध चेहरे कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
प्रश्न 5. इस मैराथन का मुख्य उद्देश्य क्या है?
उत्तर: इसका मुख्य उद्देश्य कैंसर की रोकथाम, शुरुआती जांच की महत्ता और फिटनेस के प्रति लोगों को जागरूक करना है।
Saquib Rizvi Memorial Marathon 2025 | Ameesha Patel | Actress Ameesha Patel | Ameesha Patel allegations | ameesha patel anil sharma | ameesha patel gadar | India's Best Dancer Season 4 | On Location | Terence Lewis | Geeeta Geeta Kapur | Starts 13 July not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)