/mayapuri/media/media_files/2025/01/14/Gyp45qyvPSQRV5QkTvH2.jpg)
अमीषा पटेल और ऋतिक रोशन ने 25 साल पहले फिल्म 'कहो ना...प्यार है' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वहीं 14 जनवरी 2025 को फिल्म कहो ना…प्यार है को फिर से रिलीज की गई. इस बीच अमीषा पटेल ने शेयर किया कि कैसे उनकी फिल्म रिलीज होने के बाद एक्ट्रेस की लाइफ बदल गई.
अमीषा पटेल ने शेयर की ये बात
आपको बता दें अमीषा पटेल ने बताया कि उनकी पहली फिल्म रिलीज होने के बाद उनकी जिंदगी कैसे बदल गई. एक्ट्रेस ने कहा, "यह अच्छा लगता है कि लोग इस फिल्म को 70mm पर फिर से देखना चाहते हैं...उन्हें लगता है कि यह फिल्म इतनी महत्वपूर्ण है कि इसे फिर से रिलीज किया जाना चाहिए. यही इस फिल्म की खूबसूरती है. यह समय से परे है. यह सदाबहार है. हम इस तरह की प्रतिष्ठित फिल्म का हिस्सा बनने के लिए भाग्यशाली हैं".
अमीषा पटेल ने व्यक्त किया आभार
यही नहीं एक्ट्रेस ने शेयर किया कि, "मैं आभारी महसूस करती हूं. यह मेरा अब तक का सबसे कच्चा अभिनय था. मुझे लगता है कि प्रामाणिकता ही वह चीज़ है जो स्क्रीन पर भी झलकती है, और लोगों को यह पसंद आई. ऋतिक के साथ मेरी केमिस्ट्री शानदार थी."
अमीषा को मिले खून से लिखे पत्र
इसके साथ- साथ फिल्म 'कहो ना...प्यार है' की रिलीज के बाद के उत्साहपूर्ण दौर के बारे में बात करते हुए अमीषा पटेल ने याद किया कि कैसे वह और ऋतिक रातोंरात सनसनी बन गए और भारत में लाखों लोगों के दिलों की धड़कन बन गए. एक्ट्रेस ने शेयर किया कि, "बहुत सारे लोग, फैंस थे जो हमारी तस्वीरें मंदिरों और चर्चों में ले जा रहे थे और तस्वीरों से शादी कर रहे थे. मुझे फैंस के पत्र मिलते थे जिनमें मेरी तस्वीरें माला पहने, सिंदूर लगाए और उन पर 'तुम मेरी हो' लिखा होता था. मुझे नफरत भरे पत्र भी मिलते थे जिनमें कुछ कहते थे 'तुम बॉबी (देओल) और सनी (देओल) के साथ कैसे काम कर सकती हो...तुम मेरी हो, सोनिया'. खून से लिखे पत्र मिलते थे. यह जितना डरावना था उतना ही चापलूसी करने वाला भी था."
साल 2000 में रिलीज हुई थी 'कहो ना प्यार है'
कहो ना प्यार है 2000 में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म है. इस फिल्म के निर्देशक और लेखक राकेश रोशन हैं. इस फिल्म के द्वारा ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल ने फिल्मों में अपने अभिनय के सफर को शुरू किया था. इसमें ऋतिक रोशन रोहित और राज की दोहरी भूमिका निभाएं हैं. फिल्म में ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल के अलावा अनुपम खेर, फरीदा जलाल, सतीश शाह, मोहनीश बहल, दलीप ताहिल, आशीष विद्यार्थी और व्रजेश हिरजी सहित कई स्टार कलाकार शामिल थे. यह फिल्म 2000 की सबसे सफल फिल्म थी. इसे बहुत अधिक पुरस्कार भी मिले. इस फिल्म के लिए राकेश रोशन को पहली बार निर्माता और निर्देशक के रूप में फिल्मफेयर पुरस्कार मिला.
Read More
शाहरुख खान संग 'इंस्पेक्टर गालिब' को फिर से शुरू करेंगे मधुर भंडारकर?
Hina Khan ने कैंसर के इलाज के बीच गृह लक्ष्मी के प्रमोशन पर दिया बयान
Hrithik Roshan ने शेयर किए 'Kaho Na Pyaar Hai' के अनसीन नोट्स